For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

जानिए, जींस की पॉकेट में मोबाइल क्यों नहीं रखना चाहिए?

उनके आधार पर ऐसी कई बातें कहीं जा सकती है कि मोबाइल को पॉकेट में रखना हानिकारक है। इस आर्टिकल में हम आपको इससे जुड़े कुछ और फैक्ट बता रहे हैं।

By Lekhaka
|

आज के समय में मोबाइल के बिना जिंदगी की कल्पना करना भी मुश्किल है। रोज नये नये एप के आने से मोबाइल एक ऐसे ज़रूरत बनी गयी है जिसे आप नकार नहीं सकते हैं। आपने ऐसा कई जगह पढ़ा होगा कि मोबाइल को हमेशा शरीर के पास रखने से कई तरह के नुकसान होते हैं।

हालांकि अभी भी इस विषय पर काफी कम शोध हुए हैं लेकिन जितने शोध हुए हैं उनके आधार पर ऐसी कई बातें कहीं जा सकती है कि मोबाइल को पॉकेट में रखना हानिकारक है। इस आर्टिकल में हम आपको इससे जुड़े कुछ और फैक्ट बता रहे हैं।

where to put your phone

1- कई शोधों से इस बात की पुष्टि हुई है कि मोबाइल को जींस या ट्राउजर की जेब में रखने से आपकी प्रजनन क्षमता पर बुरा असर पड़ता है। इसी वजह से कई लोग यह सलाह देते हैं कि मोबाइल को पीछे वाली जेब में या फिर शर्ट की जेब में रखें।

where to put your phone

2- मोबाइल से निकलने वाला रेडिएशन स्पर्म बनने की प्रक्रिया में बाधा पहुंचाते हैं और इसी वजह से बच्चे पैदा करने की क्षमता पर बुरा असर पास्ता है। ज्यादा रेडिएशन की वजह से ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस या डीएनए डैमेज होने जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं।
where to put your phone

3- एक शोध में यह बताया गया कि जो लोग बहुत लम्बे समय तक मोबाइल को जींस की जेब में रखे हुए रहते हैं उनमें इरेक्टाइल डिसफंक्शन का खतरा काफी बढ़ जाता है।
where to put your phone

4- कुछ शोधों में तो ये भी कहा गया है कि अगर आप शर्ट की पॉकेट में भी बहुत देर तक मोबाइल रखते हैं तो इससे भी कैंसर होने की संभावना काफी बढ़ जाती है।
where to put your phone

5- मोबाइल रेडिएशन से होने वाला नुकसान इस बात पर निर्भर करता है कि सिग्नल की स्ट्रेंग्थ कैसी है। कई मोबाइल फोन में एंटीना के ज़रिये रेडियो किरणें बाहर निकलती हैं। ऐसे में अगर आप बहुत देर तक मोबाइल शरीर के पास रखते हैं तो ये पास में स्थित टिश्यू को खराब कर देते हैं।
where to put your phone

6- मोबाइल फोन पूरे दिन सिग्नल भेजते और रिसीव करते रहते हैं और इसका कोई तत्काल प्रभाव आपके शरीर पर नहीं पड़ता है। बल्कि कई सालों तक लगातार इस्तेमाल के बाद आपको ऐसी समस्याएं होती हैं।
where to put your phone

इसके अलावा ये समस्याएं इस बात पर भी निर्भर करती हैं कि आप फोन पर कितनी देर बाते करते हैं और दिन में कितने घंटे आप इसे अपने शरीर के करीब रखते हैं। हालांकी ये सच है कि आप बिना मोबाइल के नहीं रह सकते हैं लेकिन इन समस्याओं से बचने के लिए आप अधिकतर समय फोन को हाथ में लिए रहें या फिर बैग में रखें।

English summary

Why You Shouldn't Put Mobile Phone In Pocket

Are you wondering where to put your phone? Well, keep it in your bag or hold it in your hand to minimise the risk. Read this!
Story first published: Friday, July 7, 2017, 16:42 [IST]
Desktop Bottom Promotion