For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मालूम चल गया है अरेबियन महिलाओं का ब्‍यूटी सीक्रेट, इन टिप्‍स से आप भी पा सकती है बेशुमार खूबसूरती

|

कई अध्ययनों और शोधों से पता चला है कि अरब की महिलाओं की स्किन अन्य देशों की महिलाओं की तुलना में ज्यादा जवां और हेल्दी होती है। उनके बाल भी बहुत सुंदर होते है। अरेबियन महिलाएं अपनी बड़ी आंखों और तीखे नैन नक्‍श के ल‍िए जानी जाती है। इनकी स्किन बहुत ही ग्‍लोइंग और हेल्‍दी होती है। अरब की महिलाएं ज्‍यादात्तर बुर्के में या ढंके हुए ल‍िबास में रहना पसंद करती है। लेकिन नाकाब में होने के बावजूद भी उसमें से झांकती हुए उनकी आंखें ही इनकी खूबसूरती बयां कर देती है।

लेकिन क्या आप जानती हैं कि वह सिर्फ नेचुरल ही नहीं बल्कि अरेबियन महिलाएं अपनी खूबसूरती को बरकरार रखने के ल‍िए स्‍पेशल स्किन केयर को फॉलो करती है। इसके अलावा वो अनहेल्दी चीजें को खाने से भी बचती हैं। आइए जानें उसकी ऐसी अद्भुत स्किन का क्या राज हैं।

सूर्य की यूवी किरणों से बचती है

सूर्य की यूवी किरणों से बचती है

अरेबियन महिलाएं जहां तो हो सके बुर्के में रहना पसंद करती है। जो उन्‍हें सूर्य की हान‍िकारक किरणों के अलावा प्रदूषण और धूल से बचाना में मदद करता है। अरब की महिलाएं तेज धूप में बाहर न‍िकलने से पहले अपने पूरे शरीर को जरुर ढ़कती है। इस तरह वो धूप और टैन‍िंग से खुद का बचाव करती है। इसके अलावा बाहर जाने से पहले सूर्य की किरणों से खुद का बचाव करने के ल‍िए सनस्क्रीन का इस्तेमाल जरुर करती है।

हम्‍माम या सॉना बाथ

हम्‍माम या सॉना बाथ

अरब में हम्‍माम या पारंपरिक सॉना बथ का कल्‍चर रहा है। अरेबियन महिलाएं पुराने जमाने से अपनी खूबसूरती को मैंटेन करने के ल‍िए ये हम्‍माम और सॉना बाथ लेना पसंद करती है। सॉफ्ट और ग्‍लोइंग स्किन के ल‍िए अरेबियन महिलाएं विशेष ऑयल से रेगुलर मसाज और बॉडी को स्टीम देने के साथ गर्म पानी में शरीर को घंटो डूबाकर रखती है ताकि इससे स्किन से टॉक्सिन बाहर निकालकर स्किन नर‍िश हो जाएं।

Most Read : नूरजहां को गुलाब तो प्रिंसेस डायना को एवोकाडो था पसंद, ऐसे थे प्राचीन महारानियों के ब्‍यूटी सीक्रेटMost Read : नूरजहां को गुलाब तो प्रिंसेस डायना को एवोकाडो था पसंद, ऐसे थे प्राचीन महारानियों के ब्‍यूटी सीक्रेट

घर के बने ब्‍यूटी प्रॉडक्‍ट का कर

घर के बने ब्‍यूटी प्रॉडक्‍ट का कर

अरेबियन महिलाएं अपनी स्किन को लेकर खूब कॉन्शियस होती है। बात जब भी कभी इनकी ब्‍यूटी कॉस्‍मेटिक पर आती है तो ये लोग सिर्फ ऑर्गेन‍िक ब्‍यूटी प्रॉडक्‍ट्स का इस्‍तेमाल करती है। इसके अलावा यहां की महिलाएं आई मेकअप करना ज्‍यादा पसंद करती है। इसल‍िए काजल इन्‍हें ही बहुत ही प्रिय होता है। अपनी आंखों की सुंदरता बढ़ाने के ल‍िए अरेबियन महिलाएं घर पर ही होममेड काजल बनाकर लगाना पसंद करती है। 'हलावा' नामक होममेड वैक्‍स का इस्‍तेमाल कर अरेबियन महिलाएं अनचाहे बालों और टैन‍िंग को र‍िमूव करती है। साथ ही इससे स्किन भी नर‍िश होती है।

