For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

शीघ्रपतन की समस्‍या से निजात पाने के लिये खाएं ये आहार

|

अध्ययन की माने तो, शीघ्रपतन का उम्र के साथ सीधा संबंध है। पुरुषों की उम्र बढ़ने और और टेस्टोस्टेरोन के स्तर में गिरावट होने की वजह से ऐसा होता है। समय से पहले वीर्य का स्खलित हो जाना शीघ्रपतन है। इसके बारे में अपने डॉक्‍टर से खुल कर बात करें।

नपुंसकता दूर करने के उपाय

इस समस्‍या का यह मतलब बिल्‍कुल भी नहीं है कि आपकी सेक्‍स लाइफ बिल्‍कुल खराब हो चुकी है , बल्‍कि आप समय रहते हुए अगर कुछ बातों पर ध्‍यान देंगे तो सब ठीक हो जाएगा। शीघ्रपतन की समस्या से निजात पाने के लिये जितनी जल्‍दी हो अपने आहार में कुछ खाद्य पदार्थो का सेवन जरुर कीजिये। इनसे आप शीघ्रपतन से जल्‍द छुटकारा पा सकते हैं और वो भी बिना किसी साइड इफेक्‍ट के।

 अंडा

अंडा

आप को हर दिन 2 अंडे जरुर खाने चाहिये क्‍योंकि इसमें विटामिन डी होता है जो, आपकी सेक्‍स ड्राइव को बढा सकता है।

डार्क चॉकलेट

डार्क चॉकलेट

इनका सेवन करने से पुरुष के यौन अंगों तक खून का दौरा बढ़ जाता है। चॉकलेट में एक प्रकार का अमीना एसिड पाया जाता है जो कि हार्मोन के प्रोडक्‍शन पर असर डालता है।

गाजर

गाजर

गाजर में हर प्रकार के विटामिन और मिनरल्‍स पाए जाते हैं, जो कि मासपेशियों को मजबूत कर के यौन अंग में रक्‍त के प्रवाह को और आसान बनाती है।

ओट्स

ओट्स

इसमें सेरोटोनिन होता है, जो कि दिमाग से तनाव के लेवल को कम करता है। तनाव का सीधा संबन्‍ध आपकी सेक्‍स लाइफ से है।

अश्‍वगंधा

अश्‍वगंधा

अश्‍वगंधा एक प्राचीन औषधि है जो भारत में कई वर्षो से प्रसिद्ध है। इस हर्ब के सेवन से लिबिबो की मात्रा बढ़ती है जो शीघ्रपतन से आराम मिलता है। इसके सेवन से शारीरिक मजबूती आती है और नपुंकसता भी दूर हो जाती है।

एवोकाडो

एवोकाडो

एवोकाडो में विटामिन सी,के और बी होते हैं। जिनमें से विटामिन के शरीर में खून के फ्लो को जरुरी अंगों तक पहुंचाता है। साथ ही एवोकाडो में प्रोटीन और रेशे होते हैं, जो कि सेक्‍स लाइफ को बेहतर बनाते हैं।

केला

केला

केले में एक विशेष प्रकार का एंजाइम होता है, जो कि सेक्‍स ड्राइव को बढाने में मददगार होता है। साथ ही यह पुरुषों में स्‍पर्म की संख्‍या भी बढाता है।

अखरोट

अखरोट

नपुंसकता और शीघ्रपतन का इलाज केवल अखरोट खा कर मिल सकता है। इनमें बहुत सारा प्रोटीन और जरुरी मिनरल्‍स पाए जाते हैं।

अनाज

अनाज

अनाज में थायामीन और नियासिन नामक तत्‍व होते हैं। यह लंबे समय तक आपको सेक्‍स का आनंद दिलवाने में मदद करेंगे।

हरी धनिया

हरी धनिया

खाने में हरी धनिया न केवल स्‍वाद बढाती है बल्‍कि यह शीघ्रपतन का भी सबसे बड़ा इलाज है।

 लहसुन-प्‍याज

लहसुन-प्‍याज

दोनों ही लहसुन और प्‍याज में एलसिन नामक तत्‍व होता है, जो कि सेक्‍स ऑरगन तक खून को पहुंचाने में मदद करता है।

बादाम

बादाम

बादाम में बहुत सारा जिंक और प्रोटीन होता है। यह एक प्राकृतिक उपाय है शीघ्रपतन से बचाने का।

बींस और मशरूम

बींस और मशरूम

इन्‍हें खाने से आपको जिंक और अन्‍य प्रोटीन मिलेंगे। राजमा खाने से पुरुषों की सेक्‍स ड्राइव तेज हो जाती है।

English summary

13 Foods To Cure Premature Ejaculation

These foods to cure premature ejaculation pump the body with essential vitamins and minerals and boost sex 
 drive. Here are 13 foods to cure premature ejaculation in men. Read on...
Desktop Bottom Promotion