For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

राजस्थानी डिश लाल मांस का मास्टरशेफ ऑस्ट्रेलिया में चला जादू, आप भी जानें रेसिपी

Posted By:
|

लोकप्रिय रियलिटी कुकरी शो मास्टरशेफ ऑस्ट्रेलिया के लेटेस्ट सीजन को इस बार बेहद ही पसंद किया जा रहा है। हाल ही में इस सीजन की शुरूआत हुई और शो के पहले एपिसोड में प्रतियोगी को दुनिया भर की बेहतरीन डिशेज को तैयार करते हुए दिखाया गया है। इसी क्रम में सेलिब्रिटी शेफ सारा टॉड, ने एक पारंपरिक राजस्थानी व्यंजन तैयार करने का विकल्प चुना। बता दें कि सारा इस सीजन के 24 प्रतियोगियों में से हैं और उन्होंने राजस्थान की अपनी यात्रा के दौरान कई पारंपरिक व्यंजनों को ना सिर्फ चखा, बल्कि उसे बनाया भी था। अपनी इसी राजस्थानी ट्रिप से इंस्पायर्ड होकर उन्होंने लोकप्रिय लैम्ब करी डिश, लाल मास को फिर से बनाया और इसे मस्टर्ड सीड्स के अचार और बाजरे की रोटी के साथ परोसा।

Rajasthani Laal Maas Dish Recipe Wins The Heart In Master Chef Australia In Hindi

इस डिश के बेहतरीन फ्लेवर ने जजेस को बहुत ही इंप्रेस किया और सारा ने बाद में अपने सोशल मीडिया पेज पर एपिसोड की एक क्लिपिंग भी पोस्ट की।

यह प्रामाणिक राजस्थानी डिश, लाल मास बेहद ही सिंपल इंग्रीडिएंट्स की मदद से तैयार की जाती है, लेकिन इसका स्वाद बेहद ही लाजवाब होता है। जबकि आप भारतीय करी पकवान बनाने के लिए कई तरह के मसालों का उपयोग किया जाता है, वहीं लाल मास रेसिपी में मूल रूप से लाल मिर्च, नमक, घी, दही (वैकल्पिक) और लैम्ब मीट को शामिल किया जाता है।

अगर आप भी इस ऑथेटिंक राजस्थानी डिश को अपने घर पर तैयार करना चाहते हैं तो चलिए आज इस लेख में हम आपके साथ इसकी रेसिपी शेयर कर रहे हैं-

सामग्री

• 1 इंच के टुकड़ों में कटा हुआ मटन - 750 ग्राम

• कश्मीरी लाल मिर्च भीगी हुई - 6-8

• दही - आधा कप

• जीरा पाउडर - 2 चम्मच

• धनिया पाउडर - 2 चम्मच

• हल्दी पाउडर - एक चौथाई छोटा चम्मच

• अदरक-लहसुन का पेस्ट - 6 बड़े चम्मच

• काली इलायची - 2

• हरी इलायची - 3-4

• दालचीनी - 1 इंच की स्टिक

• लौंग - 3-4

• तेज पत्ता - 1

• प्याज बारीक कटा हुआ - 4 मध्यम

• गरम मसाला पाउडर - आधा छोटा चम्मच

• नमक स्वाद अनुसार

• धनिया की टहनी सजाने के लिए

• नींबू के टुकड़े सजाने के लिए

• चारकोल - 2-3 टुकड़े

बनाने की विधि-

• सबसे पहले भीगी हुई लाल मिर्च को ब्लेंडर से बारीक पीस लें।

• अब एक बड़े बाउल में दही, धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर, एक बड़ा चम्मच अदरक-लहसुन पेस्ट और लाल मिर्च पेस्ट डालें।

• साथ ही इसमें मटन डालकर उसे अच्छी तरह मैरीनेट करें और कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें।

• अब, प्रेशर कुकर में घी गर्म करें और उसमें बड़ी इलायची, हरी इलायची, दालचीनी, लौंग और तेज पत्ता डालकर महक आने तक भूनें।

• साथ ही इसमें कटा हुआ प्याज डालें और सुनहरा भूरा होने तक भूनें।

• अब कुकिंग डिश में मैरीनेट किया हुआ मटन डालें और तेज आंच पर दो से चार मिनट तक भूनें

• साथ ही इसमें स्वादानुसार नमक और पर्याप्त पानी डालें।

• कुकर का ढक्कन लगाकर सात से आठ सीटी आने तक पकाएं।

• एक बार हो जाने के बाद, कुकर को आंच से हटा दें और ढक्कन खोलने से पहले प्रेशर निकलने का इंतजार करें।

• अब, चारकोल जलाएं और इसे एक छोटे धातु के कटोरी में रखें।

• अब इस कटोरी को कुकर के बीच में रखें।

• चारकोल में दो-तीन लौंग डालें और ढक्कन को जल्दी से ढकने से पहले उस पर घी की कुछ बूंदें डालें ताकि डिश खुशबू को सोख ले।

• करी को सर्विंग बाउल में निकाल लें और हरे धनिये व नींबू के टुकड़े से सजाएं।

• अपनी लाल मास करी का आनंद लें।

Read more about: recipe रेसिपी
English summary

: Rajasthan's Laal Maas Dish Recipe Steals the Show on MasterChef Australia

Rajasthan's Laal Maas Dish Recipe in Hindi: International cookery show master chef Australia, a contestant prepared an authentic rajasthani dish laal maas with bajre ki roti. Know the recipe.
[ of 5 - Users]
Desktop Bottom Promotion