For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

इस दिवाली अपनों को तोहफे में दें बेस्ट स्मार्टफोन

By Parul Rohatgi
|

भारत में त्योहारों की कोई कमी नहीं है। त्योहारों की सबसे अच्छी बात होती है तोहफे। जी हां, त्योहारों पर हम सभी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को तोहफे देते और लेते हैं और अब ये भारतीय त्योहारों का हिस्सा बन चुका है। इस बार फ्लिपकार्ट ने इसे और भी आसान बना दिया है। ई कॉमर्स वेबसाइट फेस्टिव धमाका सेल लेकर आई है जिसमें आप अपने करीबियों के लिए मनचाहे उपहार खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर हज़ारों प्रॉडक्ट्स हैं जिनमें से स्मार्टफोन सबसे बढ़िया दीवाली गिफ्ट साबित होंगे। इस सेल में आप रियलमी का लेटेस्ट स्मा‍र्टफोन खरीद कर अपने किसी करीबी को दीवाली पर गिफ्ट कर सकते हैं। भारतीय बाज़ार में रियलमी ब्रांड खूब धूम मचा रहा है और इस ब्रांड के फोन हर उम्र के यूज़र्स को पंसद आ रहे हैं।

अगर आप भी बजट में रहते हुए क्वालिटी के साथ समझौता नहीं करना चाहते हैं तो रियलमी ब्रांड आपके लिए ही है। हाल ही में कंपनी द्वारा मिड रेंज के स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं जो फ्लिपकार्ट पर इस फेस्टिव धमाका सेल में उपलब्ध होगा।

 flipkart

अपनी क्रेडिबिलिटी की वजह से रियलमी भारतीय बाज़ार में अपनी एक खास जगह बना चुका है और इसके दमदार स्मार्टफोन बजट में भी आते हैं। इसके अलावा इनकी लुक हर उम्र के यूज़र को पसंद आ रही है। अगर आप बजट में रहते हुए क्वालिटी की तलाश में हैं तो रियलमी ब्रांड आपके लिए बिल्कुल सही है।

इस ब्रांड के तहत रियलमी सी1, रियलमी 2 और रियलमी 2 प्रो लॉन्च किया गया है और ये सभी स्मार्टफोन अपने दमदार स्पेसिफिकेशन से आपको हैरान कर देंगे।

एंट्री लेवल स्मार्टफोन पर रियलमी सी 1 सबसे बेहतरीन फोन है। 6,999 की कीमत में आने वाले इस दमदार स्मामर्टफोन में 4230 एमएएच की बैटरी दी गई है जो एक दिन से भी ज़्यादा चलती है। इसमें 450 ऑक्टा2कोर प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम दी गई है। इंटरनल स्टोरेज की बात करें तो 16 जीबी वाले इस मॉडल को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। सबसे बड़ी बात की आप इसमें 256 जीबी तक का मेमोरी कार्ड लगा सकते हैं। कैमरा की बात करें तो इसमें ड्यूअल कैमरा दिया गया है जिसमें रियर कैमरा 13 एमपी+2एमपी का है और फ्रंट कैमरा 5 एमपी का है। इसमें फेस अनलॉक सेंसर भी लगा है। इस फोन का टच स्क्रीन डिस्प्ले 6.2 ईंच का है।

इस ब्रांड का दूसरा फोन है रियलमी 2 जो दो वेरिएंट में उपलब्ध है। इन दो वेरिएंट 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिए गए हैं। दोनों ही वेरिएंट में आप 256 जीबी तक मेमोरी बढ़ा सकते हैं। रियलमी 2 में 1.8 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है जोकि सुपर स्नैपी है। कैमरा की बात करें तो इसमें 13 एमपी+2 एमपी का रियर कैमरा दिया गया है और 8 एमपी फ्रंट फेसिंग कैमरा है जोकि सेल्फी लवर्स को खूब पसंद आ रहा है। ये हैंडसेट ड्युअल सिम को सपोर्ट करता है। इसमें फेस अनलॉक और फिंगर प्रिंट स्कैनिंग भी दी गई है। ये एक स्मार्ट और स्लीक फोन है जिसका वज़न सिर्फ 168 ग्राम है।

रियलमी 2 का अपडेटेड वर्जन है लेटेस्ट रियलमी 2 प्रो जो 6.3 ईंच की फुल एचडी डिस्पले के साथ लॉन्च हुआ है। सबसे बड़ी बात तो इस बजट में इतनी बड़ी डिस्प्ले आपको किसी और ब्रांड में नहीं मिलेगी। ये लेटेस्ट एंड्रॉएड ओरिओ ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसमें सुप्रीम ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 600 चिपसेट लगा है जोकि सबसे दमदार बताया जाता है। इसके अलावा ये मॉडल तीन अलग वेरिएंट में उपलब्ध है।

