For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

काली पीठ से छुटकारा पाने के लिए इस्तेमाल करें होममेड स्क्रब, करवा चौथ पर पहने बैकलेस ब्लाउज

|

करवा चौथ पर महिलाएं खूबसूरत लुक के लिए साड़ी पहनती हैं। साड़ी के साथ महिलाएं अक्सर बैकलेस ब्लाउज पहनना पसंद करती हैं। करवा चौथ आप भी बैकलेस ब्लाउज पहनना चाहती है लेकिन पीठ की टैन की वजह से आप ब्लाउज नहीं पहन पाती हैं तो आप घरेलू नुस्खें से पीठ की टैन को हटा सकती हैं।

Karwa Chauth Special

होममेड स्क्रब से आपकी पीठ एकदम साफ हो जाएंगी। फेस्टिव सीजन में आप ट्रेंडी बैकलेस ब्लाउज पहना सकती हैं। करवा चौथ पर स्टाइलिश और खूबसूरत लुक के लिए इस तरह हटाएं पीठ की टैन।

चीनी, नींबू और केला

चीनी, नींबू और केला

पीठ की टैन हटाने के लिए आप चीनी, नींबू और केले का स्क्रब बनाकर पीठ की टैन को हटा सकते हैं। नींब, केले और चीनी मिलाकर पीठ की स्क्रब करें। 5 से 10 स्क्रब करने के बाद आपनी पीठ काफी साफ नजर आएंगी।

करवा चौथ पर ग्लोइंग स्किन के लिए इस्तेमाल करें ये होममेड फेस पैककरवा चौथ पर ग्लोइंग स्किन के लिए इस्तेमाल करें ये होममेड फेस पैक

ओटमील और दूध

ओटमील और दूध

टैन हटाने के लिए आप ओटमील और दूध का इस्तेमाल कर सकती हैं। ओटमील स्किन को सॉफ्ट और फ्रेश बनाने में मदद करता है।ओटमील और दूध को मिला का स्क्रब करें इससे पीठ की टैन हट जाएंगी साथ ही स्किन भी सॉफ्ट हो जाएंगी।

हाथों की ड्राईनेस को दूर करने के लिए रवीना टंडन ने शेयर किया असरदार टिप्सहाथों की ड्राईनेस को दूर करने के लिए रवीना टंडन ने शेयर किया असरदार टिप्स

शहद और केसर

शहद और केसर

एक बाउल में बेसन लें। इसमें आधा चम्मच हल्दी पाउडर मिलाएं। इस पाउडर में केसर की कुछ स्ट्रैड मिला लें, इसके बाद इसमें शहद मिलाएं। लास्ट में दूध मिला पेस्ट तैयार कर लें। इसके बाद इस मिश्रण को पीठ पर लगाएं। 5 मिनट तक पीठ की स्क्रबब करें। फिर धो लें। इससे आपकी पीठ साफ हो जाएगी।

रवीना टंडन अपनी जवां और ग्लोइंग स्किन के लिए इस्तेमाल करती हैं घरेलू नुस्खे, जानें ब्यूटी सीक्रेटरवीना टंडन अपनी जवां और ग्लोइंग स्किन के लिए इस्तेमाल करती हैं घरेलू नुस्खे, जानें ब्यूटी सीक्रेट

बेसन और दही

बेसन और दही

करवा चौथ पर चमकदार पीठ के लिए आप बेसन और दही के स्क्रब का इस्तेमाल कर सकती हैं। एक चम्मच बेसन, दही, थोड़ी सी हल्दी, और पीसे हुए बादाम लें। इन सबको मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को पीठ पर लगाएं। इससे पीठ साफ हो जाएंगी।

ग्लोइंग और चमकदार स्किन के लिए होममेड फेस सीरम का करें यूज, जानें बनाने का तरीकाग्लोइंग और चमकदार स्किन के लिए होममेड फेस सीरम का करें यूज, जानें बनाने का तरीका

English summary

Karwa Chauth Special: How To Remove Tan Form Back At Home For Wear A Backless blouse

Karwa Chauth Special: Here We Are Talking About Body Care, How To Remove Tan From Back For Wearing Backless blouse On Karwa Chauth 2021. Read On
Desktop Bottom Promotion