For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सुंदर व लंबे नाखून करने के लिए ट्राई करें ये टिप्स, रिजल्ट सिर्फ 1 हफ्ते में

By Shilpa Bhardwaj
|

महिलाओं को लंबे नाखून काफी पसंद होते हैं। हर लड़की लंबे नाखून रखना पसंद करती हैं। लेकिन कई बार नाखून ज्यादा नहीं बढ़ पाते हैं थोड़े से बड़े होने पर ह टूट जाते हैं। ऐसे में महिलाए नाखून बढ़ाना छोड़ देती हैं।

Nail Growth

नाखून बढ़ाने के बदले लड़किया एक्सटेंशन का इस्तेमाल करती है। अगर आप नाखून बढ़ाना चाहती है तो इन आसान घरेलू उपाय को ट्राई कर सकती है इन उपाय से आपके नाखून जल्दी बढ़ जाएंगे।

लहसुन

लहसुन

लहसुन नाखून को लंबा करने में काफी मददगार साबित होता है। लंबे नाखून के लिए कच्ची लहसुन की कली को काटकर अपने नाखूनों में रगड़ें। ऐसा करने से हफ्ते भर में नाखून बढ़ जाएंगे। बता दें कि लहसुन सेलेनियम होता हैं। जो नाखून को मजबूत और लंबा करने में मदद करता है।

वर्क फ्रॉम होम: आंखों को आराम देने के लिए इन घरेलू प्रोडक्ट का करें इस्तेमालवर्क फ्रॉम होम: आंखों को आराम देने के लिए इन घरेलू प्रोडक्ट का करें इस्तेमाल

नारियल तेल

नारियल तेल

नारियल का बहुत फायदेमंद होता हैं। नारियल स्किन और बालों को लिए बहुत लाभदायक होता है। बालों के साथ साथ नारियल तेल नाखूनों को भी बढ़ाने मे मदद करता है। अगर आपके नाखून बढ़ने की बदले जल्दी जल्दी टूट जाते है तो आप नाखूनों में नारियल तेल लगाएं। एक कटोरी में नारियल तेल में शहद मिला लें। फिर इस मिश्रण में अपने नाखूनों को 15 से 20 मिनट तक डुबों कर रख लें।

युवाओं के बीच कॉस्मेटिक सर्जरी का ट्रेंड, जानें क्या है प्लास्टिक सर्जरी और साइड इफेक्टयुवाओं के बीच कॉस्मेटिक सर्जरी का ट्रेंड, जानें क्या है प्लास्टिक सर्जरी और साइड इफेक्ट

 नींबू का रस

नींबू का रस

नींबू स्किन और बालों के साथ साथ नाखूनों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। नींबू में विटामिन सी पाया जाता है जो कि नाखूनों को मजबूत और लंबा बनाने में मदद करता है। नींबू का रस लगाने के लिए कॉटन में नींबू का रस मिलाकर नाखूनों पर लगाएं। ऐसा करने से नाखून पहले के मुकाबले मजबूत हो जाएंगे। नींबू के रस के साथ ऑलिव ऑयल मिलाकर नाखूनों की मसाज कर भी नाखूनों को लंबा किया जा सकता है।

छाती और पीठ के अनचाहे बालों से आती है शर्म तो इन तरीकों से हटाएंछाती और पीठ के अनचाहे बालों से आती है शर्म तो इन तरीकों से हटाएं

टूथपेस्ट

टूथपेस्ट

नाखूनों को बढ़ाने के लिए आप टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर सकते है। टूथपेस्ट की से नाखूनों को बढ़ाया जा सकता है। नाखूनों पर टूथपेस्ट लगाकर अच्छे से रगड़ें। एक हफ्ते में आपके नाखून बढ़ जाएंगे।

स्प्रिंग सीजन में पैरों को ऐसे बनाएं मुलायम, जानें नए और खास टिप्सस्प्रिंग सीजन में पैरों को ऐसे बनाएं मुलायम, जानें नए और खास टिप्स

English summary

Home Remedies For Nail Growth Faster In A Week

here we are talking about Nail Growth know Home Remedies For Nail Growth Faster In A Week. read on.
Desktop Bottom Promotion