For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

लड़के भी रहते हैं एक्ने से परेशान, जानें इसके प्रकार और उपचार

|

कील और मुंहासे बहुत अधिक तकलीफ देते हैं। ये अनचाहे मेहमान आपके रूप रंग को प्रभावित करते हैं और आपको तब तक तकलीफ देते हैं जब तक ये आपके चेहरे पर रहते हैं। अधिक मुहांसों से युक्त त्वचा से निपटना बहुत कठिन होता है तथा इसके लिए त्वचा की अतिरिक्त और विशेष देखभाल करनी पड़ती है। अफ़सोस की बात ये है कि ज्यादातर मौकों पर हम इस समस्या का कारण नहीं जानते हैं। इसकी वजह से इससे निपटना और अधिक कठिन हो जाता है। सेहतमंद भोजन न करना, प्रदूषण, केमिकल प्रोडक्ट्स का उपयोग आदि मुंहासे होने के कुछ सामान्य कारण हैं।

इसके अलावा पुरुषों को केवल एक ही प्रकार के नहीं बल्कि कई तरह के मुंहासे हो सकते हैं। एक बार जब आप इसके प्रकार को समझ लेते हैं तो इसका निदान और उपचार आसान हो जाता है। इंटरनेट पर खोजने के बाद हमें छः तरह के मुंहासों के बारे में पता चला है।

ब्लैकहेड्स

ब्लैकहेड्स

खैर मुंहासों का अर्थ केवल पस से भरा हुआ छोटा लाल मुंहासा नहीं होता है बल्कि ब्लैकहेड्स भी एक तरह का मुंहासा ही है। ब्लैकहेड्स सीबम, बैक्टीरिया और स्किन सेल के इकट्ठा होने से बनता है। यह चेहरे पर छोटे काले धब्बे की तरह दिखता है। इसे मेडिकल भाषा में ओपन कोमेडो कहा जाता है।

ब्लैकहेड्स से कैसे छुटकारा पाएं:

प्रतिदिन चेहरा अवश्य साफ करें।

सप्ताह में दो बार चेहरे को प्राकृतिक स्क्रब से साफ करें। आप वॉलनट स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते हैं।

केवल गैर-कॉमेड़ोजेनिक स्किन केयर प्रोडक्ट्स का उपयोग करें।

हर सप्ताह क्ले मास्क का उपयोग करें।

व्हाइटहेड्स

व्हाइटहेड्स

ये ब्लैकहेड्स की तरह ही होते हैं लेकिन ये दिखाई नहीं देते हैं। ये छोटे दाने आपकी त्वचा की मृत कोशिकाओं और त्वचा से निकलने वाले सीबम से बने होते हैं। इन्हें भी मुंहासे ही माना जाता है और इसकी समस्या उन लोगों को अधिक होती है जिनकी त्वचा तैलीय होती है। मेडिकली व्हाइटहेड्स को क्लोज्ड कोमेडो कहा जाता है।

उपाय:

हर्बल क्लीन्ज़र से चेहरा प्रतिदिन साफ करें।

सप्ताह में 2-3 बार चेहरा एक्सफोलिएट करें।

तैलीय पदार्थ न खाएं।

सिस्ट

सिस्ट

सिस्ट अक्सर त्वचा के रोम छिद्रों के ब्लॉक होने के कारण होते हैं। ये मुख्य रूप से हार्मोन्स में परिवर्तन के कारण होते हैं तथा इनकी वृद्धि त्वचा की सतह के नीचे होती है जिस कारण इनमें दर्द अधिक होता है। इसके ठीक होने की प्रक्रिया भी बहुत धीमी होती है। यदि लंबे समय तक इनका उपचार न किया जाए तो स्किन इंफेक्शन होने का खतरा बना रहता है। यदि आपको सिस्ट है तो आपको डर्मेटोलॉजिस्ट (त्वचा विशेषज्ञ) को अवश्य दिखाना चाहिए। ये बहुत नाजुक होते हैं। अत: इनकी देखभाल करना आवश्यक होता है ताकि त्वचा से संबंधित कोई गंभीर समस्या न हो।

पसट्युल्स (Pustules)

पसट्युल्स (Pustules)

पसट्युल्स भी ज़िट्स जैसे ही दिखते हैं। यह त्वचा पर बुलबुले की तरह दिखता है और इसके अन्दर पस होता है। इससे कोई तकलीफ नहीं होती परन्तु त्वचा के लिए यह अच्छा नहीं होता है। आप भी नहीं चाहेंगे कि किसी लड़की के सामने आप अपनी ऐसी स्किन दिखाएं। ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स के विपरीत पसट्युलस को बहुत आसानी से निकाला जा सकता है। ये आसानी से निकल जाते हैं और पीछे कोई निशान भी नहीं छोड़ते हैं।

कैसे करें उपचार:

एक साफ कपड़े को साफ पानी में भिगोएं।

इस गीले कपड़े को उस स्थान पर रखें।

अब पसट्युल्स को फोड़ें।

ऐसा करने पर कोई इंफेक्शन (संक्रमण) नहीं होगा।

पैप्यूल (Papules)

पैप्यूल (Papules)

पैप्यूल एक छोटी लाल सूजन की तरह होता है जिसमें काफी दर्द होता है और इसमें संक्रमण भी हो सकता है। सामान्यत: यह अकेले नहीं आता है बल्कि समूह में परेशान करता है जिस कारण संक्रमण या रैशेज जैसे एक्जिमा, डर्मेटाइटिस या अन्य एलर्जिक रिएक्शन हो सकते हैं।

उपाय:

स्पॉट ट्रीटमेंट और पैप्यूल सूखाने वाले लोशंस से आप इस दुखदायी मुंहासे से छुटकारा पा सकते हैं। हालांकि किसी भी प्रोडक्ट का उपयोग डर्मोटोलॉजिस्ट की सलाह के बाद ही करें।

नोड्यूल्स (Nodules)

नोड्यूल्स (Nodules)

सिस्ट की तरह ही नोड्यूल्स भी मुंहासे का आक्रामक रूप है। सिस्ट और नोड्यूल्स के बीच सिर्फ इतना फर्क होता है कि नोड्यूल्स में पस नहीं होता। नोड्यूल्स में डर्मल सतह के नीचे लाल धब्बा बनता है और उसका दर्द त्वचा की सतह पर महसूस होता है।

छुटकारा पाने के उपाय:

इसमें त्वचा विशषज्ञों की उचित सलाह आवश्यक होती है क्योंकि इनका इलाज बहुत गहन होता है जिसमें एंटीबायोटिक्स का उपयोग किया जाता है।

English summary

Different Types of Acne In Men And How To Treat Them

There are six types of acne that may occur on a man's face. To learn more about acne and its solution, read this article.
Story first published: Wednesday, February 19, 2020, 11:26 [IST]
Desktop Bottom Promotion