For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अपनी मेंटल हेल्थ को प्रभावित करने वाली बुरी आदतों को नये साल में कहें बाय-बाय

|

आज के टाइम में मेंटल हेल्थ पर सबसे ज्यादा चर्चा होने लगी है, हालांकि, अभी भी कुछ ऐसे हैं जो इसे गंभीरता से नहीं लेते हैं। आपकी मेंटल हेल्थ ज्यादातर आपकी लाइफ रूटीन से प्रभावित होती है। बैड हैबिट्स आपकी लाइफ से खुशियों को कम या छीन भी सकता है। बुरी आदतें आपको बीमार कर सकती हैं। कुछ को ये एहसास भी नहीं होता है कि ये डेली रूटीन की आदतें उनकी मेंटल हेल्थ के लिए कितनी ज्यादा हानिकारक हैं, ये आपके नॉर्मल हेल्थ में अंतर ला सकते हैं। नये साल में आप इन आदतों में बदलाव लाकर अपने मानसिक स्वास्थ्य पर काम कर सकते है, तभी आप अपनी पूरी क्षमता के साथ अपना जीवन जीना शुरू कर सकते हैं। ये कॉमन बैड हैबिट्स, जो आपके मानसिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डालती हैं।

ये कॉमन बैड हेबिट्स आपकी मेंटल हेल्थ पर डालती है बुरा असर

ये कॉमन बैड हेबिट्स आपकी मेंटल हेल्थ पर डालती है बुरा असर

सोशल मीडिया पर हर अपडेट चेक करते रहना

सोशल मीडिया का पॉजिटिव साइड भी है और निगेटिव साइड भी है। ये आपकी लाइफ में पॉजिटिवनेस भी लाता है और निगेटिव एनर्जी भी भर देता है, जिसका आपको एहसास नहीं होता है। करोड़ों लोग डेली सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं, जो वो खुद होते नहीं है वैसा दिखने के लिए अपने आपको फेक दिखाते हैं। खुश ना होते हुए भी फेक स्माइल पास करने वाली सेल्फी अपलोड करते हैं। काफी सारे फिल्टर भी लगाते हैं। दूसरे अपनी लाइफ में क्या कर रहे हैं इसका हर अपडेट उनको पता होना चाहिए। लेकिन इन वजहों से वो खुद को कमतर समझने लगते हैं। और तनाव, डिप्रेशन में जाने लगते हैं। लेकिन आप सोशल मीडिया के इस पहलू से दूर रहकर अपने आप को खुशहाल कर सकते हैं। इससे बेहतर जीवन जीने में मदद मिल सकती है।

नेगेटिव थिंकिंग

नेगेटिव थिंकिंग

आपके मन में अक्सर निगेटिव आइडियाज आते रहते हैं। जो आपके जीवन में सफल होने की आपकी क्षमता में रूकावट डालते हैं। अक्सर ये विचार आते हैं कि आप दूसरे से खराब है, अपने चेहरे को दूसरे से बदसूरत समझते हैं, आपका जीवन दयनीय है, अर्थहीन है, आपके जीवन में कुछ भी नहीं है। ये सब कुछ मिलकर आपके अच्छी भली जिंदगी का सत्यानाश करने में लग जाते हैं। जो आपको आगे बढ़ने से रोकती है। चिंता और अवसाद आपके भविष्य के लक्ष्य निर्धारित करने से भी हतोत्साहित कर दे सकती हैं।

घर के अंदर ही बंद रहना

घर के अंदर ही बंद रहना

COVID-19 के समय में, बहुत से लोगों ने अपना ज्यादातर वक्त अपने आप को घर में बंद पाया। इसने कई लोगों को सोफे पर बैठकर, टीवी देखने और जंक फूड खाने से डॉमेस्टिक लाइफ का मजा लेने का मौका दिया। लेकिन कोविड के बाद भी लोग इससे बाहर नहीं आ पा रहे हैं। मोशनलेस लाइफ स्टाइल जीने से आपके मानसिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।

पूरी नींद ना ले पाना

पूरी नींद ना ले पाना

पूरी नींद ना ले पाना भी मेंटल हेल्थ के लिए नुकसानदायक होता है। रात को लगातार टीवी देखना, लगातार बिना ब्रेक के ऑफिस का काम करते रहना भी इससे भागीदार है। नींद अच्छी मानसिक और शारीरिक मदद बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि ये आपके शरीर और दिमाग को आराम करने की परमीशन देती है। नींद न आना आपके मूड, एनर्जी के स्तर, इंस्परेशन और मेंटल हेल्थ को प्रभावित कर सकता है। इस आदत से बचने के लिए, वीकेंड में सोने के लिए एक सख्त टाइम टेबल सेट करें। नींद के लिए एक प्लानिंग विकसित करें। आप पर्याप्त नींद ले और अपने शरीर को आराम दें।

जंक फूड खाना

जंक फूड खाना

हर कोई जंक फूड खाना पसंद करता है। लोगों के फेवरेट फूड स्टफ में चिप्स, चॉकलेट चिप कुकी पहली पसंद होती है। समय-समय पर इनका आनंद लेना गलत नहीं है, लेकिन इन पर बने रहना अनहेल्दी है। ये आपके मानसिक स्वास्थ्य पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाल सकते हैं। चीनी, वसा, या अत्यधिक संसाधित खाद्य पदार्थ खाने से आपका मानसिक स्वास्थ्य बिगड़ सकता है जिससे चिंता, अवसाद के लक्षण दिखाई देने लग सकते हैं।

English summary

Say goodbye to bad habits affecting your mental health in the new year in Hindi

In today's time, mental health is being discussed the most, however, there are still some who do not take it seriously. Your mental health is mostly affected by your life routine.
Desktop Bottom Promotion