For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मैट्रिमोनियल साइट पर ढूंढ रहे हैं रिश्ता, इन तरीकों से पहचान करें प्रोफाइल की सच्चाई

|

कपड़ा, रोटी और मकान सहित इन दिनों रिश्ते भी ऑनलाइन हो चुके हैं। इंटरनेट की दुनिया में ऐसे बहुत से मैट्रिमोनियल सर्विस और साइट्स मिल जाएगी जो आपको जीवनसाथी खोजने में मदद करने का दावा करती हैं। अब वो दिन गए जब कोई रिश्तेदार या पंडित रिश्ता लेकर आते थे और तब कहीं जाकर बात आगे बढ़ा करती थी।

Spot Fake Marriage Proposals on Matrimonial Sites

आज तो इन मैट्रिमोनियल साइट्स पर आपको ढेरों विकल्प मिल जाएंगे यहां तक कि अपनी पसंद के फिल्टर डालकर शॉर्टलिस्ट तक बना सकते हैं। यह चलन सिर्फ लड़कों और लड़कियों के बीच ही नहीं बल्कि उनके माता-पिता भी इन साइट्स पर विश्वास करने लगे हैं। लेकिन इन सभी के बीच इस बात से मुकरा नहीं जा सकता है कि इन मैट्रिमोनियल साइट्स पर खूब धोखाधड़ी होने लगी हैं। कुछ लोग झूठी प्रोफाइल बनाते हैं, अपनी डिटेल्स पूरी नहीं बताते हैं और यहां तक कि कुछ मामलों में पैसों की भी डिमांड की जाती है। इसी वजह से रिश्तों में मिठास आने के बजाय उनमें खटास बढ़ने लगी हैं। इन सभी के बीच अगर आप भी जीवनसाथी की खोज के लिए इन साइट्स की मदद ले रहे हैं तो, अपनी पसंदीदा आईडी की जरा इन पांच मुद्दों पर जांच परख करना न भूलें।

प्रोफाइल पिक्चर

प्रोफाइल पिक्चर

कहते हैं कि एक तस्वीर बिना बोले ही बहुत कुछ कह जाती है। मैट्रिमोनियल वेबसाइट के केस में यह बात काफी हद तक सही है। असल में एक सही मैट्रिमोनियल आईडी के लिए प्रोफाइल फोटो होना बहुत जरूरी है। आप ऐसी कोई भी आईडी शॉर्टलिस्ट न करें, जिसमें फोटो ही न हो। वहीं दूसरा कदम होता है कि फोटो देखकर उम्र का सही अंदाजा लगाना। इसमें अगर किसी भी तरह की गड़बडी लगे तो तुरंत बात कर पूछे कि ऐसा क्यों है? इसी के साथ अगर किसी की फोटो को बहुत ज्यादा एडिट किया गया हो तो उनसे भी दूरी बनाना बेहतर है। किसी भी सवाल को पूछने में शर्म या संकोच महसूस न करें जहां तक हो सके, आप अपने मन के सवाल पूछें, किसी भी तरह का संदेह न रखें।

पूरी डिटेल छुपाना

पूरी डिटेल छुपाना

किसी भी मैट्रिमोनियल साइट् पर आईडी बनाने से पहले अपनी कुछ मूलभूत जानकारी देनी होती है इसलिए सबसे पहले किसी भी आईडी की इन मूलभूत जानकारियों को जांचे और अगर आपको कुछ भी संदेह होता है तो अगला कदम सोच समझकर ही बढ़ाएं।

जल्दी-जल्दी एडिट करना

जल्दी-जल्दी एडिट करना

मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर हुई रिसर्च के अनुसार, जो लोग फेक अकाउंट या आईडी बनाते हैं, वह बहुत जल्दी-जल्दी अपने अकाउंट को एडिट करते रहते हैं। आप कभी नोटिस करें कि सामने वाला इंसान जल्दी फोटो बदले, कास्ट चेंज करें, हॉबी में बदलाव दिखे, यहां तक कि जॉब भी बदलता रहे तो थोड़ा सर्तक हो जाएं। यह सभी संकेत है कि वह कुछ छिपाने की कोशिश कर रहा है। सही आईडी वाले लोग बहुत कम ऐसे बदलाव करते हैं इसलिए किसी को भी शॉर्टलिस्ट करने से पहले इस तरह की डिटेल्स जांचना न भूलें।

अगर मांगे पैसा

अगर मांगे पैसा

xकिसी अखबार या न्यूज चैनल में आपने पढ़ा या सुना होगा कि मैट्रिमोनियल वेबसाइट के जरिए बहुत से लोगों ने दूसरे लोगों से ऑनलाइन धोखाधड़ी की है इसलिए अगर आप ऐसे किसी इंसान से मैट्रिमोनियल साइट पर मिलते हैं जो किसी तरह के पैसों की डिमांड कर रहा है तो बेहतर यही होगा कि आप उसे रिजेक्ट ही कर दें।

ज्यादा दबाव बनाना

ज्यादा दबाव बनाना

बहुत बार मैट्रिमोनियल वेबसाइट्स पर ऐसे आईडी बने होते हैं जिनका इरादा शुरू से ही गलत होता है। वह जल्दी जल्दी सारी चीजें करने का दबाव बनाते हैं, ताकि फटाफट काम पूरा हो जाए और आपको ठग कर वह साइट्स से हट जाए। इसी जल्दबाजी के चलते वह अपनी सहुलियत के अनुसार मीटिंग का प्लान बनाते हैं और सभी काम जल्दी पूरे करने का प्रेशर बनाते हैं। जब कभी आपको ऐसा कोई भी आईडी मिले, तो अच्छा यही होगा कि आप बात आगे न बढ़ाएं।

Read more about: relationship marriage dating
English summary

Tips To Identify Fake Profiles On Online Matrimonial Sites

It is a fact that there exists fake profiles on many matrimonial sites. Follow our tips to identify the fake profiles and unserious profiles.
Story first published: Monday, January 20, 2020, 11:25 [IST]
Desktop Bottom Promotion