For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मौनसून में स्‍मूथ त्‍वचा पानी है तो बनाइये ये बॉडी स्‍क्रब

|

नहाते समय अगर आप शरीर पर स्‍क्रब लगाएंगी तो आपकी त्‍वचा काफी स्‍मूथ हो सकती है। आप घर पर ही अपनी स्‍किन के हिसाब से स्‍क्रब तैयार कर सकती हैं।

आज हम आपको बॉडी स्‍क्रब बनाना सिखाएंगे, जिसे मौनसून के मौसम में लगाने से त्‍वचा काफी स्‍मूथ रहती है। इसे लगाने से डेड स्‍किन निकल जाती है और चमकदार स्‍किन बाहर दिखने लगती है।

DIY Homemade Sugar Scrub For Smooth Skin During Monsoon!

सामग्री-

  • 1 कप दानेदार शक्‍कर
  • नींबू का छिलका केवल ऊपरी सतह
  • 1 चम्‍मच नींबू का जूस
  • लेमन एसेन्‍शियल ऑइल
  • मिन्‍ट एसेन्‍शियल ऑइल
  • बादाम तेल

विधि -

  1. नींबू से उसका छिलका घिस लीजिये, इसे हम लेमन जेस्‍ट कहते हैं।
  2. फिर एक कटोरे में लेमन जेस्‍ट और दानेदार शक्‍कर मिक्‍स कीजिये।
  3. फिर इसमें नींबू का रस मिलाइये। साथ में कुछ बूंद नींबू के तेल और पिपरमिंट तेल मिक्‍स करें।
  4. जरुरत के अनुसार बादाम तेल मिक्‍स करें।

कैसे करें प्रयोग-
इस स्‍क्रब को अपने पूरे शरीर पर लगाएं और गोलाई में स्‍क्रब करें। इसे नहाने से पहले लगाएं। इसे हफ्ते में एक बार करें। इसे हद से ज्‍यादा स्‍क्रब करने से शरीर का प्राकृतिक तेल निकल सकता है।

त्‍वचा पर बादाम तेल और गुलाब जल लगाइये और फिर देखें कमालत्‍वचा पर बादाम तेल और गुलाब जल लगाइये और फिर देखें कमाल

चेहरे पर नियमित लगाएं दूध-केसर का फेस मास्‍क और फिर देंखे कमालचेहरे पर नियमित लगाएं दूध-केसर का फेस मास्‍क और फिर देंखे कमाल

इस फेस पैक को लगा कर पांए सिर्फ 5 दिनों में मुंहासों से मुक्‍तीइस फेस पैक को लगा कर पांए सिर्फ 5 दिनों में मुंहासों से मुक्‍ती

English summary

DIY Homemade Sugar Scrub For Smooth Skin During Monsoon!

How to get amazing, soft, smooth skin with this fresh scented sugar scrub.
Story first published: Friday, August 5, 2016, 17:33 [IST]
Desktop Bottom Promotion