For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

पार्टनर 'वर्कहॉलिक' है, तो ऐसे डील करें सिचुएशन को

|

कुछ लोग काम के प्रति निष्ठावान होते है और हर बार काम को और बेहतर ढंग से करने की कोशिश करते है। उनकी इसी आदत के चलते उन्हें बेहतर विकास करने के अच्छे मौके भी मिलते है। साथ ही साथ वर्कप्लेस में इनकी एक अच्छी इमेज बन जाती है। अपनी इसी छवि को बनाएं रखने के लिए वह दिन रात डूब कर काम करते हुए ही धीरे-धीरे वर्कहॉलिक बनने लगते है। लेकिन इसी प्रोफेशनल लाइफ को बैलेंस करते-करते कुछ केसेज में निजी जिदंगी कही न कही पीछे छुटने लगती है और इन दोनों के बीच तालमेल बैठाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है।

ऐसे में अगर आपके पार्टनर, भले ही आपका बेटा, बेटी या फिर कोई दोस्त भी वर्कहॉलिक है और खुद के लिए और आपके लिए वक्त नहीं निकाल पा रहें है तो यह स्वाभाविक परिस्थिति है। लेकिन ऐसे में घबराने और परेशान होने के बजाए बेहतर यही होगा कि आप अच्छे साथी होने का फर्ज निभाते हुए पार्टनर को और उसके काम को समझें और रिश्ते को और बेहतर बनाने के लिए हर मुमकिन कोशिश करें।

 tips to remember while dating a workaholic

आपकी इसी कोशिश को और सार्थक बनाने के लिए आज बोल्डस्काई पर हम आपसे से साझा करने जा रहें है 10 गोल्डन टिप्स जो आपके बिगड़ते रिश्ते में फिर से स्फूर्ति भर देगें।

1. समझें वर्कलोड

बदलते कामकाजी माहौल में, काम का प्रेशर बढ़ रहा है। ऐसे में कुछ केसेस में हो सकता है कि रोज के मुकाबले कभी-कभी काम में ज्यादा वक्त लग सकता है। ऐसे में आपका साथी समय सीमा को पूरा करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं या काम के लिए ज्यादा प्रयास कर रहे हैं, तो यह समय है कि खुद को कुछ समय के लिए उन पर हावी न होने दे और उन्हें अपना काम करने दें। साथ ही पार्टनर को रूटीन वर्कलोड में आने का पूरा समय दें। क्योंकि याद रखें, कि अतिरिक्त वर्कलोड हमेशा के लिए नहीं रहता।

2. पुरानी आदतें नहीं जाती

पार्टनर की लाइफ में आपके आने से पहले भी वह आॅफिस काम के पूरी लगन के साथ करते है और टाइम लाइन पर पूरा कर वह हर बार और बेहतर करते है। ऐसे में, आपके साथी के लिए इस आदत से निकल पाना थोड़ा मुश्किल है। ऐसी सिचुएशन में भी अगर आप ऐसा सोचे कि आपके आने जाने से काम के प्रति उनकी लगन में बदलाव होगा तो आप गलत है। आपकी यही सोच आपके रिश्तें के लिए हानिकारक हो सकती है।

3. बदला काम का तरीका

अब आॅफिस कल्चर बदल चुका है, 9 से 5 का फिक्स्ड टाइमिंग न होकर, क्लाइंट बेस्ड और शिफ्ट्स में काम होने लगा है। ऐसे में वर्कलोड के साथ-साथ टाइम का लोड भी बढ़ रहा है। ऐसे में काम करने वाले लोगों को क्लाइंट्स के हिसाब से काम करना होता है। इसी वजह से अब काम विकेंड्स तक बढ़ने लगा है। ऐसे में संभव है कि पार्टनर आपके लिए कम वक्त या फिर वक्त निकाल भी न पाए। इस परिस्थिति में परेशान होने के बजाए पार्टनर के काम को समझें और शिकायत न करें, क्योंकि पार्टनर पहले ही वर्कलोड से परेशान है तो वहीं आप भी शिकवा करेंगे तो बात बनने के बजाए बिगड़ सकती है।

4. परवरिश का भी असर

कुछ परिवारों में काम ही सबकुछ होता है, ऐसे परिवार में पले बढ़े बच्चों में स्वाभाविक ही काम के प्रति पूर्ण लगन होती है और वह भी बड़े होकर अपने प्रॉफेशन में वर्कहॉलिक बन जाते है। अगर आपका पार्टनर भी ऐसे ही परिवार से ताल्लुक रखता है तो संभव है कि वह भी काम को पूर्ण निष्टा से करें। ऐसे में पार्टनर को बदलने की कोशिश न करे। क्योंकि यह एक अच्छी आदत है और इससे परेशान होने के बाजए आप खुद भी उनसे कुछ सीखें।

