For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

प्रेगनेंसी के दौरान वजाइना इंफेक्‍शन का करें ऐसे उपचार

|

गर्भावस्था के दौरान स्त्रियों को कई तरह की परेशानियों से गुज़रना पड़ता है, उन्हीं में से एक होता है फंगल इन्फेक्शन। जी हाँ, ये एक ऐसी समस्या है जो इस दौरान आपको बेचैन कर सकती है। साथ ही कई बार यह बेहद दर्दनाक होता है और आसानी से पीछा नहीं छोड़ता। इस तरह के फंगल इन्फेक्शन के मुख्य लक्षण होते हैं योनि में सूजन, खुजली, जलन, लालपन और सफ़ेद पानी का गिरना।

इसका जो भी कारण हो लेकिन यह आपके और आपके होने वाले बच्चे के लिए किसी भी तरह से ठीक नहीं है इसलिए बेहतर होगा कि आप सही समय पर इसका इलाज कराएं। तो चलिए जानते हैं गर्भावस्था के दौरान किस तरह आप फंगल इन्फेक्शन का इलाज कर सकती हैं। गर्भावस्था में फंगल इन्फेक्शन से निपटने के लिए कुछ प्राकृतिक उपचार।

how-treat-fungal-infection-during-pregnancy

कैमोमाइल

कैमोमाइल में वह गुण होते हैं जो कैंडिडा को अधिक बढ़ने से रोकते हैं। साथ ही गर्भावस्था में इसे यह पूरी तरह से सुरक्षित माना गया है और इसका प्रभाव भी बेहद बेहतरीन रहता है। आप कैमोमाइल सप्लीमेंट्स ले सकती हैं या फिर कैमोमाइल चाय भी पी सकती हैं। आपको इसका भरपूर फायदा होगा। गर्भावस्था में फंगल इन्फेक्शन से छुटकारा पाने के लिए यह सबसे असरदार उपाय माना गया है।

लहसुन

लहसुन अपने औषधीय गुणों के लिए भी जाना जाता है। इसके एंटीफंगल गुणों से फंगल इन्फेक्शन का इलाज किया जा सकता है। साथ ही ये आपके इम्यून सिस्टम को भी मज़बूत करता है और कैंडिडा का खात्मा कर उसे बढ़ने से रोकता है। जैसे ही आपको पता चले कि आप फंगल इन्फेक्शन का शिकार हो गयी हैं आप फ़ौरन लहसुन की दो कली को छीलकर उसे अपने संक्रमित योनि में डाल दें। आप रात में ऐसा करें और अगली सुबह लहसुन को निकाल दें। इस प्रकार आप शुरूआती दौर में ही इन्फेक्शन को खत्म कर सकती हैं। एक या दो रातों तक लगातार आप ऐसा करेंगी आपको ज़रूर फायदा होगा। अगर आपको कच्चे लहसुन की महक से परेशानी होती है तो आप इसका सेवन अपने खाने की चीज़ों में अधिक मात्रा में कर सकती हैं।

योगर्ट

योगर्ट में लैक्टोबैसिलस एसिडोफिलस नामक बैक्टीरिया होता है जो प्राकृतिक रूप से इस तरह के फंगल इन्फेक्शन से लड़ने में मदद करता है। गर्भावस्था के दौरान आप अधिक मात्रा में योगर्ट का सेवन करें ताकि इस तरह के फंगल इन्फेक्शन से आप दूर रहें। इसके अलावा आप एक टैम्पू में थोड़ी मात्र में योगर्ट लेकर अपने योनि में डाल सकती हैं। कुछ महिलाएं सिरिंज की मदद से इसे अपनी योनि में डालती हैं।

इतना ही नहीं आप योगर्ट के पतले पॉप्सिकल्स भी बना कर उसका इस्तेमाल कर सकती हैं, ठन्डे पॉप्सिकल्स आपको राहत महसूस कराएंगे। साथ ही सूजन और जलन से भी आराम दिलाएंगे। ध्यान रहे हमेशा सादे योगर्ट का ही इस्तेमाल करें क्योंकि मीठे योगर्ट सूजन और इन्फेक्शन को बढ़ा सकते हैं।

