For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

छाती और पीठ के अनचाहे बालों से आती है शर्म तो इन तरीकों से हटाएं

By Shilpa Bhardwaj
|

महिलाओं की तरह पुरुषों को भी छाती के अनचाहें बाल पसंद नही हैं। पुरुषों की छाती और पीठ पर ज्यादा बाल होते है जो एक समय पर अच्छे नहीं लगते हैं, वहीं महिलाओं को भी लड़को के छाती के बाल पसंद नहीं होते है।

लड़के कूल दिखने के लिए अक्सर चेस्ट और पीठ के बाल को हटाना पसंद करते हैं। लेकिन कई पुरुषों को अनचाहें बालों को हटाने के बारे कोई जानकारी नहीं होती है। चलिए जानते हैं छाती और पीठ पर अनचाहें बालों को हटाने का तरीका

शेविंग

शेविंग

अनचाहें बालों से छुटकारा पाने का सबसे आसान तरीका शेविंग होता है। लेकिन शेविंग करते समय आपको काफी ध्यान रखना होगा, क्योंकि शेविंग के दौरान स्किन पर कट लगने का खतरा रहता है। रेजर की मदद से छाती के बाल हटाने के बाद बॉडी पर मॉइश्चराइजर जरुर लगाएं।

स्प्रिंग सीजन में पैरों को ऐसे बनाएं मुलायम, जानें नए और खास टिप्सस्प्रिंग सीजन में पैरों को ऐसे बनाएं मुलायम, जानें नए और खास टिप्स

ट्रिमर

ट्रिमर

बालों को शेव करने से बाल पहले के मुकाबले ज्यादा मोटे और काले बाल निकलते है। शेव के बदले आप ट्रिमर का इस्तेमाल कर सकते हैं। बालों को ट्रिम करना सबसे आसान तरीका होता है। ट्रिमर से स्किन क्लीन नहीं होती है बल्कि छाती के बाल छोटे हो जाते है जो कि कुछ पुरुषों को पसंद नहीं होते है।

सिल्की और घने बालों के लिए प्याज का रस है असरदार, जानें लगाने का तरीकासिल्की और घने बालों के लिए प्याज का रस है असरदार, जानें लगाने का तरीका

हेयर रिमूवल क्रीम

हेयर रिमूवल क्रीम

हेयर रिमूवल क्रीम की मदद से छाती के अनचाहे बालों से छुटकारा पाया जा सकता हैं। हेयर रिमूवल को अनचाहे बालों पर लगाकर 10 से 15 मिनट के लिए छोड़े दें। इसके बाद अनचाहें बालों को हटा दें। बता दें कि हेयर रिमूवल क्रीम के इस्तेमाल करने से स्किन पर जलन और आंख लाल होने की समस्या देखने को मिलती है।

वैक्सिंग

वैक्सिंग

वैक्सिंग कराना बहुत ही मुश्किल तरीका है लेकिन सबसे बेस्ट तरीका वैक्सिंग ही हैं। बता दें कि ज्यादा तर लोगों को वैक्सिंग करवाना पसंद होता हैं। वैक्सिंग करते समय काफी दर्द होता है लेकिन वैक्सिंग से छाती के अनचाहे बाल हट जाते है, वैक्सिंग करने से मुलायम स्किन मिलती है। वहीं री ग्रोथ होने में 20 दिन लग जाते हैं। इसलिए ज्यादातर वैक्सिंग का प्रयोग किया जाता है।

सालों साल ब्रा नहीं होगी खराब, इन टिप्स की मदद से महिलाएं अंडरगारमेंट्स का रखें ख्यालसालों साल ब्रा नहीं होगी खराब, इन टिप्स की मदद से महिलाएं अंडरगारमेंट्स का रखें ख्याल

English summary

How To Remove Unwanted Hair On Chest And Back

know How To Get Rid of Unwanted Hair On Chest And Back. read on.
Story first published: Saturday, April 11, 2020, 12:16 [IST]
Desktop Bottom Promotion