For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

टेस्‍टी आलू दही की सब्‍जी

|

झुलसाने वाली गर्मी बढती जा रही है तो, ऐसे में जरुरी है कि हम अपनी डाइट में कुछ ऐसे खाघ पदार्थों को शामिल करें जो हमें अंदर से ठंडा रखें, पानी की कमी को पूरा करें और पकाने में भी आसान हों। गर्मियों के समय दही बहुत फायदा करती है और इंफेकशन से भी बचाती है। आज हम आपको दही के प्रयोग से आलू की सब्‍जी बनाना सिखाएंगे, जिसे आप रोटी या चावल के साथ खा सकते हैं। इस सब्‍जी को बनाने के लिये आपको आलू के चार भाग कर के प्रेशर कुकर में उबाल लेना होगा और फिर उसे दही के साथ पकाना होगा। यह रेसीपी बहुत ही जल्‍दी बन जाती है और साथ ही दही का स्‍वाद बहुत ही लाजवाब होता है। आइये देखते हैं आलू दही को बनाने की विधि को-

कितने लोगों के लिये- 3
तैयारी में समय- 5 मिनट
पकाने में समय- 15-20 मिनट

Aloo Dahi

सामग्री-

आलू- 3
दही- 250 ग्राम
हल्‍दी पाउडर- 1 1/2चम्‍मच
लाल मिर्च पाउडर- 2 चम्‍मच
हरी मिर्च- 3
हींग- चुटकीभर
राई और जीरा- 1 चम्‍मच
नमक- स्‍वादअनुसार
तेज पत्‍ता- 1
पानी- 1 कप
तेल- 2 चम्‍मच
धनिया पत्‍ती- 1 चम्‍मच

विधि-

  1. सबसे पहले आलू को धो कर चार भागों में काट लें और कुकर में 2 सीटी आने तक उबाल लें। जब आलू हो जाए तब उसे छील लीजिये।
  2. उसके बाद दही को पानी के साथ फेंट लें, फिर उसमें नमक और हल्‍दी मिला कर 5 मिनट के लिये किनारे रखें।
  3. एक पैन में तेल गरम करें, उसमें हींग, जीरा और राई मिलाएं।
  4. जब यह तड़कने लगे तब इसमें लाल मिर्च पाउडर डालें और उसके तुरंत बाद ही फेंटी हुई दही डालें। इसे तेज आंच पर करीब 10 से 15 मिनट तक पकने दें।
  5. इसे लगातार चलाती रहें नहीं तो दही खराब हो जाएगी। एक बार जब दही उबलना शुरु हो जाए तब आप इसे कम चला सकती हैं।
  6. फिर इमसें नमक और उबले हुए आलू डालें और 5 मिनट तक पकाएं, फिर आंच बंद कर दें। आपकी डिश तैयार है।

English summary

Aloo Dahi: A Tangy Side Dish Recipe | टेस्‍टी आलू दही की सब्‍जी

If you want some quick recipes, then this recipe is for the rescue. Want to try this different aloo dahi? Check out the recipe. Aloo dahi, Indian side dish recipe:
Story first published: Friday, April 19, 2013, 12:26 [IST]
Desktop Bottom Promotion