For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

आइब्रो के रखरखाव के लिए क्या करें, क्या न करें?

By Super
|

पुरूषों को तो वैसे सजना संवरा अच्‍छा नहीं लगता लेकिन जब बात खुद की ग्रूमिंग करने की आती है और लोगों के सामने खुद को प्रेजेन्‍ट करने की आती है तो, अपने आपको संवरना ही पड़ता है। पुरुषों के श्रृंगार में आइब्रो पर हमेशा से ही कम ध्यान दिया जाता रहा है। बहुत हद तक इसके लिए हमारा समाज भी जिम्मेदार है। इतना ही नहीं आइब्रो की देखरेख मेट्रोसेक्सुअल पुरुषों से भी जुड़ी हुई है। जब भी अच्छे इंप्रेशन जमाने की बात आती है, तो इसमें आइब्रो की अहम भूमिका होती है। बेशक पुरुषों और महिलाओं में आइब्रो की देखरेख बिल्कुल अलग-अलग होती है। जिसमें नेचुरल लुक को बरकरार रखते हुए अतिरिक्त बेतरतीब बालों को हटाया जाता है। यह थोड़ा पेचीदा हो सकता है।

अगर लड़के अपनी आइब्रो बनवाते हैं तो, उसमें कोई गलत बात नहीं है क्‍योंकि ये खुद को अच्‍छा महसूस करवाने का एक तरीका है। आज जमाना बदल रहा है तो उसके साथ चलने में भला क्‍या परेशानी है। तो अगर आप शहर में रहने वाले और बड़ी कम्‍पनी में काम करने वाले युवा है , तो सैलून में जा कर अपनी आइब्रो बेशक बनवाइये। लोगों को लगता है अच्छा दिखने की लालसा सिर्फ महिलाओं में ही होती है। क्या आप उन्हें गलत साबित करना चाहेंगे? अगर हां, तो नीचे बताए गए तरीकों से अपने आइब्रो को संवारें। यह मानकर चलें कि आप के अच्छा दिखने की दिशा यह बहुत ही बड़ा कदम है।

आइए हम आपको बताते है कि आइब्रो के रखरखाव में हमें क्या करना चाहिए और क्या नहीं करता चाहिए। आइब्रो के रखरखाव के लिए क्या करें, क्या न करें?

रें रेजर का प्रयोग न करें

रें रेजर का प्रयोग न करें

देखा जाए तो आइब्रो में रेजर का प्रयोग कभी नहीं करना चाहिए। इसका परिणाम काफी बुरा हो सकता है। जब आप रेजर के जरिए अपने आइब्रो के बाल हटाएंगे तो उस जगह और भी ज्यादा बाल उग आएंगे। साथ ही यह डाढ़ी की तरह मोटे भी हो जाएंगे। यह भी संभव है कि बाल अलग-अलग दिशा में उगने लगे, जिससे न सिर्फ आपका लुक प्रभावित होगा, बल्कि रेजर बंप्स भी निकल आएंगे।

जल्दबाजी न दिखाना

जल्दबाजी न दिखाना

अगर आप आईब्रो सेट करने में जल्दबाजी दिखाएंगे तो हो सकता है आप बहुत ज्यादा बाल हटा दें। इसलिए पूरा समय लें और एक समय में सिर्फ एक ही बाल हटाएं। अगर आप इस प्रक्रिया में जल्दबाजी दिखाएंगे तो जरूरत से ज्यादा बाल हटा देंगे। आपने बाल एक बार हटा दिया, मतलब हटा दिया। इसलिए अगर आप ठीक-ठाक आइब्रो चाहते हैं, तो जल्दबाजी बिल्कुल न दिखाएं। इससे आप शर्मिदगी से भी बचेंगे।

लंबे बालों को न तोड़ें

लंबे बालों को न तोड़ें

लंबे बालों को तोड़ना जरूरी नहीं होता। बालों का घनापन कम करने के लिए सिर्फ हल्की ट्रिम की जरूरत होती है। आइब्रो में ऊपर की दिशा में कंघी करें, जिससे आप लंबे बालों की पहचान कर सकें। एक छोटा सा कंघी लें या आइब्रो को ऊपर की दिशा में रगड़ें, जिससे सारे बाल एक ही दिशा में आ जाएं। अब आप इसे ट्रिम करने के लिए छोटी कैंची का प्रयोग करें।

 तैयारी

तैयारी

यह जरूरी है कि वैक्सिंग या ट्विजिंग करने से पहले आइब्रो साफ हो और इस पर धूल व तेल न लगा हो। सफाई के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे बाल मुलायम भी होंगे। इससे बालों को हटाते समय दर्द नहीं होगा।

जरूरी टूल्स खरीदें

जरूरी टूल्स खरीदें

ट्विजर और वैक्स अच्छी गुणवत्ता का होना चाहिए। सस्ते उत्पाद से आपको रिजल्ट भी खराब मिलेगा। साथ ही बाल भी ज्यादा उगने लगेंगे। इसलिए जरूरी है कि आइब्रो के अच्छे रखरखाव के लिए अच्छे टूल्स खरीदे जाएं।

यूनिब्रो हटाएं

यूनिब्रो हटाएं

यूनिब्रो न ही कभी फैशन में था और न ही कभी फैशन में आएगा। ये बिल्कुल भी ध्यान आकर्षित नहीं करता है। इसलिए अगर आप के नाक के ऊपर बाल हैं, तो सैलून में जाकर इसे जरूर हटा लें। महिलाएं भी सिंगल आइब्रो वाले पुरुषों को ही पसंद करती हैं। अगर आप घर पर बाल हटाना चाहते हैं, तो शेविंग के बजाय ट्विजिंग या वैक्सिंग करें।

English summary

The Dos and Don’ts Of Eyebrow Maintenance

Eyebrows, by and large, remain the most neglected area in men’s grooming. Eyebrow maintenance is also associated with metrosexual men.
Desktop Bottom Promotion