For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

स्‍वास्‍थ्‍य और स्‍वाद में लाजवाब गुड़ की चाय

|

आज की रेसिपी बहुत ही साधारण सी है जिसे बनाने के लिये बिल्‍कुल भी तैयारी की जरुरत नहीं है। अगर आपको चाय पीने का शौक है तो इस रेसिपी को टेस्‍ट करने के बाद आप इसे बार बार पीना चाहेंगे।

<strong>यह आयुर्वेदिक चाय जो पल भर में घटा दे आपका मोटापा</strong>यह आयुर्वेदिक चाय जो पल भर में घटा दे आपका मोटापा

आज हम आपको गुड़ की चाय बनाना सिखाएंगे जो कि टेस्‍टी होने के साथ साथ काफी स्‍वास्‍थ्‍य वर्धक भी है। यह बिल्‍कुल साधारण चाय की ही तरह बनाई जाती है, जिसमें शक्‍कर की जगह गुड़ मिक्‍स किया जाता है।

<strong>दूध में गुड़ मिला कर पीने के ऐसे फायदे नहीं जानते होंगे आप </strong>दूध में गुड़ मिला कर पीने के ऐसे फायदे नहीं जानते होंगे आप

गुड़ की चाय पीने से शरीर के कई रोगों से छुटकारा मिलता है। आइये जानते हैं गुड़ की चाय बनाने की विधि -

 How to make tea- With jaggery -Gud ki chai- recipes

सामग्री-

  • पानी- 1 गिलास
  • चाय की पत्‍ती- 1 चम्‍मच
  • गुड़- 1 छोटा पीस, 1 चम्‍मच के बराबर
  • अदरक- 1 छोटा पीस
  • इलायची पावडर- 1/4 चम्‍मच
  • दूध- 1/4 कप

विधि -

  1. पानी को उबलने के लिये गैस पर चढ़ाएं।
  2. फिर उसमें अदरक, गुड और इलायची पावडर मिक्‍स करें।
  3. जब गुड़ पूरी तरह से पिघल जाए तब उसमें चाय की पत्‍ती डालें।
  4. अब इसे उबालें और फिर इसमें दूध और चाय की पत्‍ती मिलाएं।
  5. चाय को खौलाएं और जब यह पक जाए तब आंच बंद कर दें।
  6. गरमा गरम सर्व करें।

Read more about: tea चाय
English summary

स्‍वास्‍थ्‍य और स्‍वाद में लाजवाब गुड़ की चाय

Today we are going to prepare jaggery tea which is also called as Gud ki chai. This chai is very healthy and tasty. So enjoy it in you breakfast time. Let's read the recipe...
Desktop Bottom Promotion