For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

क्‍यूं आती है मुंह से बदबू?

|

मुंह से बदबू आना एक बहुत ही शर्म वाली बात होती है। यह समस्‍या हमें कई लोगों के सामने हंसी का पात्र बना देती है। मुंह में लार बनने की प्रक्रिया कम हो जाने पर मुंह सूखने की समस्या उत्पन्न होती है। जिसके कारण व्यक्ति के मुंह से बदबू आने लगती है ऎसी स्थिति में मिलने-जुलने कतरने लगते हैं, विवाहक जीवन में दूरी भी आ जाती है। अक्‍सर जब भी हम बाहर कुछ खाते हैं और बहुत देर के लिये पानी नहीं पीते तो भी मुंह से बदबू आने लगती है। पानी मुंह के अंदर क्लींजर जैसा काम करता है, खाने की वजह से जो मुंह में बैक्टीरिया मौजूद होता है वह पानी पीने से खतम हो जाता है।

अगर आप भी मुंह की बदबू से परेशान हैं और आपने सारे उपाय कर डाले हैं तो, इसके पीछे लीवर खराब होने की समस्‍या भी हो सकती है। इसके अलावा किडनी का खराब होना भी मुंह से मछली जैसी बदबू पैदा करता है। कीमाथेरैपी के दुष्प्रभाव की वजह से भी मुंह सूखने की समस्या होने की संभावना रहती है। मौसमी फलों एवं कच्चाी सब्जियों को अपने आहार में अवश्य स्थान दें, क्योंकि यह चीजें पौष्टिकता देने के साथ-साथ दांतों की सफाई भी करती हैं।

आइये जाने हैं कि मुंह में से बदबू क्‍यों आती है।

ब्रेकफास्‍ट न करना

ब्रेकफास्‍ट न करना

सुबह का नाश्‍ता करने से मुंह में थूक बनता है, जिससे जीभ साफ रहती है और बैकटीरिया का भी खात्‍मा होता है।

लीवर की बीमारी

लीवर की बीमारी

लीवर की बीमारी जैसे, लीवर सिंड्रोम या जॉन्‍डिस आदि से भी मुंह में बदबू आती है।

मुंह का अल्‍सर

मुंह का अल्‍सर

मुंह में अल्‍सर होने की वजह से कई बार उसमें पस जम जाता है और खून भी बहने लगता है जिस वजह से इंफेक्‍शन होने के चांस बढ़ जाते हैं।

मसूड़ों से खून आना

मसूड़ों से खून आना

अगर आपके मसूड़ों से खून आता है तो कभी कभार मुंह में वह खून जम जाता है जिससे बदबू आती है।

गले का संक्रमण

गले का संक्रमण

अगर आपको गले का संक्रमण है तो बैकटीरिया ब्रोन्‍कियल मार्ग की कोशिकाओं को तोड़ देता है, जिससे महक आती है।

किड़नी फेलियर

किड़नी फेलियर

गंदी बदबू आने का एक और कारण होता है किड़नी फेलियर। इससे मुंह से मछली की बदबू आने लगती है।

डाइट

डाइट

अगर आपकी डाइट में प्रोटीन होता है तो आपके मुंह से बदबू आएगी।

शराब पीना

शराब पीना

ज्‍यादा शराब पीने से लार पैदा करने वाली ग्रंथी सूख जाती है। मुंह में पैदा हुई लार बैक्‍टीरिया पैदा करने वाली दुर्गंध को साफ करती है। तो ऐसे में जब ग्रंथी सूख जाती है तो मुंह से बदबू आने लगती है।

दवाइयां

दवाइयां

कुछ दवाइयां मुंह को सुखा देती हैं, तो ऐसे में मुंह में लार कम बनती है और फिर बदबू आना बढ़ जाती है।

English summary

Causes Of Bad Breath | क्‍यूं आती है मुंह से बदबू?

Few causes of bad breath are also hidden in your diet and habits. For example, people who sleep with their mouth open are prone to mouth odour. Also, people who are heavy drinkers can face the problem of bad breath.
Story first published: Tuesday, May 14, 2013, 13:30 [IST]
Desktop Bottom Promotion