For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अमेज़न इंडिया फैशन वीक में दिखा गुजरात से ले कर साउथ तक का यूनीक कलेक्‍शन

|

अमेज़न इंडिया फैशन वीक के दूसरे दिन काफी सारे जाने माने डिजाइनरों ने अपने एक से बढ़ कर एक कलेक्‍शन पेश किये। इस दौरान अनीता डोंगरे, ध्रुव कपूर, सामंत चौहान और राजेश प्रताप सिंह जैसे नामी डिजायनरों ने अपने खास कलेक्‍शन पेश किये।

अगर आपको गुजराती कपड़ों से प्‍यार है तो आपको "फ्रॉम गुजरात विध लव" नामक कलेक्‍शन काफी पसंद आएंगे। यही नहीं आपको यहां साउथ इंडियन टच लिये हुए डिजायनर वेयर मिलेंगे जिसमें वाइट एंड गोल्‍डन बॉर्डर का काम किया हेागा। यहां पर सभी डिजायनरों ने ट्रेंडिंग आउटफिट्स पेश किये जिसके फैबरिक आरामदेह लगेंगे।

आइये देखते हैं अमेज़न इंडिया फैशन वीक 2016 के दूसरे दिन रैंप पर क्‍या खास था....

 लॉक, स्‍टिच एंड गोथिक

लॉक, स्‍टिच एंड गोथिक

लॉक, स्‍टिच एंड गोथिक के नाम से अनाइका ने अपना एक खूबसूरत कलेक्‍शन पेश किया जिसके लिये श्रेया सरन ने शो स्‍टॉपर बन कर रैंप वॉक की। श्रेया ने हमें अपनी खूबसूरती का कायल कर दिया। उन्‍होने कलेक्‍शन का बेस्‍ट डिजायनर वेयर पहना था।

रिमजिम दादू कलेक्‍शन

रिमजिम दादू कलेक्‍शन

दो साल के लंबे अंतराल के बाद रिमजिम दादू फिर से वापस आई हैं। इनके कलेक्‍शन में आपको नए जमाने के हिसाब के कपड़े मिलेंगे। इन्‍होने कपड़ों में लेदर और मेटल वायर का ज्‍यादा प्रयोग किया है।

फ्रॉम गुजरात विध लव

फ्रॉम गुजरात विध लव

अगर आपको गुजराती कपड़ों से प्‍यार है तो आपको "फ्रॉम गुजरात विध लव" नामक कलेक्‍शन काफी पसंद आएंगे। रैंप पर मॉडल्‍स ने सिल्‍क और कॉटन फैबरिक के कपड़े पहने हैं जो कि आशीष, वीरल और विक्रांत दृारा डिजाइन किये गए हैं।

ध्रुव कपूर का ऑटम/विंटर कलेक्‍शन

ध्रुव कपूर का ऑटम/विंटर कलेक्‍शन

महिलाओं के लिये विंटर सीज़न काफी अच्‍छा होने वाला है क्‍योंकि ध्रुव ने उनके लिये बड़ा ही खूबसूरत कलेक्‍शन पेशि किया है। यह कलेक्‍शन हर उम्र की महिला को पसंद आएंगे क्‍योंकि इसमें इटैलियन सूटिंग्‍स और लक्‍जरी फर का काम किया है।

सामंत चौहान का राजपूती डिजाइन

सामंत चौहान का राजपूती डिजाइन

पिछले साल सामंत चौहान ने नेपाल का कल्‍चर पेश किया था लेकिन इस पर इन्‍होने राजपूती डिजाइन पेश किया है। इनके डिजाइन्‍स में साफफ्ट बिंज से ले कर ब्‍लश पिंक जैसे कलर दिखे। आपको इनके कॉटन सिल्‍क, सैटिन और जरी के वर्क काफी पसंद आएंगे।

मालिनी रमानी का सूपर नोवा कलेक्‍शन

मालिनी रमानी का सूपर नोवा कलेक्‍शन

मालिनी रमानी हमेशा ट्रेन्‍डिंग आउटफिट्स डिजाइन करती हैं, जो सभी को काफी पसंद आते हैं। इनके कलेक्‍शन का नाम सूपरनोवा था, जो कि आज की माडर्न आत्‍मनिर्भर महिला पर बेस्‍ड था।

ब्राइट रंगो और इंडियन ट्रेडिशनल से हैं प्‍यार तो जरुर देखें निकाशा के कलेक्‍शन

ब्राइट रंगो और इंडियन ट्रेडिशनल से हैं प्‍यार तो जरुर देखें निकाशा के कलेक्‍शन

निकाशा के डिजाइन्‍स हमेशा इंडियन ट्रेडिशन से जुड़े हुए होते हैं। इनके कलेक्‍शन में चटक रंगों का प्रयोग होता है। शीर नेट स्‍कर्ट और चमकदार बॉर्डर इनकी खास पहचान हैं।

अनीता डोंगरे ने पेश किया ग्रासरूट कलेक्‍शन

अनीता डोंगरे ने पेश किया ग्रासरूट कलेक्‍शन

जानी मानी डिजाइनर अनीता डोंगरे ने प्रिंट्स और डीप सॉलिड रंगों को अपने कलेक्‍शन में शामिल किया।

 राजेश प्रताप सिंह के डिजायनर कलेक्‍शन ने जीता सभी का मन

राजेश प्रताप सिंह के डिजायनर कलेक्‍शन ने जीता सभी का मन

नई दिल्‍ली बेस्‍ड राजेश प्रताप सिंह ने अपने इस कलेक्‍शन से सभी का मन जीत लिया। इनके सफेद और गोल्‍डन जरी के बॉडर्र वाले डिजाइन्‍स देखने में काफी सिंपल थे। इन्‍होने साटिन और कॉटन फैबरिक का ज्‍यादा प्रयोग किया था।

English summary

Amazon India Fashion Week 2016: 2nd Day Designer Collection

This year, at Amazon India Fashion Week platform, veteran designers like Anita Dongre, Samant Chauhan, Malini Ramani, Dhruv Kapoor and Rajesh Pratap Singh steals the show at the second day.
Desktop Bottom Promotion