For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

चिली गार्लिक प्रॉन कबाब: रमजान स्‍पेशल

|

प्रॉन कबाब के बारे मे आपने शायद ही कभी सुना हो। हो सकता है आपने अपन मन पसंद रेस्‍ट्रॉन्‍ट में तंदूरी प्रॉन या ग्रिल्‍लड प्रॉन का आनंद उठाया हो लेकिन प्रॉन कबाब का कान्‍सेप्‍ट काफी नया है। पर इस रमजान कुछ नया ट्राई करने में क्‍या जाता है। पूरे महीने रमजान का फास्‍ट रखने के बाद कुछ न कुछ अच्‍छा खाने का मन करता ही है, तो क्‍यूं न आज हम चिली गार्लिक प्रॉन कबाब बनाना सीखें। यह रेसीपी खाने में बहुत ही चटपटी और तीखी होगी क्‍योंकि इसे मिर्च और लहसुन से मैरीनेट किया है। आइये जानते हैं चिली गार्लिक प्रॉन कबाब बनाने कि विधि-

कितने लोगों के लिये- 4
तैयारी में समय- 20 मिनट
पकाने में समय- 15 मिनट

Chilli Garlic Prawn Kebabs For Ramzan

सामग्री-

प्रॉन- 20
लेमन जूस- 2 चम्‍मच
हरी मिर्च- 5
लहसुन- 6
काली मिर्च पाउडर- 1/2 चम्‍मच
गरम मसाला- 1 चम्‍मच
प्‍याज- 2
शिमला मिर्च- 1
टमाटर- 2
तेल- 1 चम्‍मच
नमक- स्‍वादअनुसार

विधि-

  1. प्रॉन को मैरीनेट करने के लिये नींबू रस और नमक मिला कर 10 मिनट तक रखें।
  2. इसके बाद प्रॉन को चारों ओर से पिसी र्मि और लहसुन के साथ लपेटे।
  3. फिर इस पर गरम मसाला और काली मिर्च पाउडर छिड़के।
  4. अब प्रान को 10 मिनट के लिये किनारे रखें।
  5. तब तक के लिये माइक्रोवेव को 200 डिग्री पर प्री हीट कर लें।
  6. अब सींक में मैरीनेट किया प्रॉन , शिमला मिर्च, टमाटर और प्‍याज के टुकड़े लगा कर उस पर हल्‍का तेल लगाएं।
  7. इसको माइक्रोवेव के अंदर रखें और 10 मिनट के लिये 60 पावर पर ग्रिल्‍ल करें।

English summary

Chilli Garlic Prawn Kebabs For Ramzan

Today we will be sharing the recipe for preparing chilli garlic prawn kebabs. The name chilli garlic prawns may seem slightly oriental to you, but this kebab recipe is one hundred percent Indian.
Story first published: Wednesday, July 31, 2013, 16:00 [IST]
Desktop Bottom Promotion