For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मनीष मल्‍होत्रा का डिजाइनर कलेक्‍शन: रीगल थ्रेड

By Super
|

2016 की शुरूआत में ही मनीष मल्‍होत्रा ने अपनी डिजाइन को लांच कर दिया है जिसने मार्केट में आते ही धूम मचा दी है। रीगल थ्रेड नाम के इस कलेक्‍शन ने फैशन वर्ल्‍ड को खुश कर दिया और उन्‍हें साल की शुरूआत में ही शानदार पार्टीवियर ड्रेसेस मिल गई।

हाल ही में मनीष ने अपने कलेक्‍शन को लांच किया है जिसे उन्‍होंने गुजरात और बनारस के गांवों के पहनावे से प्रेरित होकर तैयार किया है। मनीष का यह कलेक्‍शन पारंपरिक गुजराती और बनारसी प्रिंट से भरा पड़ा है। यह शादियों में पहनी जाने वाली ड्रेस की तरह है जो काफी भारी और जड़ाऊ प्रकार की हैं।

LFW 2015: मनीष मल्‍होत्रा ने पेश किया ब्‍लू रनवे कलेक्‍शन

काले और संतरी रंगों के कपड़ों पर गोटों के काम को अच्‍छा खासा देखा जा सकता है। इस कलेक्‍शन में भारतीय लंहगा और चोली काफी शामिल हैं।

मनीष ने इस कलेक्‍शन में ड्रेपिंग स्‍टाइल और कई पुरानी चीजों को नए कलेवर में शामिल किया है। शादी में पहने जाने के लिए रीगल थ्रेड कलेक्‍शन इस समय सबसे बेस्‍ट है। आइए देखते हैं इस कलेक्‍शन की कुछ झ‍लकियां:

 गुजराती गोल्‍डन ड्रेस

गुजराती गोल्‍डन ड्रेस

आप इस ड्रेस के नेकलाइन पर शीशे का काम देख सकते हैं। -- जोकि गुजराती प्रिंट की खासियत होती है।

काले और औरेंज का कॉम्‍बो

काले और औरेंज का कॉम्‍बो

इस ड्रेस में गुजराती शीशों के साथ ब्‍लैक वेलवेट ब्‍लॉउज और बनारसी औरेंज स्‍कर्ट को एक साथ पेश किया गया।

सिल्‍वर का मैजिक

सिल्‍वर का मैजिक

वेज़ स्‍कर्ट के साथ सिल्‍वर ब्‍लॉउज और रेड कलर का दुपट्टा, एक परफेक्‍ट ड्रेस है।

फ्लोरल मोटिफ्स

फ्लोरल मोटिफ्स

यह एक मोनोक्रोमेटिक लंहगा है जो रेड फ्लोरल डिजाइन के साथ तैयार किया गया है।

कन्‍ट्रास्टिंग कलर्स

कन्‍ट्रास्टिंग कलर्स

वेज़ स्‍कर्ट और बनारसी दुपट्टा और उसके साथ नेट का ब्‍लाउज़... ये कमाल का कॉम्‍बो मनीष ने अपनी डिजाइन में शामिल किया है।

पीच परफेक्‍ट

पीच परफेक्‍ट

बनारसी लंहगा स्‍कर्ट और पीच कलर का ब्‍लाउज़ वाली ड्रेस बहुत सुंदर तरीके से डिजाइन की गई है।

ग्रीन एंड रेड मिक्‍स

ग्रीन एंड रेड मिक्‍स

ग्रीन दुपट्टे के साथ रेड लंहगा और दोनो ही बनारसी प्रिंट में हैं जिस पर काले रंग का ब्‍लाउज है।

बनारसी रंग में रंगी ड्रेस

बनारसी रंग में रंगी ड्रेस

गुजरात के ऑल ओवर प्रिंट से हटकर मनीष ने कुछ ट्राई किया और बनारसी प्रिंट को पारंपरिक अंदाज में पेश किया। यह ड्रेस काफी सुंदर लग रही है।

रेड के साथ कॉपर: शानदार

रेड के साथ कॉपर: शानदार

संभवत यह इस कलेक्‍शन का सबसे बढि़या ड्रेस है। इस ड्रेस में रेड दुपट्टा के साथ रॉयल गोल्‍ड को शामिल किया गया, जो वाकई में रीगल है।

औरेंज स्‍टोरी

औरेंज स्‍टोरी

पुन: एक बार मनीष की डिजाइन में औरेंज कलर और बनारसी प्रिंट का बोलबाला रहा। इस ड्रेस में गोल्‍डन डिजाइन के साथ औरेंज स्‍कर्ट को शामिल किया गया।

ग्रीन डिजाइन

ग्रीन डिजाइन

इस ड्रेस में बुनकरों द्वारा बुनी गई लाइट ग्रीन स्‍कर्ट को रखा गया, जिसमें स्‍टोन का काम है।


English summary

मनीष मल्‍होत्रा का डिजाइनर कलेक्‍शन: रीगल थ्रेड

The Regal Thread is one stop solution for all your wedding outfit problems. Now, let's have a look at the best of the outfits from the fashion night:
Story first published: Saturday, January 23, 2016, 18:06 [IST]
Desktop Bottom Promotion