For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बेकिंग सोडा से पाईये खूबसूरत त्‍वचा

|

Baking Soda Beauty
सर्दियों में सर्द हवाएं न केवल हमारी त्‍वचा को रूखा बना देती है बल्कि उसकी नमी सोख कर उसे कड़ा कर देती है। ऐसे में हमें अपनी त्‍वचा का खास ख्‍यान रखना चाहिए। सर्दियों में ज्‍यादातर लोग गर्म पानी का प्रयोग करते हैं जो हमारी त्‍वचा के लिए काफी हानीकारक है। आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्‍स बताएंगे जिससे सर्दियों में भी आपकी त्‍वचा खिल उठेगी। हम सभी जानते है बैकिंग सोडा एक अच्‍छा क्‍लीनिंग एजेंट होता है। जो सभी के घरों में आसानी से उपलब्‍ध भी रहता है। क्‍या आप जानती है बैकिंग सोडा हमारी त्‍वचा के लिए कितना लाभदायक है।

1. अगर आपकी त्‍वचा में ब्‍लैक हेड हैं तो बैंकिंग सोडा का मास्‍क बना कर चेहरे में लगाने पर काफी फायदा होगा। मास्‍क बनाने के लिए एक चौथाई संतरे और नीबूं के रस को बैकिंग सोडा में अच्‍छी तरह मिलाकर चेहरे पर कम से कम 15 मिनट तक लगाए और बाद में इसे गर्म पानी से धो लें।

2. बैकिंग सोडा को सीधे चेहरे पर लगाने से यह एक फ्रेंशियल स्‍क्रब की तरह काम करता है। बैकिंग सोडा से स्‍क्रब करने पर त्‍वचा के पोर खुल जाते हैं।

3. क्‍या आप जानते है बैकिंग सोडा एक अच्‍छा डियोड्रेंट भी है। बैकिंग सोडा को पानी में मिलाकर नहाने पर त्‍वचा में पसीने की बदबू और खतनाक कैमिकल नहीं बनते। जिससे पसीने से बदबू नहीं आती।

4. दो चम्‍मच दही में बैकिंग सोडा मिलाकर लगाने से त्‍वचा में बनने वाले हानीकारक इंजाइमों को भी यह खत्‍म कर देता है।

5. बेकिंग सोडा का इस्‍तमाल आप जाड़ों में बाथ ऑयल के रुप में भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको 2 टी स्‍पून विटामिन ई ऑयल, 4 टी स्‍पून शहद, 1 टी स्‍पून क्रीम, 1 टी स्‍पून नमक और 1 टी स्‍पून बेकिंग सोडा कि जरुरत पडेगी। इन सबको अच्‍छे से मिला लें और अपने पूरे शरीर पर इस मिश्रण से 20 मिनट तक मसाज करें और फिर गरम पानी से नहा लें। इससे आपकी स्‍किन की नमी बरकरार बनी रहेगी।

English summary

Baking Soda Beauty Recipes | बेकिंग सोडा से पाईये खूबसूरत त्‍वचा

As we all know baking soda is the inexpensive cleaning agent available at home. Apart from cleaning refrigerators and utensils, it is a wonderful beauty ingredient for skin care and body care. Today, we are to talk about the top 5 baking soda beauty recipes, do take a look.
Story first published: Thursday, January 19, 2012, 15:03 [IST]
Desktop Bottom Promotion