For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Tomato fever:केरल में बच्‍चों के ल‍िए खतरा बना टोमेटो फीवर, ये है इस फ्लू के लक्षण और इलाज

|

केरल के कोल्लम शहर में टोमेटो फीवर यानी टमाटर बुखार के कम से कम 82 मामले सामने आए हैं। स्थानीय मीडिया के अनुसार, सभी मामले पांच साल से कम उम्र के बच्चे हैं। राज्य का स्वास्थ्य विभाग इस स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहा है। स्वास्थ्य अधिकारी अभी भी टमाटर बुखार के मुख्य कारणों की जांच कर रहे हैं।

क्‍या है टोमेटी फीवर

क्‍या है टोमेटी फीवर

टोमेटो फीवर, जिसे टोमेटो फ्लू के नाम से भी जाना जाता है, एक दुर्लभ प्रकार का वायरल संक्रमण है जो 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को चपेट में लेता है। इस बीमारी को टोमैटो फीवर इसलिए कहा जाता है क्योंकि पीड़ितों को टमाटर के आकार के चकते हो रहे हैं।

टोमैटो फीवर के लक्षण

टोमैटो फीवर के लक्षण

शरीर टमाटर के आकार के चकते इस बीमारी का प्रमुख लक्षण हैं। इसके साथ ही पीड़ितों ने मुंह सूखने और खुजली की शिकायत भी की है। कुछ पेशेंट ने टमाटर के आकर के फोड़ों में वर्म्स पड़ने की शिकायत भी है और ये वर्म्स उन चकतों पर फ़ैल भी रहे हैं।

इसके अतिरिक्त तेज़ बुखार, बदन दर्द, जोड़ों पर पर दर्द और मुंह में छाले भी इसके लक्षण के तौर पर नज़र आ रहे हैं। कुछ मरीज़ों ने हाथ, घुटने और अन्य स्थानों की त्वचा के बदरंग होने की शिकायत भी की है।

टोमैटो फीवर का इलाज

टोमैटो फीवर का इलाज

- यदि किसी बच्चे में इनमें से कोई भी लक्षण हैं तो तुरंत डॉक्‍टर को दिखाएं।

- इस बीमारी से संक्रमित लोगों को सलाह दी जाती है कि वे ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थ का सेवन करें।

- रोगी एवं उसके आसपास के स्‍वच्‍छता बनाएं रखें।

- रोगी को फफोले या चकते को खरोंचने से रोंके।

- गर्म पानी से नहाएं।

- सबसे ज्‍यादा जरुरी बात दें स्‍वस्‍‍थ बच्‍चों को संक्रमित से दूर रखें।

English summary

What is tomato fever: Know causes, symptoms, treatment and prevention in hindi

Tomato Flu: Kerala reports at least 82 cases of Tomato Fever-Know Symptoms, Causes, Treatment and Prevention in hindi.
Story first published: Tuesday, May 10, 2022, 10:38 [IST]
Desktop Bottom Promotion