For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बॉडी को ड‍िटॉक्‍स करता है पाइनप्‍पल-जिंजर का जूस, पढ़े और भी है फायदें

By Seema Rawat
|

अनानास और अदरक का जूस बहुत ही फ्रेश करने वाला होता है। इस जूस में जलन रोधी गुण पाए जाते हैं। जो आपके पाचन तंत्र को ठीक रखने के साथ-साथ लिवर को साफ रखता है। ये एक ऐसा जूस होता है जिसमें आपको शुगर मिलाने की भी जरुरत नहीं होती है। इतना ही नहीं इसमें एस्कॉर्बिक एसिड यानी विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है।

ineapple-ginger-juice

आपने अनानास का जूस तो खूब पिया होगा लेकिन अगर इसमें आप अदरक का जूस मिला लें तो समझों आपकी सेहत के लिए सोने पे सुहाना से कम नहीं होगा। जानें इस जूस को पीने के फायदे।

जूस बनाने की व‍िध‍ि

जूस बनाने की व‍िध‍ि

इसे बनाना बहुत मुश्किल काम नहीं है। जान‍िए कैसे ये जूस बनता है। सबसे पहले 3 कप छोटे-छोटे टुकड़ों में कटा हुआ अनानास, 2 इंच छिली हुई अदरक और 1 नींबू ले लें। इसके बाद इन सभी चीजों को ग्राइडर में डालकर जूस बना लें।

डोनाल्‍ड ट्रंप की बेटी इवांका फॉलो करती है ये स्ट्रिक्‍ट डाइट, जानें इसके न‍ियमों के बारे मेंडोनाल्‍ड ट्रंप की बेटी इवांका फॉलो करती है ये स्ट्रिक्‍ट डाइट, जानें इसके न‍ियमों के बारे में

बॉडी को करें डिटॉक्‍स

बॉडी को करें डिटॉक्‍स

अनानास एंटी-ऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होता है। जो आपके पाचन को ठीक रखने के साथ-साथ बॉडी को विषाक्त तत्वों को बार निकाल देता है।

पोषक तत्वों का खजाना

पोषक तत्वों का खजाना

अनानास-अदरक के जूस में भरपूर मात्रा नेम विटानिम सी, बी1, बी6 , मैग्नीशियम जैसे कई न्यूट्रियंस पाया जाता है। इसके अलावा यह एक ऐसा फल होता है जिसमें ब्रोमेलैन नामक तत्व भी भरपूर मात्रा में पाया जाता है।

प्रेगनेंसी के बाद श्‍वेता तिवारी ने कम क‍िया 10 किलो वजन, इंस्‍टाग्राम में शेयर की वेटलॉस जर्नीप्रेगनेंसी के बाद श्‍वेता तिवारी ने कम क‍िया 10 किलो वजन, इंस्‍टाग्राम में शेयर की वेटलॉस जर्नी

वेटलॉस करें

वेटलॉस करें

इस जूस में इतने विटामिन्स और न्यूट्रियंस पाए जाते है जो आपको वजन कम करने में भी काफी मदद करता है।

कैंसर से निजात दिलाने में करें मदद

कैंसर से निजात दिलाने में करें मदद

कई शोधों में ये बात सामने आ चुकी है कि पाइनएप्‍पल में पाया जाने वाला ब्रोमेलैन एक प्रभावी कैंसर से लड़ने वाले एजेंट के रूप में कार्य करने की क्षमता रखता है। विशेष रूप से, यह कैंसर कोशिकाओं के विकास को दबाने के लिए कीमोथेरेपी के साथ मिलकर काम कर सकता है।

किसी सूपरफूड से कम नहीं है काला लहसुन, जानें फायदेकिसी सूपरफूड से कम नहीं है काला लहसुन, जानें फायदे

सर्दी-जुकाम से दिलाए निजात

सर्दी-जुकाम से दिलाए निजात

अनानास और अदरक के इस जूस में ऐसे तत्व पाए जाते है जो आपको आपके शरीर को गर्म रखने में मदद करते है। इसके साथ शरीर से विषाक्त तत्व बाहर निकाल देते है। जिससे आपको सर्दी-जुकाम से भी निजात मिल जाता है।

English summary

Health Benefits of Pineapple Ginger Juice

The Pineapple Ginger Juice is a Deliciously Sweet, Fresh, Juice and is Packed with a Major Boost of Nutrients That will rival any Multivitamin Supplement.
Desktop Bottom Promotion