For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बटर या चीज़ में कौन है स्‍वास्‍थ्‍य वर्धक

|

सुबह नाश्‍ते के वक्‍त आप ब्रेड पर चीज़ या बटर में से क्‍या लगाना पसंद करते हैं? इन सवालों के कई उत्‍तर हो सकते हैं क्‍योंकि कई लोगों को चीज़ पसंद होती है तो कई लोगों को बटर का खट्टा स्‍वाद पसंद होता है। बहुत से ऐसे लोग हैं जो चीज़ को बटर की तुलना में अधिक स्‍वास्‍थ्‍य वर्धक मानते हैं। लेकिन हम में से कई लोग इस फैक्‍ट को जानते हैं कि इन दोनों में ही चर्बी बढा़ने वाले तत्‍व शामिल होते हैं। आज हम इसी बात पर से पर्दा उठाएंगे कि इन दोनों में से किसमें सबसे ज्‍यादा फैट होता है और कौन सबसे ज्‍यादा स्‍वास्‍थ्‍य वर्धक माना जाता है। आइये देखते हैं-

Butter Or Cheese

यह है दोनों में अंतर-

1. सबसे पहले यह जानते हैं कि चीज और बटर बनाए कैसे जाते हैं। चीज़ जमाये हुए या फिर खमीर उठाये हुए दूध से बनाई जाती है। वहीं पर बटर के लिये मथे हुए दूध का प्रयोग होता है। मथने पर दूध में जमी चर्बी निकल आती है और बाद में उसी चर्बी से बटर बनाया जाता है।

2. भले ही चीज़ का प्रकार बदल जाए तो भी वह स्‍वास्‍थ्‍य वर्धक होती है क्‍योंकि उसमें दूध से निकाला गया प्रोटीन होता है। इसीलिये बॉडी बिल्‍डिंग बनाने वाले चीज़ का प्रयोग खूब करते हैं। वहीं पर बटर में बहुत कम मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है।

3. चीज़, कैल्‍शियम से भरपूर्ण होती है। बटर में भी कैल्‍शियम होता है लेकिन चीज़ के मुकाबले इसकी मात्रा बहुत ही कम होती है।

4. बटर स्‍वास्‍थ्‍य वर्धक है क्‍योंकि इसको खाने से तुरंत उर्जा पैदा होती है, वहीं पर चीज़ खाने से तुरंत एनर्जी नहीं मिल पाती।

5. चीज़ बटर की तुलना में पचाने में बहुत समय लगता है। इसका अपना एक अलग ही फायदा है और वह यह कि चीज़ खाने से पेट ज्‍यादा देर के लिये भरा रहता है। बटर खाने पर आपका पेट ज्‍यादा देर के लिये नहीं भरा रहेगा। चीज़ को पेट में पचाने के लिये बहुत सारी ऊर्जा की जरुरत पड़ती है जिससे वजन घटाने का मौका मिल सकता है।

6. डाइट करने वालों के लिये चीज़ उत्‍तम मानी जाती है। ऐसा इसलिये क्‍योंकि इसमें जर्मी हुई चर्बी बहुत कम मात्रा में होती है।

7. दिल के स्‍वास्‍थ्‍य के लिहाज से देखा जाए तो चीज बहुत गुणकारी होती है। इसमें कोलेस्‍ट्रॉल तत्‍व बटर की तुलना में बहुत कम होता है।

English summary

Butter Or Cheese? Which Is Healthier? | बटर या चीज़ में कौन है स्‍वास्‍थ्‍य वर्धक

Butter or cheese? Which of these would you choose as a bread spread? We know that both these dairy products are fattening. So let us see which one is a healthier choice, butter or cheese.
Story first published: Monday, November 5, 2012, 11:21 [IST]
Desktop Bottom Promotion