For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

नाश्‍ते में बनाएं बिना अंडे का फ्रेंच टोस्‍ट

|

French Toast
फ्रेंच टोस्‍ट नाश्‍ते में किया जाने वाला सबसे उचित आहार है। यह कम समय में बनने वाला स्‍नैक है जो केवल अंडे के प्रयोग से बनता है। पर कुछ लोग शायद अंड़े से बोर हो चुके हैं इसिलिए आज हम उन्‍हें बिना अंडे का फ्रेंच टोस्‍ट बनाना बताएगें। चलिए जानते हैं इसको बनाने की विधी।

सामग्री:
4 ब्रैड स्‍लाइस, 1 कप दूध, 3 चम्‍मच दही, ' कप चीनी, 1 चम्‍मच वेनीला एक्‍सट्रैक, बटर और दालचीनी पाउडर।

विधी:
सबसे पहले एक बड़े से बाउल में दूध, दही और चिनी मिला कर अच्‍छे से फेंटे। उसके बाद ब्रैड को जल्‍दी से बिना देरी किए हुए इसी मिक्‍सचर में दो सेंकड के लिए डुबो कर निकाल लें। ध्‍यान रखें कि ब्रैड टूट न पाए और उसपर यह घोल अच्‍छे से लग जाए। इसके बाद एक फ्राइंग पैन में बटर गरम करें और उसमें इस ब्रैड को सेंक लें। जब ब्रैड अच्‍छे से सिंक जाए तब उसपर दालचीनी पाउडर छिडक दें। अब आपको फ्रेंच टोस्‍ट नाश्‍ते में परोसने के लिए बिल्‍कुल तैयार है। खुद खाएं और परिवार वालों को भी खिलाएं और तारीफें बटोरें।

English summary

French Toast | Without Eggs | नाश्‍ते में बनाएं बिना अंडे का फ्रेंच टोस्‍ट

French toast is one of the most preferred breakfast! It is easy to make and can be done in minutes. French toast is basically made with eggs but some people may be allergic or may be bored of eating the same taste. Therefore, here is the easy French toast recipe without eggs for breakfast. Take a look.
Story first published: Monday, January 23, 2012, 10:11 [IST]
Desktop Bottom Promotion