For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सी-सेक्‍शन के बाद गैस पास करना क्‍यूं जरुरी है?

|

अक्‍सर सी-सेक्‍शन के बाद जब अगली सुबह डॉक्‍टर्स प्रसूता या नई मां की तबीयत देखनी जाते है तो उनका पहला सवाल होता है कि आपने गैस पास किया क्या? दरअसल ये सच है की सी-सेक्शन सर्जरी के बाद गैस पास करना बहुत ही है जरुरी होता है। आपको लग रहा होगा कि सी-सेक्‍शन के बाद क्‍यों है जरुरी गैस पास करना।

दरअसल शरीर के निचले हिस्से में सर्जरी करने से पहले स्पाइनल एनेस्थेशिया दिया जाता है, ताकि सर्जरी करने में परेशानी ना हो। इस वजह से शरीर का निचला हिस्से पूरी तरह से सुन्न हो जाता है।

ways to pass gas after c section

कभी-कभी एनाल्जेसिक मेडिसन की वजह से भी गैस होता है। डिलीवरी के बाद थोड़ी बहुत गैस पेट में रह जाती है ये डॉक्टर को पता होता है। पेनकिलर मेडिसन देने की वजह से भी गैस बनता है। एनेस्थेशिया के असर से बाहर आने के बाद और सर्जरी के बाद गैस पास हुआ की नहीं, ये अस्पताल के डॉक्टर और ख्याल रखने वाले स्टाफ को पता होना जरूरी होता है |

आपके शरीर से गैस पास होना मतलब आपका शरीर पहले जैसे काम कर रहा हैं और एनेस्थेशिया का परिणाम अब कम हो चुका है। अगर आपकी गैस पास नहीं हुई तो आपको सर्जरी के बाद कुछ भी खाने नहीं देते हैं। सर्जरी के बाद आपको जूस और सूप जैसे पानी की चीजे पीने को दी जाती है |

सी-सेक्शन के बाद गैस कैसे पास होती है ?
आमतौर पर ये अपने आप हो जाता है। अगर ऐसा नहीं हुआ है तो वहां के किसी नर्स या आया की मदद से कुछ देर आसपास चलिये | चलने से आपके शरीर के अंग हिलते हैं और फसी हुई गैस बाहर आने में मदद मिलती हैं | गुनगुना पानी या चाय पीने से आपके आंत पहले की तरह शुरू हो जाते हैं | अगर फिर भी आपकी गैस बाहर नहीं आती हैं अपने डॉक्टर या नर्स को बताए, ताकि गैस पास होने में वो आपकी कुछ मदद कर सकते हैं | मगर अपने पेट के उपर किसी भी प्रकार का दबाव ना दे, उसके बजाए आप डॉक्टर को मदद के लिये बुलाए |

English summary

Why is passing gas so important after having a c-section?

after C-section Passing gas means that your body has started to recover from the surgery and everything is working right.
Story first published: Tuesday, November 21, 2017, 16:53 [IST]
Desktop Bottom Promotion