For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मुलायम स्किन के लिए सर्दियों में भूल कर भी ना करें इन चीजों का इस्तेमाल

|

सर्दियों के मौसम में त्वचा ड्राई हो जाती हैं। ठंड के मौसम में महिलाएं अपनी रुखी और बेजान स्किन को लेकर काफी परेशान रहती हैं। इस मौसम में अगर स्किन की देखभाल ठीक तरीके से ना की जाए तो चेहरे पर ड्राई पैचेस हो जाते हैं। इसके अलावा स्किन पर खुजली और रुखापन देखने को मिलता है।

 winter skincare

महिलाएं सर्दियों में अपनी स्किन की देखभाल के लिए घरेलू तरीके का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन कई बार किचन में मौजूद चीजों का यूज करने से ठंड के मौसम में स्किन को ज्यादा ड्राई कर देता है। मुलायम और ग्लोइंग स्किन के लिए इन चीजों से रहें दूर।

नींबू

नींबू

नींबू का इस्तेमाल चेहरे को ब्राइट करने के लिए किया जाता है। नींबू में एसिड होता है जो ठंड में स्किन को ड्राई कर देता है। ठंड में नींबू का इस्तेमाल करने से चेहरे पर जलन भी हो सकती है। सर्दियों के मौसम में स्किन पर नींबू का इस्तेमाल ना करें।

बेदाग और पिंपल फ्री फेस के लिए सना खान अपनाती हैं ये स्किन केयर टिप्सबेदाग और पिंपल फ्री फेस के लिए सना खान अपनाती हैं ये स्किन केयर टिप्स

बार बार चेहरा धोना

बार बार चेहरा धोना

सर्दियों में बार बार चेहरा धोने से स्किन ड्राई हो जाती है। सर्दियों में बार बार चेहरा धोने से बचे, क्योंकि इससे चेहरे का नेचुरल ऑयल कम हो जाता है। रात को सोने से पहले मेकअप हटान के लिए पानी का नहीं वेट वाइप का इस्तेमाल करें।

चेहरे पर ब्लीचिंग करते समय भूलकर भी न करें ये मिस्टेक्स, वर्ना हो सकती है एलर्जीचेहरे पर ब्लीचिंग करते समय भूलकर भी न करें ये मिस्टेक्स, वर्ना हो सकती है एलर्जी

टमाटर

टमाटर

स्किन केयर के लिए टमाटर का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन सर्दियों के मौसम में टमाटर का इस्तेमाल करना स्किन के लिए लाभकारी है। टमाटर में एसिड पाया जाता है जो कि स्किन के नेचुरल ऑयल को कम करता है।

सर्दियों के मौसम में स्किन की ड्राईनेस को कम करने के लिए डाइट में शामिल करें ये फूड्ससर्दियों के मौसम में स्किन की ड्राईनेस को कम करने के लिए डाइट में शामिल करें ये फूड्स

एक्सफोलीएट्स कम करना

एक्सफोलीएट्स कम करना

सर्दियों को मौसम में स्किन को बार बार एक्सफलीएट्स करने से स्किन ड्राई हो जाती है। सर्दियों में एक्सफोलीएट्स करने से बचना चाहए। हफ्ते में एक बार या फिर दो बार एक्सफोलिएट करना चाहिए।

फेस पर शहद लगाने से हो सकते ये नुकसान, जानें शहद लगाने का सही तरीकाफेस पर शहद लगाने से हो सकते ये नुकसान, जानें शहद लगाने का सही तरीका

चावल का आटा

चावल का आटा

गोरे रंग के लिए महिलाएं चावल के आटे का फेस पैक का यूज करती हैं। चावल का फेस पैक एंटी एजिंग के लिए काम करता है। चावल के आटे में स्टार्च होता जो कि स्किन को ड्राई करते हैं। सर्दियों में चावल के आटे का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

बॉडी लोशन को चेहरे पर क्यों नहीं लगाना चाहिए, जानें कारण और नुकसानबॉडी लोशन को चेहरे पर क्यों नहीं लगाना चाहिए, जानें कारण और नुकसान

English summary

Avoid These Ingredients For Dry Skin In Winter In Hindi

Here We Are Talking About Winter Skin Care, Do Not Use These Ingredients For Dry Skin In Winter In Hindi. Read On.
Story first published: Monday, November 30, 2020, 15:23 [IST]
Desktop Bottom Promotion