For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

पीरियड्स के दौरान दिमाग के कामकाज पर नहीं पड़ता कोई असर

मासिक धर्म यानी पीरियड्स के दौरान दिमाग की कार्य करने की क्षमता का पूर्ण उपयोग नहीं हो पाता है। वैज्ञानिकों ने इस मिथक को तोड़ते हुए अपने नये अध्ययन में दावा किया है कि पीरियड्स के दौरान मस्तिष्क की

By Lekhaka
|

मासिक धर्म यानी पीरियड्स के दौरान दिमाग की कार्य करने की क्षमता का पूर्ण उपयोग नहीं हो पाता है। वैज्ञानिकों ने इस मिथक को तोड़ते हुए अपने नये अध्ययन में दावा किया है कि पीरियड्स के दौरान मस्तिष्क की कार्य क्षमता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता।

इस अध्ययन में 68 महिलाओं को शामिल किया गया था। अध्ययन करने वालों ने दो मासिक चक्रों के दौरान अपने विश्लेषण में पाया कि इस्ट्रोजेन, प्रोजेस्टेरॉन और टेस्टोस्टेरॉन हार्मोन का शरीर और मस्तिष्क की कार्य क्षमता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।

 Menstruation Doesn't Disturb Brain Functioning: Study

अध्ययन में भाग लेने वाली महिलाओं के पहले मासिक च्रक के दौरान कुछ हार्मोन बदलावों से जुड़े हुए थे लेकिन अगले मासिक चक्र में यह प्रभाव नहीं दिखे।

फ्रंटियर्स इन बिहेवियरल न्यूरोसाइंस पत्रिका में प्रकाशित अध्ययन के अनुसार, इनमें से किसी हार्मोन का अध्ययन में भाग लेने वाली महिलाओं में से किसी महिला पर कोई प्रभावी असर नहीं हुआ।

English summary

Menstruation Doesn't Disturb Brain Functioning: Study

While people tend to assume that anyone who is menstruating is not working at top mental pitch, new research has found evidence to suggest that that is not actually the case.
Story first published: Thursday, July 6, 2017, 10:24 [IST]
Desktop Bottom Promotion