For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कोरोना से बचाने और इम्यूनिटी बूस्ट करने के लिए खाएं आंवला की ये डिशेज

Posted By:
|

भारत में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना से बचने के लिए इम्यूनिटी बूस्ट चीजों का सेवन करना चाहिए। इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए विटामिन सी और एंटी ऑक्सीडेंट्स बहुत ही फायदेमंद होता है। इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए आंवला काफी अच्छा माना जाता है। आंवले के इन डिश को आप घर में आसानी से बना सकते है साथ ही ये कोरोना से लड़ने में काफी मददगार है।

Amla Murabba

खट्टी मीठी आंवला कैंडी
सामग्री
250 ग्राम आंवला
एक कप गुड़ पाउडर
एक चम्मच जीरा( पीसा हुआ)
एक चम्मच अजवायन(पीसा हुआ)
आधा चम्मच हींग
आधा चम्मच अदरक पाउडर
आधा चम्मच काली मिर्च पाउडर
आधा चम्मच काला नमक
स्वाद अनुसार सफेद नमक लें
अमचुर पाउडर- दो चम्मच
नींबू का रस एक छोटा चम्मच
पीसी हुई चीनी

विधि
आंवला को अच्छे से धोकर उबाल लें। इसके बाद इसके बीच निकालकर मिक्सी में पल्प बनाएं। पैन में आंवला पल्प को धीमी आंच पर पकाएं। अब इसमें गुड़ मिलाएं। गुड़ गलने के बाद पल्प में बाकि सारे मसाले मिलाएं। 2 से 3 मिनट बाद नींबू का रस मिलाएं। मिश्रण ठंडा होने के बाद छोटी गोलिया बना लें। इसके बाद ऊपर से पीसी हुई चीनी पाउडर मिलाएं। इन तैयार आंवला कैंडी को कंटेनर में रख लें।

Amla Murabba

आंवला का मुरब्बा
सामग्री
1 किलो आंवला
1 किलो चीनी
1 चम्मच नींबू का रस
2 चम्मच फिटकरी
1 छोटा चम्मच इलायची पाउडर
6 कप पानी

विधि
एक बाउल में पानी, नींबू का रस और फिटकरी मिलाएं। आंवले को धोकर उसमें छेद करके नींबू वाले पानी में रातभर भिगोएं। अगले दिन आंवलों को निचोड़ लें। पैने में पानी और आंवेड को डालकर नर्म होने तक उबाले। एक पैन में चीनी, पानी और नींबू के रस डालकर चाशनी बनाएं। इसके बाद चाशनी में आंवले डालकर धीमी आंच पर 4 से 5 मिनट तक पकाएं। आंवले को ठंडा होने पर इलायची पाउडर छिड़क कर कंटेनर में भरें।

कोरोना वायरस से बचने के लिए कीवी जूस का करें सेवन, बढ़ेगी इम्यूनिटी

English summary

Immunity Booster Amla Murabba Recipe In Hindi

Here Is The Delicious Immunity Booster Amla Murabba Recipe In Hindi. Read On.
[ of 5 - Users]
Desktop Bottom Promotion