For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सेंसटिव हाथों और पैरों के लिए स्‍क्रब

By Super
|

अक्‍सर ऐसा होता है कि हम अपने हाथों और पैरों पर ध्‍यान नहीं देते हैं और चेहरे पर ही लीपा-पोती करते रहते हैं। जबकि हमारे हाथों और पैरों को ज्‍यादा देखभाल की जरूरत होती है। लेकिन सवाल उठता है कि इनकी केयर करें कैसें।

ऐसे में आप उन्‍हे प्रॉपर पेडीक्‍योर और मैनीक्‍योर करें। पर कई लोगों के हाथों और पैरों की त्‍वचा बहुत सेंसटिव होती है जिसकी वजह से वो कुछ भी लगाने से झिझकते हैं और मैनीक्‍योर और पैडीक्‍योर करने से कतराते हैं क्‍योंकि इस प्रक्रिया में पैरों व हाथों में स्‍क्रब करना पड़ता है।

READ: फटी एड़ियों के लिये घर पर तैयार करें फुट स्‍क्रब

इस आर्टिकल में हम आपको सें‍सटिव त्‍वचा वाले हाथों और पैरों के लिए कुछ खास स्‍क्रब बताएंगे, जो कि आपकी स्‍कीन को बिना नुकसान पहुंचाएं, उनकी सफाई कर देंगे और चमकदार बना देंगे। आइए जानते हैं सवेंदनशील त्‍वचा के लिए खास स्‍क्रब:

 Scrubs For Thy Sensitive Hands & Feet

नींबू-नमक: एक्‍सफाफलीएशन के लिए आप, नमक का इस्‍तेमाल आसानी से कर सकते हैं। यह त्‍वचा के लिए अच्‍छा प्राकृतिक स्‍क्रब है। हाथों और पैरों पर दरदरे नमक को रगड़ें और साफ करें, इससे गंदगी हट जाएगा। लेकिन बहुत ज्‍यादा न रगड़ें। आप नींबू और नमक को मिलाकर भी स्‍क्रब कर सकते हैं इससे सारी डेड स्‍कीन निकल जाएगी।

READ: रातभर चेहरे पर ग्लो लाने के 6 सिंपल टिप्स

आलू का जूस:
आलू के रस से पैरों और हाथों को रगड़ें, इससे त्‍वचा का कालापन दूर होगा और त्‍वचा में चमक आ जाएगी। आप रस को लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें और बाद में हल्‍के हाथों से रगड़ दें।

एलोवेरा:
सेंसटिव स्‍कीन के लिए, एलोवेरा सबसे अच्‍छा स्‍क्रब होता है। आप एलोवेरा की एक पत्‍ती ले लें और उसके गूदे से हाथों और पैरों को साफ करें। 20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें और उसके बाद हल्‍के गुनगुने पानी से धो लें। इससे आपकी त्‍वचा में निखार आ जाएगा और उसमें नरमी भी आएगी।

औरेंज स्‍क्रब: संतरे के पीस को एक कप दूध में मिलाकर पीस लें और उससे हाथों व पैरों को स्‍क्रब करें। 20 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें और बाद में गुनगुने पानी से धो लें।

मिल्‍क स्‍क्रब: नहाने से पहले, दूध से मसाज करें, इससे आपके हाथ और पैरों में नमी आ जाती है व डेड स्‍कीन निकल जाती है।

English summary

Scrubs For Thy Sensitive Hands & Feet

Pamper your delicate and sensitive hands with kitchen ingredients used as scrubs and don't forget to do the same with your feet too.
Story first published: Saturday, October 10, 2015, 16:02 [IST]
Desktop Bottom Promotion