For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अगर सांप काट ले तो ना करें ये 5 गलतियां, हो सकती है मौत

By Salman khan
|

आपने सांपो की बहुत सी कहानियां सुनी होंगी। सांप का नाम लेते ही दिल में एक अजीब सा खौफ बैठ जाता है। अगर आपके सामने सांप आ जाएं तो आप निश्चित ही डर जाओगे चाहे वो सांप जहरीला हो या ना हो।

हर साल 83 हजार लोग सर्प दंश का शिकार होते है जिनमें से 11 हजार की मौत हो जाती है।

सावधान ! जानवरों को मारकर बनाई जाती है मिठाई में लगी चांदी, खाने से पहले पढ़ें...सावधान ! जानवरों को मारकर बनाई जाती है मिठाई में लगी चांदी, खाने से पहले पढ़ें...

लोगों द्वारा ऐसा मान जात है कि सांप के डसने पर ब्‍लड सर्कुलेशन बंद करने के लिए पट्टी बांध देनी चाहिए और मुंह से खींचकर जहर निकाल देना चाहिए। सच्चाई ये है कि इन चीजों से परहेज करना चाहिए।

आपको बताते हैं कि सांप अगर किसी को काट ले तो इन 5 गलतियों करने से बचना चाहिए.......

पहली गलती

पहली गलती

अक्सर लोग सांप काटने के बाद चीरा लगा देते है जो कि बिल्कुल गलत है। ऐसा करने से सांप का जहर दुगनी मात्रा में शरीर में फैलता है। इससे थोड़े ही समय में मौत भी हो सकती है।

दूसरी गलती

दूसरी गलती

ध्यान रखें कि शरीर के जिस भी हिस्से में सांप ने काटा है उस हिस्से को हिलाएं डुलाएं नहीं क्यूंकि ऐसा करने से मांसपेशियां हरकत में आती है और जहर दोगुनी रफ्तार से फैलने लगता है।

तीसरी गलती

तीसरी गलती

सांप के काटने के बाद खून रोकने के लिए पट्टी बिल्कुल ना बांधे क्यूंकि ऐसा करने से बीपी हाई हो जाता है जिससे आपकी नसें फट सकती है।

चौथी गलती

चौथी गलती

सांप अगर काट ले तो मरीज को उल्टा ना लिटाएं इससे ब्लड सर्कुलेशन में प्रभाव पड़ता है। मरीज को सीधे ही लिटाएं और जैसे की स्ट्रेचर पर लिटाया जाता है। उसके बाद उसी हालत में उसको अस्पताल ले जाएं।

पांचवी गलती

पांचवी गलती

सांप के काटने पर एस्प्रिन या कोई दर्द की दवा बिल्कुल ना दे क्यूंकि इससे मरीज को थोड़ा आराम मिलेगा और आप लापरवाही में समय बर्बाद करेगें, क्यूंकि उसकी वास्तविक स्थिति का पता नहीं चल पाएगा। ऐसा करना मरीज के लिए खतरनाक है।

English summary

If snake bites, then do not do these 5 mistakes, may be death

Often people put a worm after cutting a snake, which is absolutely wrong. By doing so, the poison of snake spreads to the body in double quantity.
Story first published: Monday, September 11, 2017, 13:20 [IST]
Desktop Bottom Promotion