Just In
- 5 hrs ago
Sleeping Tips: रात को चाहिए अच्छी नींद तो इन बेडटाइम स्नैक्स को करें ट्राई
- 5 hrs ago
Relationship Tips: अपने नाराज़ पति को इस तरीकों से करें खुश, बनीं रहेगी घर में खुशहाली
- 6 hrs ago
Relationship Tips: महिलाओं की मोहब्बत, पुरुषों के प्यार से होती बहुत अलग, ये हैं दोनों बीच फर्क
- 8 hrs ago
Health Tips: बिना दवा के पीरियड्स की डेट बढ़ाना चाहते हैं आगे तो अपनाएं ये टिप्स
Don't Miss
- News
राजस्थान में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री ने की प्रस्तावित विधेयकों पर चर्चा, कहा-बंदिशे लगाना मकसद नहीं
- Education
Top BA Colleges in Indore 2023: इंदौर के टॉप 10 बीए कॉलेजों की सूची
- Automobiles
मारुति सुजुकी का पेंडिंग आर्डर पहुंचा 4 लाख के पार! इन दो नई एसयूवी ने बढ़ा दी मुसीबत
- Movies
जोश को है अगले डिजिटल सुपरस्टार की तलाश, भोजपुरी में सबसे बड़ा टैलेंट हंट HunarBaaz होगा लॉन्च!
- Finance
Savings Account से हुई कमाई तो भी लगेगा टैक्स, जानिए क्या है नियम
- Travel
कश्मीर की वादियों में बसा एक खूबसूरत नगीना है- पुलवामा
- Technology
WhatsApp अपने ड्राइंग एडिटर के लिए एक नए फीचर करेगा पेश, जाने कैसे करेगा काम
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
यह कम्युनिकेशन मिसटेक्स आपके रिलेशन को कर सकती हैं खराब
रिश्तों का ताना-बाना काफी जटिल होता है, जिसे सुलझाए रखने के लिए लगातार प्रयास करते रहने की आवश्यकता होती है। जब हम किसी रिलेशन में होते हैं तो हमारी यही इच्छा होती है कि हमें और सामने वाले व्यक्ति दोनों को उसमें खुशी मिले। रिलेशन में हैप्पीनेस के लिए कई छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देना होता है। सिर्फ एक रिलेशन में आना ही खुशी पाने की गारंटी नहीं है, बल्कि जरूरी है कि आपके बीच बेहतर कम्युनिकेशन भी हो। लेकिन अक्सर कम्युनिकेशन के दौरान हम कुछ छोटी-छोटी मिसटेक्स कर बैठते हैं। जिसके कारण हमारा रिश्ता भी खराब हो जाता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसी ही कुछ मिसटेक्स के बारे में बता रहे हैं-

पार्टनर को खुशी के लिए हर बात के लिए हां कहना
यह समस्या अक्सर रिश्तों में देखी जाती है। कुछ लोग अपने पार्टनर की खुशी के लिए हर बात के लिए हां कह देते हैं। वह कभी भी अपना पक्ष या अपने मन की बात इसलिए नहीं कहते, क्योंकि उन्हें अपने पार्टनर के नाराज होने का डर होता है। हालांकि, आपको यह गलती करने से बचना चाहिए। दरअसल, जब आप लगातार ऐसा करते हैं तो इससे कई नुकसान होते हैं। पहले तो आपका पार्टनर आपको ग्रांटेड लेने लगता है। वहीं दूसरी ओर आपको भी उस रिश्ते में खुशी के स्थान पर घुटन का अहसास होता है।

हमेशा सिर्फ अपना ही पक्ष रखना
कई बार लोग जब अपने पार्टनर के साथ कम्युनिकेट करते हैं तो वह सिर्फ और सिर्फ अपना ही पक्ष रखते हैं। लेकिन ऐसा करने से स्थिति सुलझने के स्थान पर उलझती ही जाती है। इसलिए जब भी आप बातचीत करें तो अपने दिलों-दिमाग को खुला रखें। आप अपना पक्ष रखें, लेकिन इसके साथ-साथ अपने पार्टनर के पक्ष को भी समझने का प्रयास करें। जब आप ऐसा कर पाते हैं तो इससे आप अपने रिश्ते को अधिक सफल बना पाते हैं।

पार्टनर से अपने मन को पढ़ने की अपेक्षा करना
रिलेशन में अधिकतर महिलाएं ऐसा सोचती हैं कि उनका पार्टनर उनके बोले बिना ही उनके मन की बात को समझ जाए। लेकिन किसी के लिए भी ऐसा कर पाना संभव नहीं होता है। खासतौर से, हर बार तो ऐसा बिल्कुल नहीं हो सकता है। आप दोनों दो अलग-अलग व्यक्ति हैं, जिनका जीवन को देखने का नजरिया अलग हो सकता है। इसलिए, अगर आपकी कोई समस्या या इच्छा है तो ऐसे में आप चुप रहने के स्थान पर अपने पार्टनर से उस विषय में बात करें।

बस खुद को सही साबित करने की इच्छा रखना
कुछ कपल्स में यह समस्या देखी जाती है कि जब भी उनके बीच किसी बात को लेकर बहस होती है तो उनका एकमात्र ध्येय खुद को सही साबित करना होता है। वह कभी भी उस समस्या के समाधान पर फोकस नहीं करते हैं। ऐसे में प्रॉब्लम तो यूं ही बनी रहती है और उनके बीच तनाव भी बढ़ता है। इसलिए, बातचीज के दौरान खुद को सही साबित करने की जगह समस्या और उसके समाधान पर ध्यान दें।

बातचीत के दौरान इमोशनल ब्लैकमेल करना
यह एक बहुत बड़ी गलती है, जिसका खामियाजा आपके रिश्ते को चुकाना पड़ता है। यह देखने में आता है कि कपल्स जब अक्सर बात करते हैं तो वे सामने वाले व्यक्ति से अपनी बात मनवाने के लिए उन्हें इमोशनल ब्लैकमेल करने का प्रयास करते हैं। ऐसा करने से आप भले ही अपनी बात को मनवा लें लेकिन आपके पार्टनर के मन में आपके प्रति प्यार कम हो जाता है। इसलिए, सबसे अच्छा तरीका माना जाता है कि आप पार्टनर को किसी तरह से ब्लैकमेल करने के स्थान पर उसके सामने अपनी बात रखें और उन्हें समझाने का प्रयास करें। ध्यान दें कि वह खुशी से आपकी बात मानें, मजबूरी में नहीं।