For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कपडे़ से कैसे छुडा़एं कठोर दाग

|

घर पर या फिर बाहर काम-काज करते वक्‍त दाग लग ही जाता है। कभी-कभी तो स्‍कूल जाने वाले बच्‍चों की शर्ट में भी इंक का दाग लग जाता है। लेकिन इन परेशान कर देने वाले दागों से छुटकारा पाने का काफी सरल उपाय है। अगर आपके कपडे़ में भी तेल, कॉफी या वाइन का दाग लग गया है तो आजमाइये हमारे दिये हुए कुछ सरल टिप्‍स।

चाय/कॉफी दाग- आपके घर पर बरतन धोने वाला साबुन का घोल तो होगा ही। इसे दाग पर केवल 5 मिनट के लिये लगाएं और फिर हल्‍के गरम पानी से धो लें।

stubborn stains

खून का दाग- अगर ऐसा दाग लग जाए तो, गरम पानी की बजाए ठंडे पानी का इस्‍तमाल करें और साबुन की मदद से खून का दाग छुड़ा लें।

इंक का दाग- अगर आपका बच्‍चा स्‍कूल जाता है तो उसके कपडो़ पर इंक का दाग जरुर लगता होगा। इस दाग को छुडाने के लिये हेयर स्‍प्रे का प्रयोग करें। कपडे़ पर हेयर स्‍प्रे छिड़के और फिर उसे गरम पानी से धो लें।

चॉकलेट का दाग- चॉकलेट खाते वक्‍त दाग जरुर लगता है। अगर कपड़े पर चॉकलेट गिर गई है, तो उसे पहले सूखने दें, फिर चम्‍मच से उसे उठा लें। उसके बाद दाग पर एक पतला सा कपडा़ रखें, फिर उस पर नेल पॉलिश रिमूवर छिड़के। दाग को कपड़े से ना रगडे़, वह अपने आप ही कपड़ा सोख लेगा।

वाइन स्‍टेन- कपडो़ या फिर टेबल कवर पर रेड वाइन का दाग पड़ सकता है। इस दाग को छुडाने के लिये आप बेकिंग सोडा का प्रयोग कर सकती हैं।

ग्रीस का दाग- इस दाग को छुडाने के लिये कार्नस्‍टार्च या फिर बेकिंग सोडे को कपडे़ पर लगाएं और कुछ देर के लिये दाग को मुलायम हो जाने दें। उसके बाद किसी कपडे़ धोने वाले सर्फ से दाग को धो लें।

English summary

Ways To Remove Stains From Clothes | कपडे़ से कैसे छुडा़एं कठोर दाग

One of the worst feeling in our lives are the sight of a stubborn stain on your favourite shirt. Here are some of the most stubborn stains that appear on clothes are easy tricks to remove them.
Desktop Bottom Promotion