For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

2 साल से कम बच्‍चों के ल‍िए खतरनाक हो सकता है मास्‍क पहनना, एक्‍सपर्ट ने दी चेतावनी

|

कोविड-19 से बचने के लिए इन द‍िनों हर किसी को मास्क पहना हुआ आसानी से देखा जा सकता है। एक्सपर्ट का कहना है कि कोरोनावायरस हवा में एक से डेढ़ घंटे तक जीवित रह सकता है, ऐसे में घर से बाहर जाते समय मास्क पहनना जरूरी हो जाता है, ताकि आप संक्रमित होने से बचे रहें। एक्सपर्ट्स का कहना है कि लॉकडाउन पूरी तरह से खुल जाने के बाद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना असंभव हो जाएगा, ऐसे में मास्क पहनकर ही आप खुद को सुरक्षित रख सकते हैं। शोध भी कहते हैं कि मास्क पहनने से लगभग 90 प्रतिशत तक कोरोना संक्रमण से बचाव होता है। हालांकि, मास्क पहनने की बात अक्सर बड़ों के लिए की जाती है, लेकिन कई बार लोगों के जेहन में ये सवाल भी आता है क‍ि क्‍या छोटे को भी मास्‍क पहनना जरुरी होता है? क्‍योंक‍ि वयस्‍कों को मास्‍क पहनने की अक्‍सर सलाह दी जाती है। हालांक‍ि विशेषज्ञों की मानें तो बच्चों के लिए मास्क पहनना घातक साबित हो सकता है। जापान के पीडियाट्रिक्स का कुछ ऐसा ही मानना हैं।

दो वर्ष से कम उम्र के बच्चे के लिए खतरनाक है मास्क

दो वर्ष से कम उम्र के बच्चे के लिए खतरनाक है मास्क

Image Courtesy

जापान के मेडिकल ग्रुप ‘जापान पीडियाट्रिक एसोसिएशन' की मानें, तो दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों को मास्क ) पहनाना खतरनाक साबित हो सकता है। डॉक्टर्स ने चेतावनी देते हुए कहा है कि माता-पिता को ऐसी गलती भूल कर भी नहीं करनी चाहिए। दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों को आप मास्क पहनाकर कहीं भी बाहर ले जाते हैं, तो उनका दम घुट सकता है।

बच्चों को मास्क पहनाने के नुकसान

बच्चों को मास्क पहनाने के नुकसान

Image Courtesy

सांस लेने में आ सकती है दिक्कत किसी भी ऐसे बच्चे को जिसे सांस लेने में परेशानी हो, उसे मास्क पहनाना खतरनाक हो सकता है। खासकर, बच्चा जब दो वर्ष से कम उम्र का हो। इससे उसका दम घुट सकता है और वह बेहोश हो सकता है। छोटे बच्चे बिना किसी की सहायता के मास्क को हटाने में असमर्थ होते हैं। गर्मी के दिनों में मास्क पहनाने से उनकी त्वचा पर रेड रैशेज हो सकते हैं। उन्हें सांस लेने में परेशानी हो सकती है।

शरीर में बढ़ सकती है गर्मी

शरीर में बढ़ सकती है गर्मी

1 जापान पीडियाट्रिक एसोसिएशन के अनुसार, दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों की नाक से लेकर फेफड़ों तक का वायु मार्ग छोटे होता है। जब आप उन्हें मास्क पहनाते हैं, तो बच्चों के दिल पर दबाव बढ़ता है। देर तक मास्क पहनाकर रखने से शरीर में गर्मी बढ़ जाती है, जिससे बच्चे को हीट स्ट्रोक होने का खतरा भी रहता है।

2 यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल और अमेरिकन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स ने भी छोटे बच्चों को मास्क ना पहनाने की चेतावनी दी है। इन्होंने दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों के मुंह पर कपड़ा लगाने को भी हानिकारक बताया है।

3 शिशु को मास्क लगाने से उसे घुटन का खतरा बढ़ सकता है। मास्क से सांस लेना मुश्किल होता है। मास्क सख्त होते हैं, जिसे पहनकर सांस लेना आसान नहीं होता। फिट मास्क पहनाने से वो सही तरीके से सांस नहीं ले पाएंगे और एक ढीला मास्क उन्हें सुरक्षा प्रदान नहीं करेगा।

4 यदि बच्चे को मास्क पहनने के दौरान सांस लेने में मुश्किल हो रही है, तो वो खुद से इसे निकाल नहीं पाएंगे, जिससे उनका दम घुट सकता है। छोटे बच्चों के लिए N95 मास्क अब तक स्वीकृत नहीं हैं। ऐसे में अपने बच्चे को सुरक्षित रखने के लिए उन्हें घर से बाहर कम ले जाएं। बाहरी व्यक्ति के गोद में ना दें।

5 पेरेंट्स भी यदि बाहर से आ रहे हैं, तो अपने बच्चे को छूने से पहले हाथ साबुन से साफ कर लें। दो साल से बड़े बच्चों को हाथ धोना सिखाएं। उन्हें बार-बार चेहरा छूने से मना करें। बच्चे को दूध पिलाते या गोद में लेते समय मास्क पहनें।

English summary

Masks are too dangerous for children under two, Japanese experts warn

Wearing masks has become increasingly common during the coronavirus pandemic, but they should not be used by children under the age of two, according to the Japan Pediatric Association.
Desktop Bottom Promotion