5. बदलने की कोशिश न करें

किसी भी रिश्ते को बनाएं रखने के लिए जरूरी है कि एक दूसरे की शख्सियत में बदलाव न किया जाए। आपका पार्टनर जैसा है उसे उसी तरह प्यार करें। ऐसे में जब आपको पता चलता है कि पार्टनर वर्कहॉलिक है तो इसमें कुछ बुरा नहीं है। क्योंकि इससे यह साबित होता है वह अपनी जिम्मेदारियों को बेहतर ढंग से निभाना जानता है। साथ ही साथ याद रखें कि आपने उन्हें खामियों और अच्छाईयों के साथ स्वीकारा है।

6. बनाएं कुछ नियम कायदे

यदि आप काम के प्रति समर्पित इंसान के साथ रिलेशनशिप में है तो, इस केस में कुछ डेटिंग रूल्स लागू कर सकते है। जैसे कि आप दोनों जब एक साथ वक्त गुजार रहे है तो फोन को साइड में रख दिया जाए, ऐसा करने के लिए पार्टनर को भी उत्साहित कर सकते है। हालांकि किसी भी तरह की इमरजेंसी की बात करें तो बात अलग हो सकती हैं। ऐसा करने से, आप कम समय में जीवन के लिए बेहतरीन यादें संजो सकते है। साथ ही साथ ऐसा करने से वर्कहॉलिक पार्टनर को भी बेहतर फील होगा और वह एक नई ऊर्जा के साथ फिर से अपने काम में जूट जाएगा और बेहतर काम कर पाएगा।

7. काम को समझे

जो लोग अपने काम में तल्लीनता से डूबें हुए होते है, उन्हें अच्छा लगता है कि कोई उनके किए हुए काम में रुचि लेता है। इसलिए मौका मिलते ही आप भी पार्टनर के काम को समझें और कोशिश करें कि कुछ सुझाव दे ताकि उनका काम बेहतर हो सके। ऐसा करने से दोनों के रिश्ते में सकारात्मक प्रभाव होगा और प्यार और बढ़ेगा। साथ ही साथ अपने साथी की उपलब्धियों के प्रति उत्साह दिखाए और बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित करें। ऐसे में अगर आप भी वर्कहॉलिक है तो पार्टनर को अपने काम में शामिल करने की कोशिश करें। ऐसा करने से आप दोनों को एक दूसरे को बेहतर ढंग से समझने का मौका मिलेगा।

8. विचलित न करें

किसी भी रिलेशनशिप में एक साथ वक्त गुजराना रिश्ते की उम्र को बढ़ता है। लेकिन अगर पार्टनर का पूरा ध्यान अपने काम में हो तो उन्हें अपने काम से विचलित न करें। क्योंकि ऐसा करने से बात बनने के बजाए बिगड़ भी सकती है। क्योंकि जरा सोच कर देखिए कि जब आप ध्यान केंद्रित कर काम करने की कोशिश कर रहे हों तो कोई आपको विचलित करे तो बहुत गुस्सा आता है। ऐसे में आपके रिश्ते की डोर मजबूत होने के बाजए तनाव से खींच सकती है। ऐसे में याद रखें कि रिलेशनशिप में होने का मतलब है कि आप एक दूसरे की ताकत बनें न कि एक दूसरे पर बोझ डालें।

9. खुद को व्यस्त रखें

हो सकता है कि ज्यादातर आपको लगे कि आपका पार्टनर अपने काम के प्रति ज्यादा सोचता है। ऐसा इसलिए क्योंकि आपके खुद के पास अपको व्यस्त रखने के लिए कोई काम नहीं है। ऐसे में आप अपने पार्टनर और रिश्ते के प्रति ज्यादा जुनूनी हो जाते है। ऐसे में अगर पार्टनर आपको इग्नोर करे तो आप परेशान हो जाते है। जबकि इससे निपटने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप खुद को किसी न किसी काम में बिजी रखें और उसके प्रति जुनून बनाए। साथ ही जरूरी नही है खुद को व्यस्त रखने के लिए आप कोई जॉब करे, आप अपनी पसंद का कोई भी काम कर सकते है जो आपको व्यस्त रखें। ऐसा करने से न केवल आपका रिश्ता बेहतर होगा, बल्कि आप खुद भी खुश रहना सीख जाएंगे।

10. चिड़चिड़ाहत से दूर रहे

हर बार साथ वक्त बिताने के समय पर भी पार्टनर का काम में व्यस्त होना स्वाभाविक तौर पर परेशान कर सकता है। ऐसी परिस्थिति में परेशान होकर चिड़चिड़ा होना कोई हल नहीं है, बल्कि ऐसा करने पर आपकी छवि बुरी होगी। इसलिए जहां तक हो सके इस हालात में खुद को शांत रखते हुए बात संभाले। फिर भी परेशानी हो तो सही वक्त पर पार्टनर से बात करने की कोशिश करें और बातचीत करके इसका हल निकाले। फिर भी बात न बनें तो यह सही वक्त है कि अपने रिश्ते के बारे में फिर से सोचे।

English summary

tips to remember while dating a workaholic

Are you dating a workaholic, then you must be aware of these things while you are dating a workaholic.
Story first published: Friday, May 18, 2018, 18:10 [IST]
Desktop Bottom Promotion