For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

जानें पित्त दोष वालों को आहार में क्‍या खाना चाहिये

By Super
|

पित्त प्रकृति होने पर यह सलाह दी जाती है कि आप हर 2–3 घंटे बाद कुछ न कुछ खाएं ताकि आपके शरीर में अम्ल का स्तर न बढ़े। ऐल्कलाइन खाद्य पदार्थ (क्षारीय खाद्य पदार्थ) जैसे फल, सब्जियां और अनाज खाएं। बहुत अधिक मटन आदि न खाएं और भरपूर पानी पीयें।

READ: अच्‍छे पाचन के लिए अपनाइये आयुर्वेदिक टिप्‍स

यदि आपके शरीर में अतिरिक्त पित्त उर्जा है तो आपको त्वचा से संबंधित समस्या, बहुत अधिक पसीना आना, अपचन और चिडचिडाहट आदि समस्याएं हो सकती हैं।

READ: आयुर्वेद कहता है इन चीज़ों को न खाएं एक साथ, नहीं तो पड़ेगा पछताना

सामान्यत: आपके शरीर में अतिरिक्त गर्मी होती है, अत: आपको ऐसे खाद्य पदार्थों से आराम महसूस होगा जो आपके शरीर की गर्मी को कम करते हैं। इससे आपके पाचन तंत्र को कम परेशानी होगी तथा आपको भी शांति महसूस होगी।

इसमें निम्नलिखित खासी पदार्थ शामिल हैं:

फल:

फल:

सेब, एवोकेडो, ताज़े अंजीर, अंगूर (काले या लाल), पका आम, खरबूज़ या तरबूज़, मीठा संतरा, पपीता, नारियल, खजूर, नाशपाती, अनानास, आलू बुखारा, अनार, किशमिश।

सब्जियां:

सब्जियां:

गाजर, पत्‍तागोभी, शिमला मिर्च, ब्रोकोली, फूलगोभी, ककड़ी, हरी बीन्स, हरी मिर्च, हरी पत्तेदार सब्जियां, मशरूम, भिंडी, आलू, कद्दू, मटर आदि।

अनाज:

अनाज:

जौ, ओट्स, गेंहू, सफ़ेद बासमती चांवल, पास्‍ता, ओट ब्रैन, वीट ब्रैन, जौ

डेयरी (दुग्ध पदार्थ):

डेयरी (दुग्ध पदार्थ):

गाय का दूध (सम्पूर्ण), घी, बिना नमक वाला बटर, कॉटेज चीज़, बकरी का दूध, आइसक्रीम, दही (घर का बना, बिना फल के)

फलियाँ:

फलियाँ:

ब्लैक बीन्स (चवली), काबुली चना, राजमा, मूंग, टोफू, सोया बींस।

नट्स और सीड्स:

नट्स और सीड्स:

बादाम, नारियल, अलसी के बीज, पॉपकार्न (बिना नमक), कद्दू के बीज, सूरजमुखी के बीज

तेल:

तेल:

नारियल का तेल, जैतून का तेल (ऑलिव ऑइल), सनफ्लावर ऑइल, घी, सोया तेल, वॉलनट ऑइल।

मीठे पदार्थ:

मीठे पदार्थ:

गुड, मैपल सिरप

मसाले:

मसाले:

काली मिर्च, तुलसी, इलायची, जीरा, दालचीनी, सोआ, धनिया, सौंफ, केसर, पिपरमिंट, हल्‍दी, पुदीना (यदि आपके शरीर में पित्त का असंतुलन है तो मसालों की कम मात्रा का सेवन करें)।

English summary

Pitta Balancing Diet

it is recommended that you eat small meals every 2-3 hours so that your acid levels don’t increase. Try and eat a lot of alkaline foods like fruits, vegetables and grains. Avoid eating too much red meat, and remember to drink plenty of water.
Story first published: Wednesday, September 23, 2015, 9:52 [IST]
Desktop Bottom Promotion