For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सर्दियों में क्या आप भी करते हैं मॉइशचराइजर से जुड़ी ये गलतियां?

|
Moisturizers for Oily Skin in Winters: सर्दियों में Oily Skin पर मॉइशचराइजर कितना सही? | Boldsky

सर्दियों के मौसम में पार्टी और सेलिब्रेशन का अलग ही मज़ा होता है। लेकिन यदि आप इस दौरान अपनी सेहत का ख्याल नहीं रखेंगे तो इन सभी चीज़ों का मज़ा खराब भी हो सकता है। सर्दी, खांसी, ज़ुकाम, एलर्जी, वायरल बुखार आदि की समस्या सर्दी के मौसम में बढ़ जाती है। अगर आप इन सभी परेशानियों को ज़ेहन में रखकर इनसे पार पा भी लेते हैं तब भी एक ऐसी चीज़ है जिसे आप इग्नोर कर देते हैं और वो है आपकी त्वचा।

सर्द हवाओं और सूरज की सीधी किरणों से आपको अपनी त्वचा को बचाने के लिए पर्याप्त काम करने की ज़रूरत होती है। ज़्यादातर लोगों को लगता है कि सिर्फ मॉइशचराइजर लगा लेने से सर्दियों में दमकती हुई त्वचा पायी जा सकती है।
लेकिन आप अनजाने में ही मॉइशचराइजर से जुड़ी कई गलतियां इस मौसम में करते रहते हैं और इसके परिणामस्वरूप आपको मिलती है चिपचिपी और मुरझाई हुई त्वचा।

beauty mistakes in winter

सबसे सामान्य गलती है अपनी स्किन टाइप जाने बिना ही इस पूरे सीज़न में मॉइशचराइजर का इस्तेमाल करना।
इसके अलावा भी आप कई गलतियां करते हैं। उदाहरण के लिए क्या आपकी स्किन ऑयली है? तो आप ये सोचते होंगे की सिर्फ ड्राई स्किन वालों को ही इसकी ज़रूरत होती है तो आप गलत हैं।

सर्दियों में आपके शरीर का प्राकृतिक ऑयल आपकी त्वचा को ड्राई होने से बचाने के लिए काफी नहीं है। इस वजह से आपको क्रीम की ज़रूरत होती है। इस लेख के ज़रिए उन गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आमतौर पर आप सर्दियों में करते हैं।

1. मॉइशचराइजर ना लगाना:

1. मॉइशचराइजर ना लगाना:

मॉइशचराइजर से जुड़ी ये सबसे सामान्य गलती है जो लोग ठंड के मौसम में करते हैं। सर्दियों की रूखी और सर्द हवा से त्वचा को बचाने के लिए एक कवच की ज़रूरत होती है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपकी त्वचा बेजान और दरारों से भरी हुई नज़र आएगी।

2. बहुत ज़्यादा मॉइशचराइजर का इस्तेमाल करना:

2. बहुत ज़्यादा मॉइशचराइजर का इस्तेमाल करना:

आप कंफ्यूज हो रहे होंगे। लेकिन आपको ये बात समझनी होगी कि यदि आप ज़रूरत से ज़्यादा क्रीम का इस्तेमाल करेंगे तो अपनी त्वचा उसी पर निर्भर हो जाएगी। वो त्वचा के लिए ज़रूरी सीबम का निर्माण करना बंद कर देगा और इसका नतीजा ये होगा कि आपकी त्वचा का ग्लो खत्म हो जाएगा।

3. ऑयली स्किन पर मॉइशचराइजर का इस्तेमाल ना करना:

3. ऑयली स्किन पर मॉइशचराइजर का इस्तेमाल ना करना:

जिन लोगों की त्वचा ऑयली होती है उन्हें ये गलतफहमी रहती है कि क्रीम का इस्तेमाल करने से उनकी स्किन और ज़्यादा चिपचिपी हो जाएगी। लेकिन हक़ीक़त में ऐसा नहीं है। जब आप मॉइशचराइजर नहीं लगाते हैं तब आपकी त्वचा मॉइशचर को बनाये रखने के लिए खुद से ज़्यादा सीबम का उत्पादन करने लगता है।

4. शरीर के सख्त हिस्सों की तरफ ध्यान ना देना:

4. शरीर के सख्त हिस्सों की तरफ ध्यान ना देना:

ये भी बहुत कॉमन मॉइशचराइज़िंग मिस्टेक है जो आप सर्दियों में करते हैं। आपको लगता है कि सिर्फ आपके चेहरे को मॉइशचराइजर की ज़रूरत है। लेकिन आपने कोहनी, घुटनों और एंकल के लिए क्या किया? सर्दियों में शरीर के ये हिस्से बहुत ज़्यादा रफ हो जाते हैं और वहां की त्वचा फटने लगती है। अगर आप इन हिस्सों की नमी को बरकरार नहीं रखेंगे तो इनसे खून भी आ सकता है।

5. एक्सफोलिएट ना करना:

5. एक्सफोलिएट ना करना:

अगर आप लगातार सिर्फ मॉइशचराइजर का इस्तेमाल करते रहेंगे तो आपकी त्वचा को सांस लेने का मौका नहीं मिल पाएगा। गंदगी और प्रदूषण आपकी डेड स्किन के साथ मिलकर त्वचा पर एक परत बना देता है। इससे पोर्स बंद हो जाते हैं और फिर एक्ने और ब्लाइंड पिम्पल्स आदि की समस्या सामने आने लगती है। निरंतर अंतराल में एक्सफोलिएशन करना ज़रूरी है ताकि वो परत साफ़ हो सके और चेहरे का नेचुरल ग्लो बना रहे।

6. सही क्रीम का इस्तेमाल ना करना:

6. सही क्रीम का इस्तेमाल ना करना:

आपको सबसे पहले इस बात की तरफ ध्यान देना होगा कि आपके चेहरे की त्वचा का टेक्सचर आपकी बॉडी के टेक्सचर से अलग है। आप अपने फेस क्रीम का इस्तेमाल पूरी बॉडी पर नहीं कर सकते हैं और ठीक इसी तरह बॉडी क्रीम का प्रयोग चेहरे पर ना करें।

7. अपने होठों का सही ख्याल ना रखना:

7. अपने होठों का सही ख्याल ना रखना:

फटे होंठ काफी परेशान करते हैं। आप इनका उपचार करने के लिए क्या करते हैं? लिपस्टिक का इस्तेमाल इसका हल नहीं है क्योंकि उसमें मौजूद केमिकल स्थिति कोऔर भी खराब कर देते हैं। ऐसी स्थिति होने पर आप पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल करें और मुलायम टूथब्रश की मदद से उन्हें एक्सफोलिएट करें।

English summary

Winter Moisturising Mistakes You're Making

Moisturising your skin is very important. But there are certain things that you need to remember while you moisturise your skin. Read the article what are
Story first published: Wednesday, January 16, 2019, 12:10 [IST]
Desktop Bottom Promotion