For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मानसून फैशन 2019: रैनी एसेसरीज से खुद को दें स्‍टाइल‍िश लुक, जाने मेकअप से लेकर ड्र‍ेसिंग टिप्‍स

|

मानसून आ चुका इस मौसम में आउटफिट्स का ट्रेंड बिल्कुल बदल जाता है। इस सीजन में खुद को स्‍टाइल‍िश लुक देने के ल‍िए आप अपने आउटफिट और एसेसरीज में बहुत नए एक्‍सपैर‍िमेंट कर सकते हैं। अगर आप मानसून के ह‍िसाब से शॉपिंग करने जा रही है तो आपको मालूम होना चाह‍िए कि इस सीजन में क्‍या ट्रेडिंग फैशन हैं। आइए जानते है कि इस बारिश मौसम में आप किस तरह से खुद को स्‍टाइल‍िश लुक दे सकते हैं।

डेनिम को कहें ‘ना'

डेनिम को कहें ‘ना'

डेनिम आपका स्टेपल स्टाइल स्टेटमेंट हो सकता है लेकिन मॉनसून में नहीं। इस फैब्रिक को सूखने में बहुत वक्त लगता है। लंबे समय तक गीला डेनिम पहनने से स्किन की समस्याएं हो सकती हैं। इसलिए डेनिम जैकेट्स, शॉर्ट्स, जींस पहनना बंद कर दें। इनकी बजाय ढीले फिट वाले कॉटन के बॉटम्स पहनना शुरू करें। जैसे- पलाजो, मिडी स्कर्ट्स, क्यूलॉट्स, वाइड लेग ट्राउजर्स और स्लिम पैंट्स।

फुटवियर्स में क्या चुने ?

फुटवियर्स में क्या चुने ?

इस सीजन में आप हाई हील्स सैंडल्स अवॉइड करें. इसकी जगह आप स्टाइलिश फ्लिप फ्लॉप सैंडल या स्टाइलिश रेनी शूज पहन सकतीं हैं. वैसे तो मानसून में स्लिपर्स ज्यादा पहने जातें है, लेकिन अगर आप कुछ स्पेशल ट्राई करना चाहती हैं तो गमबूट और मैकक्वीन हील्स पहन सकती हैं। ये कम्फर्टेबल तो होते ही हैं साथ ही शॉर्ट ड्रेसेस के साथ स्टाइलिश भी लगते हैं. कलरफुल फुटवियर्स के लिए यह मौसम एकदम बेस्ट है, साथ ही जितना हो सके ब्लैक या ब्राउन लेदर बूट्स से बचने की कोशिश करें।

Most Read : मानसून में चेहरे और स्किन पर दे एक्‍स्‍ट्रा अंटेशन, इन टिप्‍स से इंफेक्‍शन रहेगा कोसो दूरMost Read : मानसून में चेहरे और स्किन पर दे एक्‍स्‍ट्रा अंटेशन, इन टिप्‍स से इंफेक्‍शन रहेगा कोसो दूर

इसके अलावा रैन बूट्स भी ट्राय कर सकती है। ये आपके लुक को पूरा करने के साथ-साथ आपके पैरों को सही रखें।

मोनोक्रोम पैटर्न ज्यादातर पॉप्युलर

मोनोक्रोम पैटर्न ज्यादातर पॉप्युलर

इस मौसम में ब्राइट रंग खूब पहने जा रहे हैं। खासकर मोनोक्रोम पैटर्न सबसे ज्यादा दिखाई दे रहा है। चेरी, फ्रेश रेड, ब्लश और टील के साथ ग्रे, ब्लू और बेज जैसे न्यूट्रल्स टीम किए जा रहे हैं। यलो को एक पॉप-आउट कलर माना जा रहा है। यह रंग ड्रेसेस और एसेसरीज दोनों में दिखाई दे रहा है। सफेद रंग को इस मौसम में पूरी तरह अवॉइड किया जा रहा है।

पहने लूज कपड़े

पहने लूज कपड़े

गीले होने पर टाइट फिट आउटफिट्स बॉडी पर चिपकते हैं। इस मौसम में कॉटन, खादी या सिंथेटिक मटेरियल के ढीले कपड़े पहने जा सकते हैं। फुल स्लीव की जगह हाफ स्लीव या स्लीवलेस गारमेंट्स चुनिए। ऑफ शोल्डर पहना जा सकता है। लिनन या कॉटन के डंग्रीज़ और जंपसूट्स पहने जा सकते हैं। इसके अलावा आप ट्रेडिशनल लुक के प्‍लाजो भी ट्राय कर सकती है। इन द‍िनों स्‍कर्ट भी फैशन हैं ये आपके स्‍टाइल‍िश लुक देने के साथ ही आपको बार‍िश के इस सीजन में कम्‍फर्टटेबल भी महसूस कराएंगे।

खुले बाल और हल्का मेकअप

खुले बाल और हल्का मेकअप

बालों को बांधने की बजाय इस मौसम में ढीले हेयर स्टाइल ट्राय किए जा रहे हैं। शॉर्ट हेयर कट लिया जा सकता है क्योंकि मॉनसून के लिए ये बेहद प्रैक्टिल स्टाइल होगा। लेयर वाला हेवी मेकअप अवॉइड करें। वॉटरप्रूफ प्रोडक्ट्स के साथ लाइट मेकअप किया जा सकता है।

Most Read :मानसून में ज्यादा झड़ने लगते हैं बाल, अपनाएं ये घरेलू तरीकेMost Read :मानसून में ज्यादा झड़ने लगते हैं बाल, अपनाएं ये घरेलू तरीके

 मिनिमल और म्यूटेड एसेसरीज इस्तेमाल करें

मिनिमल और म्यूटेड एसेसरीज इस्तेमाल करें

किसी भी लुक में मिनिमल और म्यूटेड एसेसरीज शामिल की जा सकती हैं। पानी सोखने वाले टाइट फुटवियर पहनने से बचिए। इससे बैक्टीरियल ग्रोथ की संभावना रहती है। न्यूड शेड ग्लैडिएटर सैंडल्स, ओपन सैंडल्स, बैलरीना, स्लिप-ऑन्स पहने जा सकते हैं। मेटल एसेसरीज पहनना बंद कर सकते हैं क्योंकि गीले होने पर इनसे स्किन एलर्जी हो सकती है। ब्राइट स्कार्फ्स पहने जा सकते हैं। बारिश के मौसम में खुले टोट बैग्स कैरी करने से भी बचिए। पॉलीस्टर इनर लाइनिंग और जिपर वाले बैग्स ही कैरी करें। ब्राइट रंग की छतरियां ट्रेंडी हैं। ट्रांसपेरेंट और प्रिंटेड छतरियां भी खूब देखने में आ रही हैं।

English summary

Monsoon fashion trends 2019: Best styles for the season

his monsoon is all about bright colours and minimalist looks.
Desktop Bottom Promotion