For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

करवा चौथ पर ग्लोइंग स्किन के लिए प्याज के छिलकों का करें इस्तेमाल

|

स्किन की देखभाल के लिए घेरलू तरीके को बहुत अच्छा माना जाता है। स्किन की देखभाल के लिए प्याज का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। प्याज बालों के साथ साथ स्किन के लिए बहुत ही लाभकारी होता है।

Onion Peel For Skin Care

प्याज का रस बालों को झड़ने से रोकता है साथ ही डैंड्रफ को भी कम करता है। क्या आप जानती हैं प्याज का छिलका चेहरे की खूबसूरती बढाने में काफी मददगार है।

दाग धब्बें से छुटकारा

दाग धब्बें से छुटकारा

भीगे हुए प्याज के छिलकों का पानी पीने से त्वचा पर काफी लाभ मिलता है। इस पानी को पीने से चेहरे के दाग धब्बें दूर हो जाते हैं। अगर आपके दाग धब्बें काफी पुराने है तो आप चेहरे पर प्याज के छिलके को पानी में चुटकी भर हल्दी मिलाकर दाग धब्बों पर लगाएं। इससे दाग धब्बे ठीक हो जाएंगे। इससे स्किन पर निखार देखने को मिलेगा।

सर्दियों में बनने वाली हैं दुल्हन तो ड्राई स्किन का ऐसे रखे ध्यान, इस्तेमाल करें ये DIY फेस मास्कसर्दियों में बनने वाली हैं दुल्हन तो ड्राई स्किन का ऐसे रखे ध्यान, इस्तेमाल करें ये DIY फेस मास्क

क्लींजर की तरह इस्तेमाल

क्लींजर की तरह इस्तेमाल

प्याज के छिलको को रात भर पानी में भिगोकर रखें। भीगे प्याज के छिलकों के पानी को कॉटन की मदद से इस पानी को अपनी स्किन पर लगाएं। इससे आपकी स्किन बहुत अच्छे से साफ हो जाएगी। इस पानी को आप किसी बोतल में रखकर फ्रिज में रख दें। कुछ दिन तक आप इस पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस पानी का इस्तेमाल आप रोज रात को कर सकती हैं।

करवा चौथ पर करें 10 मिनट में फेशियल, पाएं इंस्टेंट ग्लोकरवा चौथ पर करें 10 मिनट में फेशियल, पाएं इंस्टेंट ग्लो

त्वचा को डीटॉक्स

त्वचा को डीटॉक्स

प्याज के छिलके में एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है। एंटीऑक्सीडेंट स्किन को डीटॉक्स करने में मदद करता है। चेहरे पर डीटॉक्स करने से चेहरे पर फाइन लाइन्स, झुर्रियों और डार्क सर्कल्स को कम करता है।

रवीना टंडन अपनी जवां और ग्लोइंग स्किन के लिए इस्तेमाल करती हैं घरेलू नुस्खे, जानें ब्यूटी सीक्रेटरवीना टंडन अपनी जवां और ग्लोइंग स्किन के लिए इस्तेमाल करती हैं घरेलू नुस्खे, जानें ब्यूटी सीक्रेट

ग्लोइंग स्किन

ग्लोइंग स्किन

रात भर पानी में भीगे प्याज के छिलके के पानी में नींबू का रस और शहद मिलाकर इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। इससे स्किन ग्लोइंग हो जाती हैं। चमकदार स्किन के साथ साथ चेहरे के दाग धब्बे भी दूर हो जाते हैं।

करवा चौथ पर ग्लोइंग स्किन के लिए इस्तेमाल करें ये होममेड फेस पैककरवा चौथ पर ग्लोइंग स्किन के लिए इस्तेमाल करें ये होममेड फेस पैक

English summary

How To Use Onion Peel For Skin Care On karwa chauth

Here We Are Talking About Skin Care How To Use Onion Peel For Glowing Skin. Read On.
Desktop Bottom Promotion