For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

धीरे धीरे लड़कियों में बढ़ रहा है सीमन फेशियल का क्रेज, क्या सच में स्किन के लिए ये है हेल्दी

By Shilpa Bhardwaj
|

महिलाएं अपनी जवां और ग्लोइंग स्किन के ब्यूटी ट्रीटमेंट लेती हैं। वहीं इन दिनों सीमन फेशियल काफी चर्चा में बना हुआ है। वीर्य फेशियल का इस्तेमाल एंटी एंजिग के रुप में किया जा रहा है। सीमन फेशियल सुनने में अजीब लग रहा है, इन दिनों विदेशो में सीमन फेशियल का इस्तेमाल किया जा रहा है।

Semen Facial Benefits

स्पर्म फेशियल करने से चेहरे की झुर्रियां कम हो जाती है। बता दें कि स्पर्म यानी सीमन यौन संबंध के दौरान पुरुष के लिंग से निकलने वाला वीर्य है। चलिए जानते है कि कैसे स्पर्म की मदद से चेहरे को निखारा जा सकता है।

झुर्रियां कम करना

झुर्रियां कम करना

उम्र बढ़ने क साथ साथ चेहरे पर झुर्रियां आना बहुत ही आम बात है। महिलाएं चेहरे की झुर्रियां कम करने के लिए ब्यूटी ट्रीटमेंट करवाती है। वहीं इन दिनों महिलाएं अपनी झुर्रियों को कम करने के लिए स्पर्म को अपने चेहरे पर लगाकर मसाज करती हैं। सीमन मसाज से चेहरे पर झुर्रियां नहीं पड़ती है। स्पर्म में स्पामाइन पाया जाता है जो एंटि एजिंग का काम करता है, स्पर्म में शक्तिशाली एंटी-ऑक्सीडेंट है जो कि झुर्रियों को कम कर सकता है साथ ही स्किन को ग्लोइंग बनाता है।

लंबे समय तक मास्क पहनने से स्किन में आती ये दिक्कतें, काम आएंगे ये टिप्सलंबे समय तक मास्क पहनने से स्किन में आती ये दिक्कतें, काम आएंगे ये टिप्स

टाइट स्किन

टाइट स्किन

स्पर्म में प्रोटीन पाया जाता है जो कि त्वचा की देखभाल करने के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है सीमन में अमीनो एसिड त्वचा को टाइट बनाने में मदद करता है। ढीली त्वचा को टाइट करने के लिए हफ्ते में तीन बार स्पर्म मसाज करें, उसके बाद ठंडे पानी से धो लें। इससे त्वचा टाइट और ग्लोइंग हो जाएगी।

ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की चमकदार स्किन के पीछे है हेल्दी डाइट, जानें ब्यूटी सीक्रेट्सड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की चमकदार स्किन के पीछे है हेल्दी डाइट, जानें ब्यूटी सीक्रेट्स

मुंहासो का इलाज

मुंहासो का इलाज

महिलाएं अक्सर मुंहासो की वजह से काफी परेशान रहती हैं। चेहरे पर दाने और मुंहासे आना बहुत ही आम बात है। मुंहासे या पिंपल चेहरे की खूबसूरती को खराब कर देते हैं। ऐसी स्थिति में चेहरे पर स्पर्म लगाकर मुंहासो का इलाज किया जा सकता है। सीमन फेशियल से चेहरे से सारे मुंहासे को ठीक किया जा सकता है। स्पर्म में एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन ई पाया जाता है जिसकी वजह से मुंहासे ठीक हो जाते हैं।

ग्लोइंग चमकदार स्किन के लिए रात को लगाएं स्ट्रॉबेरी फेस पैकग्लोइंग चमकदार स्किन के लिए रात को लगाएं स्ट्रॉबेरी फेस पैक

सीमन फेशियल से जवां स्किन

सीमन फेशियल से जवां स्किन

हमारी स्किन 7 लेयर की होती हैं। जब त्वचा मृत हो जाती है तो स्किन पर जगह जगह पपड़ी जम जाती है जो कि चेहरे की खूबसूरती को खराब करती है। साबून और मेकअप करने के बाद चेहरे पर मृत स्किन दिखाई देने लगती है। चेहरे की मृत स्किन को जवां करने के लिए भी इन दिनों स्पर्म का काफी इस्तेमाल किया जा रहा हैं। सीमन फेशियल की मदद से चेहरे की मृत स्किन से छुटकारा पाया जा सकता है।

