For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

डाउन सिंड्रोम के बावजूद ये 7 साल की बच्‍ची बन गई मॉडल

|

सिंड्रोम से पीडित सात साल की लड़की चाइल्‍ड मॉडलिंग में अपना करियर बना रही है। चेशायर में रहने वाली ग्रेस इसाबेला व्‍हारटन ने पिछले साल एक एजेंसी के साथ मॉडलिंग करार पर साइन किया था और फिलहाल उसके पास डिज़नी और बीबीज़ के कई मॉडलिंग कंसाइग्‍नमेंट हैं।

ये छोटी सी बच्‍ची मॉडलिंग के अलावा 'बिहाइंड द स्‍कार्स’ में भी काम कर रही है। इंस्‍टाग्राम पर ग्रेस के 1000 से भी ज्‍यादा फॉलोअर्स हैं। ग्रेस से जन्‍म से ही डाउन सिंड्रोम से पीडित है और इसका उसकी जिंदगी पर बहुत असर पड़ा है लेकिन फिर भी उसने हार नहीं मानी और अपने माता-पिता शेरिल और जॉन व्‍हाट्सन की मदद से ये मुकाम हासिल किया है।

कैमरा के सामने ग्रेस बहुत प्‍यारी बच्‍ची लगती है। उसकी मां ने बताया कि ग्रेस बहुत प्‍यारी है और उसे पोज़ देना बहुत पसंद है। उसे कैटवॉक करके दिखाने में बहुत मज़ा आता है। ग्रेस की मां ने कैमरा के लिए उसके प्‍यार और लोगों का ध्‍यान खींचने की उसकी आदत को पहचाना। वो बताती हैं कि ग्रेस को कैमरा फेस करने से बिलकुल भी डर नहीं लगता है और वो कैमरे के सामने हमेशा मुस्‍कुराते हुए और आत्‍मविश्‍वास से भरपूर नज़र आती है।

seven-year-old-model-with-down-syndrome-takes-the-catwalk

इसके अलावा ग्रेस पढ़ाई में भी बहुत अच्‍छी है और वो अपनी क्‍लास के सबसे पॉपुलर बच्‍चों में से एक है। इस बारे में आपका क्‍या कहना है? अपने विचार नीचे दिए गए कमेंट सेक्‍शन में हमसे शेयर जरूर करें।

English summary

7-Year-Old Model With Down Syndrome Takes To The Catwalk

A seven-year-old girl who was born with Down Syndrome is building a successful child modelling career.
Story first published: Saturday, August 11, 2018, 16:47 [IST]
Desktop Bottom Promotion