For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बंगाली रसगुल्ले की रेसिपी

Rasgulla is a popular Bengali sweet that is famous all over India. Watch the video recipe. Read and follow the step-by-step procedure with images.

Posted By: Lekhaka
|
Rasgulla Recipe | रसगुल्ला बनाने की विधि | How To Make Spongy Rasgulla At Home | Boldsky

बंगाल के हर गली नुक्कड़ पर बड़ी से छोटी मिठाई की दुकान पर चाशनी में डूबें, स्पंजी रसगुल्लों का स्वाद हर बार कुछ नया सा लगता है। इन रसगुल्लों एक बार खाने के बाद भी दिल मांगे मोर। फटे दूध से छैना बनाकर, यह सिम्पल से लेकिन स्वाद में लाजवाब रसगुल्ले दुनिया भर में अलग पहचान रखते है।

दिखने में भले ही छोटी-छोटी बॉल्स बहुत सरल दिखें, लेकिन इन्हें बनाना हर किसी के बस की बात नहीं। क्योंकि जरा सा भी इधर का उधर होते ही यह फटने लग जाते है।

इसलिए इसे बनाने में एक्सपर्टीज चाहिए होती है। इन नवरात्रों में अगर आप बंगाल की इस मिठाई को घर पर बनाकर मां दुर्गा के भोग चढ़ाना चाहते है तो हम आपके लिए लाए है इनकी पूर्ण रेसिपी, वीडियो और फोटोज, जिनकी मदद से आप इन्हें घर पर एक बार जरूर ट्राय कर सकते है।

रसगुल्ले का रेसिपी वीडियो

rasgulla recipe
रसगुल्ले की रेसिपी|बंगाली रसगुल्ले की रेसिपी|स्पोंजी रसगुल्लों की रेसिपी
रसगुल्ले की रेसिपी|बंगाली रसगुल्ले की रेसिपी|स्पोंजी रसगुल्लों की रेसिपी
Prep Time
1 Hours
Cook Time
4H
Total Time
5 Hours

Recipe By: मीना भंडारी

Recipe Type: मिठाई

Serves: 7 पीस

Ingredients
  • दूध - 1 लीटर

    वीनेगर- 1/4 कप

    पानी - 8 कप

    ठंडा पानी - 1 कप

    कॉर्न फ्लोर - 1/4 टी स्पून

    चीनी - 1 कप

    गुलाब जल - 1 टी स्पून

Red Rice Kanda Poha
How to Prepare
  • 1. दूध को एक पैन में डाल लें।

    2. इसे उबलने दें।

    3. अब एक टेबिल स्पून विनेगर में एक टेबिल स्पून पानी मिालएं।

    4. जब तक दूध न फट जाए, तब तक यही तरीका दौहराते रहें।

    5. एक बार जब दूध फट जाए तो गैस बंद कर दें और हाथों हाथ ठंडा पानी मिलाएं।

    6. अब 1 और 1/2 कप पानी मिलाकर, इसे सैटल होने दें।

    7. अब पानी निकालकर, इसे करीबन 1 घंटा साइड में रख लें, ताकि इसका पूरा पानी निकल जाएं।

    8. अब दूध से अलग हुए छैने को मिक्सी जार में डालें।

    9. इसी में कॉर्न फ्लोर डालकर एक पेस्ट सा बना लें।

    10. इसे प्लेट में निकाल लें।

    11. अब हथेलियों के सहारे, इसे अच्छे से मैश करे।

    12. इसका एक अच्छा सा आटा लगा लें।

    13. अब इसे बराबर हिस्सों में बांट लें।

    14. इसकी छोटी-छोटी बॉल्स बनाएं।

    15. एक पैन को गर्म कर, उसमे चीनी मिलाएं।

    16. तुरंत बाद इसमे 6 कप पानी मिलाएं।

    17. इसे ढक दे और मध्यम आंच पर इसे पकने दें, जब कि चीनी घुल न जाए।

    18. जब यह उबले लगे तो, यह छैने की छोटी-छोटी बॉल्स इसमें डाल दें।

    19. एक बार फिर इसे ढक दे और 10-15 मिनिट तक पकने दें।

    20. अब ढक्कन हटाकर गैस बंद कर दें।

    21. इसके बाद गुलाब जल डालकर, इन्हें ठंडा होने दें।

    22. फिर इन्हें 3-4 घंटों के लिए फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें और फिर इन्हें ठंडा-ठंडा परोसे।