गुलाब जल

गुलाब जल

गुलाब जल, मध्‍यपूर्वी देशों का सबसे पुराना ब्‍यूटी सीक्रेट है। ये नुस्‍खा बहुत ही काम करता है। गुलाब जल नेचुरल एस्ट्रिजेंट की तरह काम करता है। ये स्किन को डैमेज होने से बचाने के साथ चेहरे पर झुर्रियां से बचाव करता है। इसे पानी में जमाकर आईस क्‍यूब के बनाकर चेहरे और गर्दन के आसपास रगड़ने से चेहरे में कसाव आता है और चेहरा नेचुरली ग्‍लो करता है।

Most Read :मिस्‍त्र की मशहूर रानी क्लियोपेट्रा के पांच ब्‍यूटी सीक्रेटMost Read :मिस्‍त्र की मशहूर रानी क्लियोपेट्रा के पांच ब्‍यूटी सीक्रेट

हेल्दी फूड

हेल्दी फूड

हममें से बहुत कम महिलाएं एक स्टीक हेल्दी डाइट को फॉलो कर पाती हैं। कुछ भी ऑयली या टेस्टी देखकर खाने लग जाती हैं। लेकिन अरब की महिलाएं हेल्दी डाइट पर पर खूब विश्‍वास करती है और खाने के लिए फ्रेश फल और सब्जियों को चुनती हैं। वे मार्केट में उपलब्ध लोकल फूड खाती हैं जैसे कि खजूर।

बालों की खूबसूरती पर देती है खास ध्‍यान

बालों की खूबसूरती पर देती है खास ध्‍यान

अरेबियन महिलाएं बालों को पारंपरिक घूंघट या दुपट्टा से ढंकती है। चूंकि बाल हर समय ढ़के रहते हैं, इसलिए उनके बाल धूप और प्रदूषण / धूल के संपर्क में आने वाले नकारात्मक प्रभावों से बचें रहते हैं। इसके अलावा अरबी महिलाओं की खूबसूरती की का रहस्‍य आर्गन के तेल में भी छिपा हुआ है। आर्गन ऑयल, आर्गन पेड़ की गुठली से बनाया जाता है जो मोरक्को में बहुतायत में मिलता है। इस ऑयल में बहुत अच्छे मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं, जो यह मुंहासे को दूर कर बालों को पोषण देता है। त्वचा पर जलन और झुर्रियों के उपचार के लिए भी आर्गन का उपयोग किया जाता है।

Most Read : इन 10 कोरियन ब्‍यूटी सीक्रेट से पाएं खूबसूरत और जवां चेहराMost Read : इन 10 कोरियन ब्‍यूटी सीक्रेट से पाएं खूबसूरत और जवां चेहरा

 इन टिप्‍स को करें फॉलो

इन टिप्‍स को करें फॉलो

ऊपर आर्टिकल में दी सूचनओं के आधार पर हम आपके ल‍िए कुछ काम के अरबी महिलाओं के ब्‍यूटी सीक्रेट दे रहे हैं। जिनकी मदद से आप भी अपनी खूबसूरती निहार सकती है।

- अपने बालों को हमेशा ढंककर रखें आप जब भी बाहर जा रही हैं और साथ में चेहरे को ढंककर रखें। खासकर अगर आप टू व्‍हीलर का इस्‍तेमाल करती है तो।

- धूप में ज्‍यादात्तर रहने से बचें खासतौर पर दोपहर के समय जैसे 1 से 4 बजे के बीच।

- बालों पर न‍ियमित तेल लगाएं।

- चेहरे पर कसाव लाने के ल‍िए गुलाबजल का इस्‍तेमाल करें।

- बॉडी की डिटॉक्‍सीकरण करने के ल‍िए सॉना बाथ लें।

- हेल्‍दी और फ्रेश फूड खाएं।

- ऑर्गन‍िक ब्‍यूटी प्रॉडक्‍ट का इस्‍तेमाल करें।

English summary

Beauty Secrets Of Arabian Women

Let’s touch down upon some of the best kept Arabic women beauty secrets, who are famous for their looks world-wide.
Desktop Bottom Promotion