For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सुरक्षित और खुशहाल दिवाली के 10 उपाय

|

(आईएएनएस)| रोशनी और खुशियों की प्रतीक दिवाली को अगर सुरक्षित रूप में मनाना है, तो इन 10 उपायों पर गौर करें और दिवाली को उल्लासपूर्वक मनाएं। फेफड़े की गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों को पटाखों के प्रदूषण से दूर रहना चाहिए तथा ज्यादा आवाज वाले पटाखों से परहेज करना चाहिए।

1- बाहर निकलते समय ऐसे मरीजों को मास्क पहनना चाहिए। मिलावट भारी पड़ सकती है सेहत पर

2- कान के पर्दे को कोई नुकसान न पहुंचे, इसके लिए लोगों को ईयरफोन लगा लेना चाहिए।

tips to celebrate safe and happy diwali

3- बड़ों की उपस्थिति में ही बच्चे पटाखे चलाएं।

4- जलाने के बाद पटाखों को कभी हाथ में नहीं पकड़े रहें, ऐसा करने पर वह हाथ में ही फट सकता है।

5- पटाखे चलाते समय ढीले-ढाले कपड़े खासकर साड़ी, फ्रॉक, अनारकली सूट या नाइलॉन तथा टेरिकॉटन से बने कपड़े नहीं पहनें।

6- दूध या खोये से बनी मिठाइयां न तो खाएं और न ही किसी को उपहार में दें, क्योंकि ये दिवाली से काफी दिन पहले के बने होते हैं।

7- कपड़े में अगर आग लग जाए, तो उसे कंबल या पानी डालकर बुझाएं। दीपावली में सतर्क रहें सांस के रोगी

8- इनहेलर की व्यवस्था कर लें, क्योंकि दिवाली में बुजुर्गो को कभी भी इसकी जरूरत पड़ सकती है।

9- प्राथमिक चिकित्सा वाले किट को तैयार रखें। साथ ही आंखों में डालने वाले ड्रॉप की भी व्यवस्था कर लें, तो बेहतर होगा।

English summary

tips to celebrate safe and happy diwali

People start preparing for the celebrations a few weeks in advance, but as the day approaches it becomes important to register a few important tips to enjoy the festivities without compromising our health.
Story first published: Monday, October 20, 2014, 11:22 [IST]
Desktop Bottom Promotion