Instructions
  • 1. दूध को फाड़ने के लिए नींबू और सिट्रिक एसिड का भी इस्तेमाल कर सकती है, बस ध्यान यह रहें कि इस टाइम गैस बंद रहें।
  • 2. छैने की छोटी बॉल्स को अच्छे से बनाएं, किसी तरह का कोई क्रेक न आए, नहीं तो इनके टूटने के चांस ज्यादा है।
  • 3. चीनी का सिरप गहरे बर्तन में बनाएं, ताकि रसगुल्ले असानी से चाशनी को सोख सके।
Nutritional Information
  • सर्विंग साइज - 1 piece
  • कैलोरीज - 120 cal
  • फैट - 1.8 g
  • प्रोटीन - 1.7 g
  • कार्बोहाइड्रेट्स - 25 g
  • शुगर - 25 g

स्टेप बाई स्टेप - कैसे बनाएं रसगुल्ला

1. दूध को एक पैन में डाल लें।

rasgulla recipe

2. इसे उबलने दें।

rasgulla recipe

3. अब एक टेबिल स्पून विनेगर में एक टेबिल स्पून पानी मिालएं।

rasgulla recipe
rasgulla recipe

4. जब तक दूध न फट जाए, तब तक यही तरीका दौहराते रहें।

rasgulla recipe

5. एक बार जब दूध फट जाए तो गैस बंद कर दें और हाथों हाथ ठंडा पानी मिलाएं।

rasgulla recipe
rasgulla recipe

6. अब 1 और 1/2 कप पानी मिलाकर, इसे सैटल होने दें।

rasgulla recipe
rasgulla recipe

7. अब पानी निकालकर, इसे करीबन 1 घंटा साइड में रख लें, ताकि इसका पूरा पानी निकल जाएं।

rasgulla recipe
rasgulla recipe

8. अब दूध से अलग हुए छैने को मिक्सी जार में डालें।

rasgulla recipe

9. इसी में कॉर्न फ्लोर डालकर एक पेस्ट सा बना लें।

rasgulla recipe
rasgulla recipe

10. इसे प्लेट में निकाल लें।

बंगाली रसगुल्ले की रेसिपी

11. अब हथेलियों के सहारे, इसे अच्छे से मैश करे।

rasgulla recipe

12. इसका एक अच्छा सा आटा लगा लें।

rasgulla recipe

13. अब इसे बराबर हिस्सों में बांट लें।

rasgulla recipe

14. इसकी छोटी-छोटी बॉल्स बनाएं।

rasgulla recipe

15. एक पैन को गर्म कर, उसमे चीनी मिलाएं।

rasgulla recipe

16. तुरंत बाद इसमे 6 कप पानी मिलाएं।

rasgulla recipe

17. इसे ढक दे और मध्यम आंच पर इसे पकने दें, जब कि चीनी घुल न जाए।

rasgulla recipe

18. जब यह उबले लगे तो, यह छैने की छोटी-छोटी बॉल्स इसमें डाल दें।

rasgulla recipe

19. एक बार फिर इसे ढक दे और 10-15 मिनिट तक पकने दें।

rasgulla recipe

20. अब ढक्कन हटाकर गैस बंद कर दें।

rasgulla recipe

21. इसके बाद गुलाब जल डालकर, इन्हें ठंडा होने दें।

rasgulla recipe
rasgulla recipe
rasgulla recipe

22. फिर इन्हें 3-4 घंटों के लिए फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें और फिर इन्हें ठंडा-ठंडा परोसे।

rasgulla recipe
rasgulla recipe
English summary

रसगुल्ले की रेसिपी| बंगाली रसगुल्ले की रेसिपी

Rasgulla is a popular Bengali sweet that is famous all over India. Watch the video recipe. Read and follow the step-by-step procedure with images.
[ 4 of 5 - 54 Users]
Desktop Bottom Promotion