For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

42 की उम्र में बिपाशा बसु की तरह दिखना है जवां, तो इस्तेमाल करें ये होममेड फेस पैक

|

बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु अपनी फिटनेस के साथ साथ अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं। बिपाशा बसु आज 41 वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। एक्ट्रेस 42 साल की उम्र में भी गजब की खूबसूरत लगती हैं। 40 के बाद भी बिपाशा काफी यंग और फिट दिखाई देती हैं।

Face Packs For Glowing Skin

बिपाशा भले फिल्मों में नजर नहीं आती है लेकिन अपने आपको वह फिट रखती हैं। बिपाशा बसु अपनी स्किन की देखभाल के लिए घरेलू चीजों का इस्तेमाल करती हैं। बिपाशा बसु इंस्टाग्राम पर होममेड फेस पैक शेयर करती रहती हैं।

बिपाशा बसु होममेड फेस मास्क

बिपाशा बसु होममेड फेस मास्क

40 के बाद चेहरे का ग्लो कम होने लगता हैं। लेकिन आप फेस मास्क का इस्तेमाल कर चेहरे का ग्लो बनाए रख सकते हैं। बिपाशा बसु अपनी स्किन देखभाल के लिए होममेड फेस पैक का इस्तेमाल करती हैं। एक्ट्रेस बेसन और हिबिस्कस पाउड और एलोवेरा जेल के फेस पैक का यूज करती हैं। इस फेस पैक से उनके चेहरे का ग्लो बना रहता है।

स्किन केयर के लिए मुल्तानी मिट्टी का करते हैं इस्तेमाल, जानें इसके फायदे और नुकसानस्किन केयर के लिए मुल्तानी मिट्टी का करते हैं इस्तेमाल, जानें इसके फायदे और नुकसान

होममेड फेस पैक बनाने का तरीका

होममेड फेस पैक बनाने का तरीका

बेसन, हिबिस्कस पाउडर और एलोवेरा जेल लें। सबसे पहले आप बेसन लें और उसमें एलोवेरा जेल मिक्स करें। इसके बाद इसमें हिबिस्कस पाउडर मिला कर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर और गर्दन पर लगा लें। 20 मिनट बाद अपना चेहरा धो लें।

नेहा कक्कड़ ने स्किन केयर के दौरान की थी ये गलती- बिगड़ गया था सारा लुक, कहीं आप तो नहीं कर रहे ये गलतीनेहा कक्कड़ ने स्किन केयर के दौरान की थी ये गलती- बिगड़ गया था सारा लुक, कहीं आप तो नहीं कर रहे ये गलती

हिबिस्कस पाउडर का फायदा

हिबिस्कस पाउडर का फायदा

हिबिस्कस पाउडर यानी गुडहल पाउडर स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। इस फूल में विटामिन सी और एंथोसायनिन होता है जो कि एंटी ऑक्सीडेंट जो कि स्किन के दाग धब्बे को कम करने में मदद करता है। एंटी ऑक्सीडेंट के गुण हाइपरपिग्मेंटेशन का इलाज करने के साथ साथ झुर्रियां को कम करने में मदद करता हैं।

घने बालों और जवां स्किन के लिए इस्तेमाल करें कमल का तेलघने बालों और जवां स्किन के लिए इस्तेमाल करें कमल का तेल

एलोवेरा के फायदे

एलोवेरा के फायदे

चेहरे पर मुंहासे पर पिंपल को ठीक करने के लिए चेहरे पर एलोवेरा जेल का इस्तेमाल किया जाता है। चेहरे की झाइयों को और रेडनेस को दूर करने के लिए एलोवेरा जेल ही बहुत ही असरदार है। एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करने से चेहरे की नमी बनी रहती हैं।

सर्दियों में स्किन केयर के लिए इस्तेमाल करें चावल का फेस पैक, जानें फेस मास्क बनाने का तरीकासर्दियों में स्किन केयर के लिए इस्तेमाल करें चावल का फेस पैक, जानें फेस मास्क बनाने का तरीका

 बेसन

बेसन

बेसन का इस्तेमाल स्किन केयर के लिए जाता है। बेसन का इस्तेमाल स्किन के लिए टॉनिक के रुप में किया जाता है। त्वचा को साफ और एक्सफोलिएट करने के लिए बेसन काफी असरदार है। स्किन की टैन को कम करने के लिए बेसन का इस्तेमाल किया जाता है।

धूप से काली हुई त्वचा को मिनटों में बनाएं DIY फेस पैक से गोरा, अब सर्दी में भी चमकेगी आपकी स्किनधूप से काली हुई त्वचा को मिनटों में बनाएं DIY फेस पैक से गोरा, अब सर्दी में भी चमकेगी आपकी स्किन

English summary

Actress Bipasha Basu Use Homemade Face Pack For Glowing Skin

Know Bollywood Actress Bipasha Basu Skin Care Routine On Her Birthday, Actress Use Homemade Face Pack For Glowing Skin. Read On.
Desktop Bottom Promotion