For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

इंडियन स्‍टाइल में बनाएं पास्ता चाट

|

pasta chat
पास्‍ता की हर डिश खाने में लाजवाब होती है पर अगर आप इस इटैलियन डिश को थोडा़ सा इंडियन टच देगीं तो और भी लाजवाब होगा। अगर आप तरह-तरह की चीज़ों को पकाने का शौक रखती हैं तो क्‍यों न चाट बनाई जाए जिसमें पास्‍ता का इस्‍तमाल हो। चौंक गईं न आप। पर इसमें चौंकने वाली बात नहीं है क्‍योंकि आज हम आपको बताएगें कि पास्‍ता चाट बनता कैसे है। जानिए इसको बनाने की विधी:

सामग्री :

1 प्याला उबला पास्ता (मैकरोनी), 1/4 कटोरी उबले काबुली चने, उबले आलू, कटी धनिया पत्ती, कटी हरी मिर्च, रंगीन कैंडी, सौंठ, धनिया पत्ती की चटनी, नमक, लाल मिर्च पाउडर, काला नमक व चाट मसाला, 1 छोटा चम्मच तेल।

विधि :

सबसे पहले पास्‍ते को गरम पानी में थोडा सा नमक डालकर नरम होने तक उबाल लीजिए। जब वह उबल जाए तो उसका पानी निकाल कर उसमें थोडा सा तेल डाल कर एक किनारे रख दीजिए। इसके बाद फ्राइंग पैन को तेल से चिकना करें व उसमें पास्ता और सारे मसाले डालकर मिलाएं। अब उसमें उबले चने, उबले कटे आलू, कटी धनिया पत्ती, हरी मिर्च व कैंडी मिलाएं। दही, सोंठ व चटनी डालकर चटपटी पास्ता चाट परोसें।

English summary

Pasta Chat Recipe | North Indian Dish | पास्‍ता चाट | नार्थ इंडियन डिश

Aalo Chat and Chola Tikki is Common now a days but have you ever tried Pasta Chat? learn how to make Indian Style Pasta Chat Recipes at home.
Story first published: Friday, February 10, 2012, 15:41 [IST]
Desktop Bottom Promotion