For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कई बीमारियों को दूर करती है सहजन

|

सहजन से तो आप भलि-भाति परिचित होगें। यह एक ऐसी हरी सब्‍जी है जो बाजार में चारों ओर बिकती है पर हम में ऐसे बहुत से लोग हैं तो इस सब्‍जी को देख कर भी अनदेखा कर देते हैं। अब जैसा की हम जानते हैं सर्दियां आ चुकी हैं और इस मौसम में आपको ढेर सारी हरी साग-सब्‍जी देखने को मिलेगी। इसलिये मौसम का आनंद सहजन की सब्‍जी खा कर उठाइये। सहजन की सब्‍जी ही नहीं बल्‍कि इसके पेड़ के विभिन्‍न भाग के अनेको प्रयोग पुराने जमाने से ही किये जा रहे हैं।

सहजन के फूल, फली व पत्तों में इतने पोषक तत्त्व हैं कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के मार्गदर्शन में दक्षिण अफ्रीका के कई देशों में कुपोषण पीडित लोगों के आहार के रूप में सहजन का प्रयोग करने की सलाह दी गई है। सजहन की सब्‍जी को अपनी डाइट में शामिल कीजिये और इसका लाभ उठाइये। आयुर्वेद में ३०० रोगों का सहजन से उपचार बताया गया है।

सहजन के बीज से तेल निकाला जाता है और छाल पत्ती, गोंद, जड़ आदि से आयुर्वेदिक दवाएं तैयार की जाती हैं। सहजन कई बीमारियों को दूर करती है और शरीर के हर अंग को मजबूती भी देती है क्‍योंकि इसमें बहुत सारे पोषक तत्‍व भरे हुए हैं। आइये जानते हैं सहजन के गुणों के बारे में-

ओलिक एसिड से भरपूर्ण

ओलिक एसिड से भरपूर्ण

सहजन में हाई मात्रा में ओलिक एसिड होता है जो कि एक प्रकार का मोनोसैच्‍युरेटेड फैट है और यह शरीर के लिये अति आवश्‍यक है।

विटामिन सी लेवल

विटामिन सी लेवल

सहजन में विटामिन सी की मात्रा बहुत होती है। विटामिन सी शीर के कई रोगों से लड़ता है, खासतौर पर सर्दी जुखाम से। अगर सर्दी की वजह से नाक कान बंद हो चुके हैं तो, आप सहजन को पानी में उबाल कर उस पानी का भाप लें। इससे जकड़न कम होगी।

हड्डी बनाए मजबूत

हड्डी बनाए मजबूत

इसमें कैल्‍शियम की मात्रा अधिक होती है जिससे हड्डियां मजबूत बनती है। इसके अलावा इसमें आइरन, मैग्‍नीशियम और सीलियम होता है।

यौन शक्‍ति को बढाए

यौन शक्‍ति को बढाए

भारत में पुराने समय से ही सजहन का प्रयोग यौन शक्‍ति को बढाने के लिये किया जा रहा है। ऐसा इसलिये क्‍योंकि इसमें जिंक होता है जो स्‍पर्म बढाता है।

गर्भवती महिलाओं के लिये

गर्भवती महिलाओं के लिये

इसका जूस गर्भवती को देने की सलाह दी जाती है। इससे डिलवरी में होने वाली समस्‍या से राहत मिलती है और डिलवरी के बाद भी मां को तकलीफ कम होती है।

विटामिन बी कॉमप्‍लेक्‍स में अधिक

विटामिन बी कॉमप्‍लेक्‍स में अधिक

सहजन की पत्‍तियों के साथ ही सजहन का फल भी बी कामप्‍लेक्‍स से भरा होता है। इसमें बहुत सारा विटामिन जैसे, विटामिन बी6, नियासिन, राइबोफ्लेविन और फॉलिक एसिड होता है।

बुढापे को काबू में करे

बुढापे को काबू में करे

सहजन में विटामिन ए होता है जो कि पुराने समय से ही सौंदर्य के लिये प्रयोग किया आता जा रहा है। अगर आप इस हरी सब्‍जी को अक्‍सर अपने खाने में शामिल करेंगी तो आप कभी बूढी नहीं होंगी। इससे आंखों की रौशनी भी अच्‍छी होती है।

खून साफ करे

खून साफ करे

आप सहजन को सूप के रूप में पी सकती हैं, इससे शरीर का रक्‍त साफ होता है। पिंपल जैसी समस्‍याएं तभी सही होंगी जब आपका खून अंदर से साफ होगा।

English summary

Health Benefits Of Drumsticks

As the season is in favour of green vegetables, drumsticks is one of the veggies that are widely used in Indian households. The health benefits of drumstick come as a blessing.
Story first published: Thursday, November 21, 2013, 11:47 [IST]
Desktop Bottom Promotion