सेब का सिरका

यदि आप लगातार इस तरह के इन्फेक्शन इस पीड़ित हैं तो ऐसे में सेब का सिरका सबसे बढ़िया उपचार है। इसमें एंटीमाइक्रोबील गुण पाए जाते हैं जो संक्रमण पैदा करने वाले कवक को मारने में मदद करता है। इसके अलावा, इसकी हल्‍‍की एसिडिक प्रकृति संक्रमण को फैलने से रोकने में मदद करता है।

एक बोतल में दो चमच्च सिरका डाल लें और उसमें फ़िल्टर किया हुआ पानी मिला लें। इस बोतल को अपने बाथरूम में रख लें। संक्रमित हिस्से को अच्छे से पोंछ कर अपने योनि के बाहर स्प्रे करें फिर उस हिस्से को पूरी तरह सूखने दें। आप ऐसा एक या दो हफ्तों तक करें।

नारियल तेल

नारियल तेल में मीडियम चेन फैटी एसिड की उपस्थिति किसी भी प्रकार के कवक संक्रमण को दूर करता है। यह फैटी एसिड संक्रमण के लिए ज़िम्‍मेदार कवक को मारने में मदद करता है।

यदि गर्भावस्था के दौरान आपको फंगल इन्फेक्शन का उपचार करना हो तो नारियल तेल सबसे कारगर उपाय है। आप अपने खाने में नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा आप कैप्रिलिक एसिड के टेबलेट का भी सेवन कर सकती हैं। लेकिन किसी भी तरह की दवाई लेने से पहले बेहतर होगा आप पहले अपने डॉक्टर से सलाह ले लें।

मीठे का सेवन कम करें

जितना हो सके मीठी चीज़ें कम खाएं। ज़्यादा मीठा खाने का अर्थ है कि आप इस तरह की समस्या को खुद ही न्योता दे रही हैं। यदि आप फंगल इन्फेक्शन से छुटकारा पाना चाहती हैं तो गर्भावस्था में मीठे का सेवन कम से कम करें।

फंगल इन्फेक्शन के अन्य उपचार

इस तरह की परेशानी को दूर करने के लिए आपके पास घर पर कई सारी दवाइयां होंगी लेकिन गर्भावस्था में बिना डॉक्टर से सलाह लिए किसी भी तरह की दवाई का सेवन हानिकारक हो सकता है। यदि आपको फंगल इन्फेक्शन की समस्या है तो आपके डॉक्टर कम से कम 7 दिनों तक इसका इलाज करेंगे। ध्यान रहे कि आप डॉक्टर के कहे अनुसार अपने इलाज का कोर्स पूरा करें। यदि आपने बीच में ही दवा लेना छोड़ दिया तो यह इन्फेक्शन वापस आपको हो सकता है।

ऐसे में दवा के आलावा डॉक्टर आपको क्रीम भी दे सकते हैं जो रात को सोने से पहले आपको संक्रमित हिस्से में लगाना होगा। यह क्रीम रात भर अपना काम करेगी। अगर आपको इन्फेक्शन के हल्के फुल्के लक्षण दिखाई दे तो आप बर्फ का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। तुरंत आराम के लिए आप ठन्डे पानी के टब में थोड़ी देर के लिए बैठ भी सकती हैं।

इस तरह डॉक्टर के इलाज और कुछ प्राकृतिक उपायों से आप फंगल इन्फेक्शन से छुटकारा पा सकती हैं।

English summary

How To Treat Fungal Infection During Pregnancy

Pregnant women tend to get fungal infection during pregnancy. This can be treated with home remedies. Yogurt, chamomile, garlic, etc. can be used to treat fungal infection.
Story first published: Tuesday, July 10, 2018, 10:50 [IST]
Desktop Bottom Promotion