For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

गर्भधारण करने से पहले करवाएं ये जरुरी टेस्‍ट

By Super
|

अगर आप अपने पार्टनर के साथ बच्‍चे के बारे में सोचना शुरू कर रही हैं तो आपको कई टेस्‍ट करवा लेना चाहिए, इससे आप किसी भी प्रकार की जटिलता से बच जाएगी।

READ: प्रेग्‍नेंसी के बारे में डॉक्‍टर से जरुर पूछे ये 10 बातें

ये टेस्‍ट आपके स्‍वास्‍थ्‍य का परीक्षण करते हैं और बताते हैं कि आपके शरीर में किस तत्‍व की कमी है। साथ ही इस कमी को पूरा करने के लिए आपको अपने डॉक्‍टर से सम्‍पर्क करना पड़ेगा, इससे आप अपनी अन्‍य समस्‍याओं के बारे में भी पूछ सकते हैं। इन टेस्‍ट में बीएमआई, ब्‍लड़ सुगर लेवल, ब्‍लड सम्‍बंधी विकार आदि का परीक्षण किया जाएगा।

READ: गर्भावस्था के पहले तीन महीनों में कौन से एहतियात बरतने चाहिए?

ऐसा नहीं कि सिर्फ मां को ही टेस्‍ट करवाने होंगे, बल्कि कई टेस्‍ट पिता के लिए भी आवश्‍यक होते हैं, जिससे पुरूष में स्‍पर्म काउंट का पता चलता है या उसे किसी प्रकार की समस्‍या होने का भी पता चल जाता है। आइए जानते हैं गर्भधारण करने से पहले करवाएं जाने वाले टेस्‍ट:

1. थॉयराइड टेस्‍ट:

1. थॉयराइड टेस्‍ट:

गर्भधारण करने से पहले थॉयराइड टेस्‍ट करवा लें और जान लें कि कहीं आप थॉयराइड की समस्‍या से ग्रसित तो नहीं है। थॉयराइड की समस्‍या होने पर कई बार गर्भपात होने का खतरा भी रहता है। बच्‍चे के मानसिक विकास भी पर थॉयराइड होने पर असर पड़ता है।

2. ब्‍लड़ टेस्‍ट:

2. ब्‍लड़ टेस्‍ट:

हर 6 महीने में ब्‍लड टेस्‍ट करवा लेना चाहिए। इससे आपको ब्‍लड काउंट, प्‍लेटलेट्स और हीमोग्‍लोबिन आदि की जानकारी रहेगी और उस हिसाब से आपको डाइट चार्ट रखना होगा। अगर आपको किसी प्रकार की आनुवांशिक बीमारी; जैसे- स्किेल सेल एनीमिया और साइस्टिक फाइब्रोसिस का भी पता लगाया जा सकता है।

3. पेशाब की जांच:

3. पेशाब की जांच:

पेशाब की जांच करने से उच्‍च ब्‍लड सुगर, हाई प्रोटीन और बैक्‍टीरियल संक्रमण का पता लग जाता है। अगर शरीर में ब्‍लड सुगर ज्‍यादा होता है तो आपको शीघ्र ही मधुमेह वाले डॉक्‍टर से सम्‍पर्क करना चाहिए। क्‍योंकि आपको डायबटीज होने के चांस ज्‍यादा हैं।

4. स्मियर टेस्ट:

4. स्मियर टेस्ट:

स्मियर टेस्ट में पूरी जननांगों का परीक्षण किया जाता है, वेजिना, सेरेविक्‍स और पैल्विक की जांच भी इसी के अंतर्गत की जाती है। जिससे किसी भी प्रकार के संक्रमण का पता चल जाता है।

5. टीकाकरण:

5. टीकाकरण:

वैक्‍सीन को लगवाने के बाद कई प्रकार की समस्‍याओं से बचा जा सकता है जो कि बच्‍चे के जन्‍म के समय हो सकती हैं।

 6. सीमेन परीक्षण:

6. सीमेन परीक्षण:

पुरूषों की जांच के लिए सीमेन परीक्षण किया जाता है जिसमें पुरूषों के वीर्य में स्‍पर्म की संख्‍या का पता लगाया जाता है। जिससे पता चलता है कि पुरूष में पिता बनने की क्षमता हैं या नहीं। कई बार बेकार जीवनशैली के कारण, स्‍पर्म काउंट कम हो जाता है।

English summary

Tests That You Must Undergo Before Conceiving

There are six major medical tests you must undergo before conceiving.
Desktop Bottom Promotion