For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

लोगों को नहीं, मस्‍सों को लगाएं चूना! जल्‍दी हो जाएंगे रफूचक्‍कर

मस्सा चेहरे की सुंदरता को कम कर देता है। मस्सों का मुख्य कारण इंफैक्शन है कुछ घरेलू उपचार करके इससे हमेशा के लिए छुटकारा पाया जा सकता है।

|

जैसे चांद पर दाग होता हैं, वैसे कई खूबसूरत लोग है जिनके चेहरे पर सरसो के दाने जितना बड़ा मस्‍सा पूरे चेहरे पर दाग सा लगा देता है।

मस्‍से/गांठ के लिए घरेलू उपचारमस्‍से/गांठ के लिए घरेलू उपचार

मस्सा चेहरे की सुंदरता को कम कर देता है। इसका आकार सरसों के दाने से लेकर सफेद चने जितना भी हो सकता है। यह ज्यादातर गर्दन, हाथों या पैरों पर होते हैं।

मस्सों का मुख्य कारण इंफैक्शन है कुछ घरेलू उपचार करके इससे हमेशा के लिए छुटकारा पाया जा सकता है। आइए जानते है कैसे ?

क्‍यो होते है मस्‍से ?

क्‍यो होते है मस्‍से ?

त्वचा पर पेपीलोमा वायरस के कारण छोटे, खुरदुरे कठोर पिंड बन जाते हैं जिसे मस्सा कहते हैं। मस्से काले और भूरे रंग के होते हैं। मस्से 8 से 12 प्रकार के होते हैं।

ध्‍यान रखे

ध्‍यान रखे

मस्से को काटने और फो़डने के कारण मस्से का वायरस शरीर के अन्य हिस्सों में भी चला जाता है जिसके कारण मस्से हो जाते हैं. कभी कभी मस्से का वायरस एक आदमी से दूसरे आदमी की त्वचा पर आकर मस्सा

प्‍याज

प्‍याज

प्याज को काट कर मस्से पर रगड़ने से काफी फायदा होता है। दिन में दो-तीन बार ऐसा करने से यह जड़ से खत्म हो जाते हैं।

 चूना

चूना

चूना और घी को समान मात्रा में लेकर अच्छी तरह फैंट लें और इस पेस्ट को दिन में 3-4 बार लगाने से मस्से दूर हो जाते हैं और दोबारा नहीं होते।

विटामिन

विटामिन

विटामिन ए, सी और ई युक्त आहार लेने से मस्सों से छुटकारा पाया जा सकता है। इसके अलावा इनको दूर करने के लिए पोटाशियम भी बहुत फायदेमंद है।

ग्रीन एप्‍पल

ग्रीन एप्‍पल

हरे और खट्टे सेबों के रस को लगाने से भी बहुत फायदा होता है।

फिटकरी और काली मिर्च

फिटकरी और काली मिर्च

फिटकरी और काली मिर्च आधा ग्राम फिटकरी और काली मिर्च को पानी में पीसकर मस्सों पर लगाने से इनसे हमेशा के लिए छुटकारा मिलता है।

कच्‍चे आलू

कच्‍चे आलू

5-कच्चे आलू के एक स्लाइस को रोजाना दस मिनट के लिए मस्से पर लगा कर रखने से इससे राहत मिलती है।

English summary

Treatment to Reduce Warts

Folk remedies also do an excellent job with the treatment of Wens. However, using these tools and treatment in the home, it is not necessary to resort to mechanical impact on Warts.
Desktop Bottom Promotion