कैसे इतना ग्लो करती हैं बिपाशा बसु, जानें उनके ब्यूटी सीक्रेट्सकैसे इतना ग्लो करती हैं बिपाशा बसु, जानें उनके ब्यूटी सीक्रेट्स

चेहरे की सूजन को कम करता है सीमन फेशियल

चेहरे की सूजन को कम करता है सीमन फेशियल

कई बार त्वचा पर सूजन आ जाती है। चेहरे की सूजन को कम करने के लिए स्पर्म का प्रयोग किया जाता है। स्पर्म में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते है जो कि चेहरे की सूजन को कम करने में मददगार होते है।

गर्मियों में स्किन को ठंडक और ग्लोइंग बनाने के लिए यूज करें ये फेसपैकगर्मियों में स्किन को ठंडक और ग्लोइंग बनाने के लिए यूज करें ये फेसपैक

मॉश्चराइजर

मॉश्चराइजर

ड्राई स्किन के लिए स्पर्म काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। स्पर्म में यूरिया पाया जाता है जिसमें मॉइश्चाराइजिंग के गुण होते है, ऐसे में स्पर्म मसाज करने से चेहरे पर नमी बनी रहती हैं। सीमन फेशियल से रुखी और बेजान त्वचा भी निखरी और खिली त्वचा बन जाती है।

ग्लोइंग स्किन के लिए ब्लीच है फायदेमंद, जानें ब्लीच करने का सही तरीकाग्लोइंग स्किन के लिए ब्लीच है फायदेमंद, जानें ब्लीच करने का सही तरीका

चमकदार और गोरी स्किन

चमकदार और गोरी स्किन

बता दें कि स्पर्म में यूरिया पाया जाता है जो कि स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होता है। बता दें कि मेकअप प्रोडक्ट में यूरिया का इस्तेमाल किया जाता हैं। ऐसे में स्पर्म मसाज करने से चेहरा गोरा और चमकदार बना रहता है। चेहरे पर स्पर्म लगाने से चेहरे पर कसाव भी आता है।

लॉकडाउन के दौरान किचन का काम करते हुए स्किन को बनाए ग्लोइंगलॉकडाउन के दौरान किचन का काम करते हुए स्किन को बनाए ग्लोइंग

कैसे करें स्पर्म फेशियल

कैसे करें स्पर्म फेशियल

सीमन फेशियल के लिए सबसे पहले ताजे स्पर्म को चेहरे पर अच्छी तरह से लगाएं। हल्के हाथ से चेहरे पर स्पर्म से मसाज करें। इसके बाद 20 मिनट के लिए सीमन को स्किन पर छोड़े दे। इसके बाद ठंडे पानी से चेहरा धो ले। कुछ देर बाद आपको अपने चेहरे पर फर्क नजर आएगा।

डेड स्किन, ब्लैक हेड्स हटाने के लिए जीरे का भाप असरदार- पढ़ें फायदेंडेड स्किन, ब्लैक हेड्स हटाने के लिए जीरे का भाप असरदार- पढ़ें फायदें

सीमन फेशियल के नुकसान

सीमन फेशियल के नुकसान

स्पर्म फेशियल करने के स्किन पर कई तरह के नुकसान भी हो सकते हैं। जैसे खुजली , स्किन का लाल होना और दाने, स्किन इंफेक्शन आदि। वहीं अगर आप स्पर्म का इस्तेमाल चेहरे पर कर रही है तो आप उस पुरुष का स्पर्म लें जो स्वस्थ हो, किसी भी तरह का नशीला पदार्थ का सेवन ना करता हो। साथ ही जिस पुरुष की हेल्दी डाइट हो उस पुरुष के स्पर्म का इस्तेमाल करना चाहिए। किसी पुरुष कोई बीमारी हो तो उसके स्पर्म का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

सांवली लड़कियों के लिए ग्लोइंग स्किन का राज- ये टिप्स बनाएंगी चमकती त्वचासांवली लड़कियों के लिए ग्लोइंग स्किन का राज- ये टिप्स बनाएंगी चमकती त्वचा

English summary

Semen Facial Benefits For Skin Ageing And Glow

Here We are talking about Bizarre beauty trend sperm Facial now a days girls like Semen Facial For Skin Ageing And Glow. read on.
Desktop Bottom Promotion