For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

महिलाओं के लिये नुकसानदायक धूम्रपान

|

मार्डन जमाने के इस दौर में महिलाओं ने भी धूम्रपान की आदत डाल ली है। खासकर, जहां पहले ग्रामीण क्षेत्रों में कहीं कहीं महिलाओं दृारा बीड़ी पीने का प्रचलन दिख रहा था, अब तो महानगरों में हाठों में सिगरेट दबाए लड़कियां अक्‍सर धुआं उड़ाती दिख जाती हैं। इसे कुछ फैशन का ट्रेंड भी मानने लगे हैं, लेकिन वास्‍तविकता में देखा जाए तो धूम्रपान स्‍वास्‍थ्‍य के लिये काफी खतरनाक है। इस आदत से आप स्‍वयं को ही नहीं , वातावरण को भी हानि पहुंचाते हैं।

सरकार ने स्‍वास्‍थ्‍य का ध्‍यान रखते हुए सिगरेट सिगार तथा खाने वाले तम्‍बाकू या उससे बने पाउच पर चेतावनी आदि लिखना निश्चित कर दिया है। इतना ही नहीं सार्वजनिक स्‍थानों जैसे, बस स्‍टॉप, रेलवे स्‍टेशन, मॉल, सिनेमा, स्‍कूल , कॉलेज, अस्‍पताल आदि पर धूम्रपान करने वालों से 200 रूपये जुर्माना वसूला जाता है।

health effects of smoking on women

तंबाकू का सेवन इतने लोग करते हैं-

1. 12 प्रतिशत विश्‍व की महिलाएं बीड़ी, सिगरेट पीती हैं।
2. 11 मिलियन भारत की महिलाएं किसी न किसी रूप में तंबाकू का उपयोग करती हैं।

3. धूम्रपान करने में भारतीय महिलाीएं विश्‍व में तीसरे स्‍थान पर हैं।
4. पुरुषों की संख्‍या 57 प्रतिशत है।

धूम्रपान से मरते इतने लोग

1. अपने दूश भारत में धूम्रपान करने वाली स्‍त्रियां 8 वर्ष पहले मरती हैं, उन महिलाओं की तुलना में जो बीड़ी, सिगरेट को हाथ भी नहीं लगातीं।
2. तम्‍बाकू सेवन से हर वर्ष लगभग 6 मिलियन लोग मौत के आगोश में समा जाते हैं।

गर्भवती महिलाओं पर घातक असर

1. पेट में पल रहे बच्‍चे के वजन में कमी तथा पैदा होने के समय में गिरावट आने से प्रीमैच्‍योर डिलीवरी के चांस बढ़ जाने की संभावना हो जाती है।
2. जवान स्त्रियों में खून की कमी होने लगती है।
3. पैदा होने वाले बच्‍चे में मनोवैज्ञानिक विकार पैदा होने के अवसर बढ़ जाते हैं।
4. बीड़ी, सिगरेट पीने वाली मां के बच्‍चे की दूध पीने की इच्‍छा कम हो जाती है। बच्‍चा भूखा रोता रहता है।

स्‍वास्‍थ्‍य के लिये हानिकारक है

यह अनेक बीमारियों जैसे, कैंसर, टीवी, जिगर, गुर्दे आदि के लक्षणों को बढावा देता है। इसलिये मेडिकल साइंस इन गलत आदतों को छुड़ाने की कोशिश करती रहती है।

होम्‍योपैथ भी ऐसे सहयोगी बन रहा है

इस पैथी में लक्षणों के आधार पर सफल दवाएं हैं। साथ ही एक होम्‍योपैथ बातचीत भी करता जाता है। जो आदत छुड़ाने में काफी सहयोगी बात होती है।

English summary

Health Effects of Smoking on Women | महिलाओं के लिये नुकसानदायक धूम्रपान

The health effects of smoking are well known, but there's increasing evidence that the dangers of smoking in women may be more pronounced than in men.
Desktop Bottom Promotion