रियलमी 2 प्रो 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज, 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज और पॉवरफुल 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज जैसे तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इस हैंडसेट में 3500 एमएच बैटरी दी गई है जो लंबे समय तक चलने का वादा करती है। रियलमी 2 प्रो फोटोग्राफर्स के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। इस हैंडसेट में 16 एमपी और 2 एमपी का रियर कैमरा दिया गया है जोकि कम रोशनी में भी बेहतरीन तस्वीरें देगा। रियलमी 2 प्रो का रियर कैमरा एआई कैपेबिलिटी के साथ आईएमएक्स398 के साथ उपलब्ध है। इसका 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा आपकी सोशल नेटवर्किंग साइट के लिए बेहतरीन तस्वीरें खींचता है।

कीमत और उपलब्धता

अगर आपको इसकी स्पेसिफिकेशन ज़्यादा पसंद नहीं आई है तो इस फेस्टिव धमाका सेल में फ्लिपकार्ट के ऑफर्स तो आपको पसंद आ ही जाएंगे। आपको बता दें कि ये सेल 24 अक्टूबर से शुरु होकर 28 अक्टूबर को खत्म हो रही है।

  • रियलमी सी 1 स्मार्टफोन मात्र 6,999 रुपए में फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। इस बजट स्मार्टफोन की सेल 24 अक्टूबर, 2018 को दोपहर 2 बजे से शुरु होगी।
  • रियलमी 2 और रियलमी 2 प्रो की सेल 24 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से शुरु होगी।
  • इसके अलावा रियलमी 1 अमेज़न पर भी डिस्काउंट के साथ 9,990 की कीमत पर 4 जीबी रैम और 64 जीबी रोम वेरिएंट में उपलब्ध है। पॉवरफुल वेरिएंट 11,990 में 6 जीबी रैम और 128 जीबी रोम के साथ उपलब्ध है। हेलिओ पी60 और 6 जीबी रैम और 128 रोम वाला रियलमी 1 इस कीमत में आने वाला सबसे दमदार स्मार्टफोन है।
 flipkart

रियलमी 2 का स्पेशल एडिशन भी है जिसका नाम डायमंड ब्लू है और ये एक्सक्लूसिवली फ्लिपकार्ट पर 24 अक्टू‍बर, 2018 की दोपहर से उपलब्ध है।

ऑफर्स के बारे में जानें विस्तार से:

Realme 2 Pro

Realme 2

Realme C1

Open-sale date

0:00 hrs Oct 11 0:00 hrs Oct 11 12 noon Oct 11
AXIS 10%-discount price Starting from Rs.12591 Starting from Rs.8091 Rs.6999
Complete mobile protection Rs.99 Rs.99 Rs.99
Buyback guarantee 70% 50% for all brands No
No-cost EMI Yes Yes Yes
Jio offer Up to Rs.4450 Up to Rs.4200 Up to Rs.4450
Exchange offer Minimum Rs.500 for all brands Minimum Rs.500 for all brands No
Free case cover and screen protector Yes Yes Yes

अगर आपको अब भी समझ नहीं आ पा रहा है कि आप रियलमी स्मालर्टफोन क्यों खरीदें तो ज़रा रियलमी सी 1 स्मार्टफोन की शीर्ष ब्रांड जैसे कि रेडमी 6ए से तुलना करके देखिए।

इस कीमत में आपको रियलमी सी 1 जैसा स्मार्टफोन मिल ही नहीं सकता है। रेडमी 6ए की स्क्रीन 5.45 ईंच है जबकि रियलमी की स्क्रीन 6.2 ईंच की है और ये 720x1520 रेजॉल्यूशन का है। ये मल्टीमीडिया स्मार्टफोन है जिसे आप कई तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं। रियलमी सी 1 की स्क्रीन का अनुपात 19:9 है जबकि रेडमी 6ए की स्क्रीन 18:9 है।

 flipkart

रियलमी सी 1 में स्नैपी ड्रैगन 450 सीपीयू दिया गया है जबकि रेडमी 6ए में मीडिया टेक हेलिओ ए22 चिपेसट लगा है। रियलमी सी 1 का कैमरा रेडमी 6ए से बेहतर शूट करता है। रियलमी सी 1 का ड्युअल लैंस कैमरा हार्डवेयर ड्राइवन ब्रोकेह इफेक्ट देता है जबकि रेडमी 6ए स्पोर्ट्स में रियर पैनल पर एक ही कैमरा दिया गया है जोकि पोर्टरेट शॉट्स नहीं लेता है। इसके अलावा रियलमी सी 1 में 4230 एमएएच कैपेसिटी की बैटरी लगी है जबकि रेडमी 6 एम में 3000 एमएएच की बैटरी है।

तो देर किस बात की... इस फेस्टिव सीज़न पर फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध रियलमी ब्रांड के दमदार स्मार्टफोंस से अपनी दीवाली की खुशियों में और भी ज़्यादा रंग भरें।

Read more about: insync अजब गजब
English summary

Gift Your Loved Ones The Best Smartphone This Diwali

The brand Realme is making all the right buzz in the Indian markets due to its credibility to churn out feature-rich smartphones at amazing prices. Moreover, it has appealed to every age group, offering phones in every price segment. If you do not want to compromise on the quality but want to stay within your budget, Realme is the brand for you.
Story first published: Wednesday, October 24, 2018, 16:49 [IST]
Desktop Bottom Promotion