For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

आलू मटर पराठा

|

पंजाबी खाने का तो स्‍वाद ही कुछ अलग होता है। अब बात करें आलू मटर के पराठे की तो इसका स्‍वाद लाजवाब होता है। यह उबले हुए आलू और मटर को मिला कर बनाया जाता है। इसे आप अपने बच्‍चे के टिफिन बॉक्‍स या फिर सुबह नाश्‍ते के रूप में बना सकती हैं। केवल दो पराठे खाने से पेट भर जाता है। आइये जानते हैं इसे बनाने की विधि को।

सामग्री :
1/2 कप मैदा
1 कप ताजी हरी मटर (उबली हुई)
1 आलू (उबला हुआ)
2 टेबल स्पून हरा धनिया (बारीक कटा)
1/2 टी स्पून हरी मिर्च का पेस्ट
स्वादानुसार नमक
घी अथवा तेल

Aloo Matar Paratha

विधि :

सर्वप्रथम हरी मटर को मिक्सी में पीस लें। आलुओं को अच्छी तरह मैश करें। अब पिसे मटर में मैश्ड आलू, नमक, बारीक कटा हरा धनिया, हरी मिर्च पेस्ट एवं मैदा मिलाकर आटे की तरह गूंथ लें।

अब गूंथे आटे की रोटियां बेलें। इन्हें गर्म तवे पर दोनों तरफ से सुनहरी होने तक तेल लगा कर सेंक लें। लाजवाब आलू-मटर का पराठा दही, अचार या रायते के साथ गरमा-गरम पेश करें।

English summary

Aloo Matar Paratha | आलू मटर पराठा

Serve hot Green Peas Potato Paratha (Aloo Matar Paratha) with green coriander chutney or curd.
Desktop Bottom Promotion